सीजफायर का उत्साह एक दिन में खत्म! आज हजार अंक से ज्यादा टूट गया सेंसेक्स!

सीजफायर का उत्साह एक दिन में खत्म! आज हजार अंक से ज्यादा टूट गया सेंसेक्स!

Authored By: Suman

Published On: Tuesday, May 13, 2025

Last Updated On: Tuesday, May 13, 2025

Indian Stock Market Crash: A worried stock trader with falling Sensex graph, bear market imagery, and headline in Hindi about 1000+ point drop after ceasefire.
Indian Stock Market Crash: A worried stock trader with falling Sensex graph, bear market imagery, and headline in Hindi about 1000+ point drop after ceasefire.

भारत-पाकिस्तान में सीजफायर (India-Pakistan Ceasefire) से सोमवार को रिकॉर्ड तेजी देखने के बाद आज भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में मुनाफावसूली देखी जा रही है.

Authored By: Suman

Last Updated On: Tuesday, May 13, 2025

Indian stock market crash 2025: भारत-पाकिस्तान में सीजफायर (India-Pakistan Ceasefire) से सोमवार को रिकॉर्ड तेजी देखने के बाद आज भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में मुनाफावसूली देखी जा रही है. आईटी, फाइनेंशियल्स और एफएमसीजी शेयरों में भारी टूट की वजह से पूरा बाजार नीचे लुढ़क गया और सेंसेक्स में हजार अंक से ज्यादा की गिरावट आ गई.

सुबह बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) महज 180 अंकों की गिरावट के साथ 82,249.60 पर खुला लेकिन बाद में कारोबार के दौरान करीब 1093 अंक टूटकर 81,336.04 तक चला गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 60 अंकों की गिरावट के साथ 24,864.05 खुला और बाद में लुढ़कर 24,634.90 तक चला गया.

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1281.68 अंकों की गिरावट के साथ 81,148.22 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 346.35 अंकों की गिरावट के साथ 24,578.35 पर बंद हुआ.

गिरने वाले प्रमुख शेयरों में इन्फोसिस, रिलायंस, एचडीएफसी, इटर्नल, हिंडाल्को, ट्रेंट, विप्रो, श्रीराम फाइनेंस, ओबेरॉय रियल्टी आदि शामिल रहे. ब्रिटानिया, नेस्ले जैसी एफएमसीजी कंपनियों के शेयर 1 से 1.5 फीसदी टूट गए. ब्लॉक डील के बाद आज पेटीएम का शेयर करीब 3 फीसदी टूट गया.

स्विगी (Swiggy) का शेयर आज 7 फीसदी से ज्यादा टूटकर रिकॉर्ड निचले स्तर तक चला गया. असल में प्री आईपीओ निवेशकों के लिए अनिवार्य लॉक-इन पीरियड कल ही खत्म हो चुकी है और अब वे बिकवाली करने में लगे हैं. इसकी वजह से स्विगी का शेयर आज बीएसई पर करीब 7.33% टूटकर 297 रुपये तक चला गया.

दूसरी तरफ, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, डॉ. रेड्डीज, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, सिप्ला, सन फार्मा आदि बढ़ने वाले प्रमुख शेयर रहे.कल टूटने वाले फार्मा शेयरों में आज खरीदारी लौटी दिख रही है.

हालांकि व्यापक रूप से देखें तो बाजार में दमखम है क्योंकि शुरुआती कारोबार में 2300 शेयरों में तेजी और करीब 859 में ही गिरावट देखी गई. आज एशियाई बाजारों से मिलेजुले संकेत मिल रहे. जापान का कोस्पी, निक्केई हरे निशान में जबकि हांगकांग का हैंगशेंग लाल निशान में है.

कल आई थी रिकॉर्ड तेजी

इसके पहले सीजफायर के बाद पहली बार सोमवार को खुले भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी गई थी. सोमवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 2975.43 अंकों की तेजी के साथ 82,429.90 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 916.70 अंकों की तेजी के साथ 24,924.70 पर बंद हुआ था.

यह पिछले चार साल में सेंसेक्स और निफ्टी की सबसे ज्यादा एक दिनी बढ़त थी. इस तेजी की वजह से बीएसई लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण एक दिन में 16 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 5 लाख करोड़ डॉलर के पार हो गया था. हालांकि मंगलवार को इसमें करीब 1 लाख करोड़ रुपये की कमी आ गई है.

लेकिन जानकारों का कहना है कि यह तेजी संस्थागत खरीद के दम पर नहीं थी. एफआईआई (FII) और डीआईआई (DII) ने कल महज 2,694 करोड़ रुपये की खरीदारी की. बाजार की तेजी शॉर्ट कवरिंग और एचएनआई व छोटे निवेशकों की भारी खरीद की वजह से थी.

यह भी पढ़े : सीजफायर से शेयर मार्केट में शानदार तेजी, सेंसेक्स 2300 अंक से ज्यादा उछला

About the Author: Suman
सुमन गुप्ता एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखती हैं। कई पत्र—पत्रिकाओं के लिए पिछले दस साल से स्वतंत्र रूप से लेखन। राष्ट्रीय राजनीति, कोर इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार आदि से जुड़े उनके सैकड़ों रिपोर्ट, आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें