Special Coverage
Kailash Kabra कौन हैं? जिनकी देशभर में हो रही चर्चा
Kailash Kabra कौन हैं? जिनकी देशभर में हो रही चर्चा
Authored By: JP Yadav
Published On: Wednesday, April 2, 2025
Last Updated On: Wednesday, April 2, 2025
Kailash Kabra : गुजरात में अहमदाबाद के एक ज्वेलरी स्टोर ने 200 करोड़ रुपये का टारगेट पूरा करने पर कर्मचारियों को महंगी कारें तोहफे में दीं.
Authored By: JP Yadav
Last Updated On: Wednesday, April 2, 2025
Kailash Kabra : उद्देश्य से प्रेरित, जोश से भरे, समर्पित कर्मचारी अक्सर सबसे पहले काम पर आते हैं और सबसे आखिर में काम छोड़ते हैं. कई बार उन्हें काम छोड़कर घर जाने के लिए याद दिलाना पड़ता है. अगर ऐसे कर्मचारी किसी संस्थान को मिल जाएं तो भला होता है और मुनाफा बोनस के रूप में सामने आता है. संस्थान के मुनाफे में कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए मेहनताना बढ़ाना आम बात है, लेकिन गुजरात के अहमदाबाद स्थित काबरा ज्वेल्स लिमिटेड (Kabra Jewels Limited) ने अपने कर्मचारियों की कड़ी मेहनत को सराहते हुए एक अनोखी पहल की है. कंपनी ने 12 सीनियर कर्मचारियों को नई कारें गिफ्ट की हैं. मिली जानकारी के अनुसार, 12 सीनियर कर्मचारियों को यह इनाम कंपनी के 200 करोड़ रुपये के टर्नओवर पूरा करने के लिए दिया गया है.
किसने गिफ्ट की कारें?
अहमदाबाद स्थित काबरा ज्वेल्स लिमिटेड के मालिक का नाम मालिक कैलाश काबरा हैं. उन्होंने अपनी कंपनी के 12 सीनियर कर्मचारियों के प्रति आभार जताने के लिए उन्हें कारें गिफ्ट की हैं. उन्होंने कर्मचारियों को टोयोटा इनोवा, महिंद्रा एक्सयूवी 700, हुंडई एक्सेंट, हुंडई आई10, मारुति सुजुकी एर्टिगा और मारुति सुजुकी ब्रेजा जैसी गाड़ियां गिफ्ट कीं.
कौन हैं कैलाश काबरा? Who is Kailash Kabra
काबरा ज्वेल्स लिमिटेड के मालिक कैलाश काबरा को उनकी दयालुता के लिए जाना जाता है. कैलाश काबरा मूलरूप से
गुजरात के खेड़ा से ताल्लुक रखते हैं. वर्ष 2006 में कैलाश काबरा ने काबरा ज्वेलर्स की शुरुआत की थी. शुरुआत के साथ ही कंपनी का टर्नओवर 2 करोड़ का रहा था. इसके बाद 2024-25 में 200 करोड़ टर्नओवर होने पर 12 पुराने मेंबर्स को महंगी कारें और कई चीजें गिफ्ट में दीं. काबरा ज्वेल्स आईपीओ में लिस्टेड कंपनी है.
21 साल में शुरू किया कारोबार
सिर्फ 21 साल की उम्र में कैलाश काबरा ने ज्वेलरी इंडस्ट्री में एंट्री की. वर्ष 2006 में उन्होंने करीब 12 लोगों के साथ और 2 करोड़ रुपये के सालाना टर्नओवर से काबरा ज्वेल्स की शुरुआत की. वर्तमान में उनकी टीम में 140 सदस्य हैं. वित्तीय वर्ष 2024-25 में पहली बार 200 करोड़ रुपये की बिक्री का आंकड़ा पार किया है.
क्या कहा कैलाश काबरा ने
कैलाश काबरा की कंपनी ने 200 करोड़ रुपये का सालाना टर्नओवर एचीव किया है. उनका कहना है कि यह अचीवमेंट टीम के बिना संभव नहीं थी. यही वजह है कि प्रोत्साहन के तौर पर 12 सबसे ज्यादा सीनियर को कारें गिफ्ट में दीं. वाहनों के अलावा, कैलाश काबरा ने इस मौके पर अपनी टीम के बाकी सदस्यों को दोपहिया वाहन, मोबाइल फोन, फैमिली हॉलीडे पैकेज और सोने और चांदी के सिक्के भी उपहार में दिए हैं.
चेन्नई की कंपनी ने भी किया था ऐसा काम
वहीं, चेन्नई की एक कंपनी के मालिक ने अपने कर्मचारियों को 28 कारें और 29 बाइक गिफ्ट की थी. इन कारों के मॉडल में हुंडई, टाटा, मारुति सुजुकी और मर्सिडीज बेंज शामिल हैं. पिछले साल टीम डिटेलिंग सॉल्यूशंस (Team Detailing Solutions) ने कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण को देखते हुए इतनी महंगी चीजें गिफ्ट कीं.