Special Coverage
CNG Price Hike: सीएनजी की कीमतों में इजाफा, नोट करें दिल्ली-मुंबई समेत देश के प्रमुख शहरों में नई कीमत
CNG Price Hike: सीएनजी की कीमतों में इजाफा, नोट करें दिल्ली-मुंबई समेत देश के प्रमुख शहरों में नई कीमत
Authored By: JP Yadav
Published On: Monday, April 7, 2025
Updated On: Monday, April 7, 2025
CNG Price Hike: सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी कर दी गई है. इससे वाहन चलाना महंगा हो गया है. आम लोगों की पॉकिट में सबसे ज्यादा असर पड़ा है.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Monday, April 7, 2025
CNG Price Hike: देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के शहरों में भी कंप्रेस्ड नेचुरल गैस की कीमतों (CNG Price Hike) में सरकार की ओर से बढ़ोतरी कर दी गई है. दिल्ली में ही सीएनजी के दामों में एक रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई है. मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, एपीएम (APM) गैस के दाम बढ़ने के चलते सीएनजी महंगी हुई है. इससे पहले 3 साल पहले एपीएम गैस के दाम में बढ़ोतरी हुई थी. बता दें कि सीएनजी बनाने में इस्तेमाल की जानी वाली एपीएम गैस के रेट में 4% तक की वृद्धि हुई है.
यहां जानें देश बड़े शहरों में सीएनजी की कीमत
- दिल्ली में सीएनजी की कीमत 75.09 रुपये प्रति किलोग्राम है.
- गुजरात में सीएनजी की कीमत 80.98 रुपये प्रति किलोग्राम है.
- हरियाणा में सीएनजी की कीमत 91 रुपये प्रति किलोग्राम है.
- झारखंड में सीएनजी की कीमत 88.5 रुपये प्रति किलोग्राम है.
- मुंबई में सीएनजी की कीमत 77 रुपये प्रति किलोग्राम है.
- नोएडा में सीएनजी की कीमत 81.7 रुपये प्रति किलोग्राम है.
- पुणे में सीएनजी की कीमत 91.5 रुपये प्रति किलोग्राम है.
- फ़रीदाबाद में सीएनजी की कीमत 87.26 रुपये प्रति किलोग्राम है.
- झज्जर में सीएनजी की कीमत 91 रुपये प्रति किलोग्राम है.
- प्लस में सीएनजी की कीमत 88.41 रुपये प्रति किलोग्राम है.
- रेवाड़ी में सीएनजी की कीमत 79.7 रुपये प्रति किलोग्राम है.
लाखों लोग होंगे प्रभावित
दिल्ली और इससे सटे एनसीआर के शहरों में लाखों की संख्या में लोग CNG से चलने वाले वाहनों का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में इस बढ़ोतरी का असर उनकी जेब पर पड़ेगा.
सीएनजी किट लगवाने का खर्च
ऑटो कंपनी से सीएनजी किट लेने पर इसकी कीमत करीब 50,000 रुपये तक हो सकती है. बाज़ार में सीएनजी किट 20,000 रुपये में मिल जाती है. पुरानी गाड़ी में CNG किट लगवाने पर आरटीओ ऑफ़िस को ज़रूर बताना चाहिए.
घर बैठे ऐसे चेक करें सीएनजी के नए रेट
यहां पर बता दें कि रोज सुबह 6 बजे ऑयल कंपनी द्वारा CNG की कीमतों का संशोधन किया जाता है. वैसे CNG गैस की कीमतों में रोजाना बढ़ोतरी नहीं की जाती है. दिल्ली-एनसीआर में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की ओर से CNG गैस के दाम बढ़ाए या फिर घटाए जाते हैं. आप रोजाना CNG के नए रेट घर बैठे जान सकते हैं. इसके लिए फोन से नामी ऑयल कंपनी के ऑफिशियल नंबर पर SMS करके जानकारी हासिल कर सकते हैं.
यह है तरीका
- इंडियन ऑयल के यहां सीएनजी रेट जानने के लिए 224992249 नंबर पर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर SMS भेजें.
- Hindustan Petroleum के ग्राहक 9222201122 नंबर पर HPPrice और अपने शहर का कोड लिखकर SMS सेंड कर सकते हैं.
- Bharat Petroleum के ग्राहक 9223112222 नंबर पर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर SMS कर दें.