Sports News
क्या होता है Power Coach का मतलब? आंद्रे रसेल KKR में निभाएंगे यह नई भूमिका
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Monday, December 1, 2025
Last Updated On: Monday, December 1, 2025
आंद्रे रसेल ने भले ही IPL से संन्यास ले लिया हो, लेकिन KKR के साथ उनका रिश्ता अब एक नए रूप में लौट रहा है. IPL 2026 में वह फ्रेंचाइजी के पहले Power Coach के तौर पर नजर आएंगे. आखिर पावर कोच की जिम्मेदारियां क्या होती हैं और यह भूमिका टीम के खेल को कैसे बदलेगी? यहां पढ़ें पूरी जानकारी.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Monday, December 1, 2025
Power Coach: आंद्रे रसेल क्रिकेट जगत का वो नाम जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और तूफानी एनर्जी से हर मैच का रुख बदलने का दम रखता है. IPL से संन्यास की घोषणा के बाद लगा था कि शायद KKR और रसेल की 12 साल पुरानी जुगलबंदी अब खत्म हो रही है, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें एक बिल्कुल नए अवतार में टीम से जोड़े रखने का फैसला किया है. IPL 2026 में रसेल KKR के पहले ‘Power Coach’ की भूमिका निभाएंगे. एक ऐसा पद जो क्रिकेट में पहली बार देखने को मिल रहा है.
पावर कोच का असली मतलब क्या है? क्या यह सिर्फ पावर-हिटिंग सिखाने वाला रोल है या इससे भी ज्यादा कुछ? रसेल इसे कैसे निभाएंगे और KKR को इससे क्या फायदा मिलने वाला है? इन सभी सवालों के जवाब आगे इस लेख में विस्तार से जानिए.
पावर कोच क्या होता है?
क्रिकेट में पावर कोच शब्द बिल्कुल नया है. अभी तक हर टीम में बल्लेबाजी कोच, गेंदबाजी कोच और फील्डिंग कोच होते थे. लेकिन पावर कोच की भूमिका पहली बार सामने आई है. यह क्रिकेट इतिहास में एक नई शुरुआत है. टीम की ओर से और जानकारी अभी आने बाकी है. लेकिन नाम से साफ है कि पावर कोच का काम बल्लेबाजों की पावर-हिटिंग में सुधार करना होगा. खासकर स्लॉग ओवरों में बड़े शॉट खेलने की कला सिखाना. यानी खिलाड़ी को यह समझाना कि मौके पर जोरदार छक्का कैसे लगाया जाए. पावर कोच बल्लेबाज को ताकत, टाइमिंग और शॉट सेलेक्शन पर फोकस करवाएगा.
रसेल ने लिया IPL से संन्यास
2026 की नीलामी से पहले KKR ने रसेल को रिलीज कर दिया. यह फैसला सभी के लिए चौंकाने वाला था. कहा जा रहा था कि 16 दिसंबर के मिनी ऑक्शन में रसेल पर बड़ी बोली लग सकती है. लेकिन रसेल ने इससे पहले ही बड़ा ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा, “मैंने IPL से संन्यास ले लिया है. हालांकि मैं दुनिया की दूसरी लीगों में खेलता रहूंगा. साथ ही KKR की बाकी फ्रेंचाइज़ियों के लिए भी उपलब्ध रहूंगा. IPL में मैंने शानदार पल बिताए हैं. छक्के लगाना, मैच खत्म करना, यह सब मेरी यादों में हमेशा रहेंगे. लेकिन समय पर संन्यास लेना भी जरूरी होता है.”
इंस्टाग्राम पर शेयर किया अपना फैसला
रसेल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डालकर यह खबर सामने रखी. उन्होंने बताया कि इस फैसले पर वेंकी मैसूर और शाहरुख खान से लंबी बातचीत हुई. उन्होंने कहा, “मुझे उनसे हमेशा प्यार और सम्मान मिला है. वे मेरे खेल की कद्र करते हैं. एक ऐसे सेटअप में बने रहना, जहां मैं खुद को घर जैसा महसूस करूं, मेरे लिए बहुत मायने रखता है.”
T20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक पावर हिटर
रसेल ने आगे बताया कि ‘पावर कोच’ शब्द सुनकर उन्हें लगा कि यह नाम उनके खेल को सबसे अच्छी तरह दर्शाता है. उन्होंने कहा, “जब मैं बल्लेबाजी करता हूं, तो मेरी पावर ही मेरी पहचान है. गेंदबाजी में भी मैं पूरी ऊर्जा के साथ उतरता हूं. इसलिए मैं खिलाड़ियों को हर विभाग में मदद कर सकता हूं.” रसेल हमेशा से अपनी विस्फोटक हिटिंग के लिए मशहूर रहे हैं. चाहे लीग मैच हों या इंटरनेशनल क्रिकेट, वे अपने तूफानी अंदाज़ से मैच का रुख पलट देते हैं. उनकी गेंदबाजी ने भी कई बार टीम को जीत दिलाई है. अब पावर कोच बनकर वह उसी तजुर्बे को युवा खिलाड़ियों तक पहुंचाएंगे.
यह भी पढ़ें :- BCCI को अचानक क्यों बुलानी पड़ी बड़ी बैठक, क्या रोहित-कोहली हैं वजह?
















