एक साल में 15 फीसदी चढ़ेगा Share Market! इस दिग्गज निवेशक ने कहा खरीद लो

एक साल में 15 फीसदी चढ़ेगा Share Market! इस दिग्गज निवेशक ने कहा खरीद लो

Authored By: Suman

Published On: Friday, February 28, 2025

Updated On: Friday, February 28, 2025

शेयर बाजार में 15% उछाल की संभावना, दिग्गज निवेशक की सलाह
शेयर बाजार में 15% उछाल की संभावना, दिग्गज निवेशक की सलाह

पिछले साल 27 सितंबर के पीक लेवल से देखें तो सेंसेक्स (BSE Sensex) अब तक करीब 13 फीसदी और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) करीब 14 फीसदी टूट चुका है. ऐसे में एक दिग्गज ग्लोबल इन्वेस्टर ने दावा किया है कि अगले एक साल में भारतीय शेयर बाजार में अच्छी बढ़त होगी.

Authored By: Suman

Updated On: Friday, February 28, 2025

पिछले कई महीनों से भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) की हालत खराब है. पिछले एक महीने में ही शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया है.अगर पिछले साल 27 सितंबर के पीक लेवल से देखें तो सेंसेक्स (BSE Sensex) अब तक करीब 13 फीसदी और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) करीब 14 फीसदी टूट चुका है. ऐसे में एक दिग्गज ग्लोबल इन्वेस्टर ने दावा किया है कि अगले एक साल में भारतीय शेयर बाजार में अच्छी बढ़त होगी.

दुनिया के जाने-माने निवेशक और जेफरीज (Jefferies) में इक्विटी स्ट्रेटेजी के ग्लोबल हेड क्रिस वुड (chris wood) ने दावा किया है कि अगले एक साल में भारतीय शेयर बाजार में करीब 15 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है. क्रिस वुड सिंगापुर में रहते हैं और एक बिजनेस न्यूजपेपर के समिट में शामिल होने गुरुवार को भारत आए थे.

अमेरिका में ट्रंप सरकार के दुनिया के कई देशों पर भारी शुल्क लगाने, रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास के बीच लगातार जंग के हालात बने रहने और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के भारत से पैसा निकालकर चीन के बाजारों में लगाने जैसी कई वजहों से भारतीय शेयर बाजार की हालत खराब है. कैलेंडर वर्ष 2025 में विदेशी निवेशकों ने अब तक 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के भारतीय शेयर बेचे हैं.

लेकिन क्रिस वुड ने कहा कि अभी शॉर्ट से मीडियम टर्म में विदेशी निवेशक भारतीय बाजार से पैसा निकालते रहेंगे और चीन में निवेश करना ज्यादा पसंद करेंगे. चीन के स्टार्टअप डीपसीक (Deepseek) ने अपने सस्ते आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) मॉडलों के लिए सुर्खियां हासिल की हैं और उसने टेक्नोलॉजी सेक्टर में आर्थिक ताकत का प्रदर्शन किया है.

शुरू करें खरीदारी

वुड ने कहा कि अगर किसी का भारतीय शेयरों में इन्वेस्टमेंट नहीं है तो उन्हें अब खरीदारी शुरू कर देनी चाहिए. जब हालात बदलेंगे तो तेजी बहुत ज्यादा होगी.  क्रिस वुड कहा कि वह लॉन्ग टर्म के नजरिये से भारतीय शेयरों को लेकर बुलिश हैं. वह एफआईआई की भारी निकासी और शेयरों के वैल्युएशन से जुड़ी चिंताओं की वजह से शॉर्ट टर्म के लिहाज से सतर्क हैं. उनको उम्मीद है कि एफआईआई का निवेश फिर जब भारत लौटता है तो प्रमुख भारतीय सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 12 महीने में मौजूदा स्तर से 10-15 फीसदी का रिटर्न देंगे.

किस सेक्टर में मिलेगा बढ़िया रिटर्न

क्रिस वुड ने कहा कि ट्रैवल और टूरिज्म अन्य क्षेत्रों की तुलना में ज्यादा अच्छा रिटर्न दे सकते हैं. रियल एस्टेट को लेकर भी वुड का भरोसा बना हुआ है. सितंबर 2024 के पीक लेवल से रियल एस्टेट शेयर काफी टूट गए हैं, लेकिन वुड का कहना है कि उन्होंने अपने लॉन्ग ओनली इंडिया पोर्टफोलियो में इस क्षेत्र के लिए मौजूदा निवेश आवंटन में बदलाव नहीं किया है.

गौरतलब है कि हाल में एक ब्रोकरेज हाउस सिटी ग्रुप ने भी भारतीय शेयर बाजार को लेकर पॉजिटिव रिपोर्ट दिया है. सिटीग्रुप ने भारतीय शेयरों के लिए रेटिंग न्यूट्रल से बढ़ाकर ओवरवेट कर दी है, यानी उसने भारतीय शेयरों को खरीदने की सलाह दी है. अपने नवीनतम इक्विटी स्ट्रेटेजी रिपोर्ट में सिटी ग्रुप ने कहा है कि स्ट्रेटेजिस्ट भारतीय शेयरों में सार्थक बढ़त की गुंजाइश देख रहे हैं. सिटी ग्रुप ने अनुमान लगाया है कि एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स दिसंबर 2025 तक बढ़कर 26,000 के लेवल तक पहुंच सकता है. यानी अगर अभी से तुलना करें तो निफ्टी में करीब 11 फीसदी की बढ़त होने का अनुमान है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार और निवेश संबंधी खबरें सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी जाती हैं. इसे निवेश सलाह नहीं मानना चाहिए. ​किसी भी तरह के निवेश से पहले किसी सेबी रजिस्टर्ड सलाहकार की राय जरूर लें.)

About the Author: Suman
सुमन गुप्ता एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखती हैं। कई पत्र—पत्रिकाओं के लिए पिछले दस साल से स्वतंत्र रूप से लेखन। राष्ट्रीय राजनीति, कोर इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार आदि से जुड़े उनके सैकड़ों रिपोर्ट, आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें