इस साल सवा लाख रुपये तक जाएगा सोना! Goldman Sachs की इस रिपोर्ट से सभी हैरान

इस साल सवा लाख रुपये तक जाएगा सोना! Goldman Sachs की इस रिपोर्ट से सभी हैरान

Authored By: Suman

Published On: Wednesday, April 16, 2025

Updated On: Friday, April 18, 2025

Goldman Sachs गोल्ड प्राइस प्रेडिक्शन 2025: ₹1.36 लाख प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है सोना.
Goldman Sachs गोल्ड प्राइस प्रेडिक्शन 2025: ₹1.36 लाख प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है सोना.

ट्रेड वॉर (Trade war) के बीच गोल्ड लगातार ऊंचाई के नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है. गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने अनुमान लगाया है कि गोल्ड 4,500 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है.

Authored By: Suman

Updated On: Friday, April 18, 2025

Goldman Sachs : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जारी ट्रेड वॉर (Trade war) के बीच गोल्ड लगातार ऊंचाई के नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है. ऐसे में तमाम ब्रोकरेज की रिपोर्ट हैरान करती है. ऐसी ही एक रिपोर्ट है गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) की जिसने अनुमान लगाया है कि गोल्ड कुछ खास परिस्थितियों में 4,500 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है यानी इसके हिसाब से भारतीय बाजार में सोना 1.36 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है.

इधर बुधवार को गोल्ड ने भारतीय बाजार में एक नया रिकॉर्ड (Gold price record in India) बनाया है. वायदा बाजार के मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतें बंपर तेजी के साथ पहली बार 95,000 प्रति 10 ग्राम के भाव के ऊपर निकल गईं. 24 कैरेट गोल्ड की कीमतें आज 1,600 से अधिक रुपये की बढ़ोतरी के साथ 95,090 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गईं.

हाजिर बाजार की बात करें तो इंडिया बुलियन ऐंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक बुधवार को 24 कैरेट गोल्ड 10 ग्राम की कीमत 94,490 रुपये प्रति दस ग्राम है. अंतरराष्ट्रीय हाजिर बाजार में सोना करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ 3,308 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया. इस साल के पहले चार महीनों में सोना करीब 25 फीसदी तक चढ़ गया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप (US President Trump) के रोज बदलते नए-नए फैसलों से जहां शेयर बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव का माहौेल है वहीं सोने की चमक बढ़ती जा रही है क्योंकि निवेशक सुरक्षित साधन के रूप में इसमें लगातार दांव बढ़ाते जा रहे हैं. चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर कम होता नहीं दिख रहा. कल चीन ने अमेरिकी कंपनी बोइंग के विमानों के अपने देश में आयात पर रोक लगा दी. बोइंग के लिए चीन सबसे बड़ा बाजार है. चीन इस तरह अमेरिका को सबक सिखाने की हर कोशिश कर रहा है.

क्या कहा ब्रोकरेज ने

अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज Goldman Sachs ने कहा है कि अगर हालात ज्यादा खराब रहे तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड इस साल यानी 2025 के अंत तक 4,500 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है. Goldman Sachs ने कहा कि वैसे तो सामान्य हालत में गोल्ड 2025 के अंत तक 3,700 डॉलर प्रति औंस तक जाएगा, लेकिन अगर एक्स्ट्रीम रिस्क होता है यानी ट्रंप टैरिफ से अमेरिका-चीन के बीच व्यापार जंग (US-China trade war)  की हालत काफी बिगड़ने और मंदी आने पर गोल्ड 4,500 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस तक भी जा सकता है. इसको अगर भारतीय रुपये और ग्राम में परिवर्तित करें तो इसका मलब यह है कि एक्स्ट्रीम कंडीशन में गोल्ड इस साल के अंत तक 1.24 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास पहुंच सकता है. हालांकि अगर हालत में सुधार हुआ तो सोना इतनी ऊंचाई तक नहीं जाएगा और अगर 3,700 प्रति डॉलर के औंस को भारतीय रुपये और ग्राम में देखें तो यह साल अंत तक करीब 1.01 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है.

About the Author: Suman
सुमन गुप्ता एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखती हैं। कई पत्र—पत्रिकाओं के लिए पिछले दस साल से स्वतंत्र रूप से लेखन। राष्ट्रीय राजनीति, कोर इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार आदि से जुड़े उनके सैकड़ों रिपोर्ट, आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें