पाकिस्तानी शेयर बाजार के शानदार प्रदर्शन से दुनिया हैरान, पिटती अर्थव्यवस्था में कैसे आई इतनी तेजी

पाकिस्तानी शेयर बाजार के शानदार प्रदर्शन से दुनिया हैरान, पिटती अर्थव्यवस्था में कैसे आई इतनी तेजी

Authored By: Suman

Published On: Wednesday, April 9, 2025

Updated On: Wednesday, April 9, 2025

कराची स्टॉक एक्सचेंज का ग्राफ जिसमें 62% की जबरदस्त तेजी दिखाई गई है.
कराची स्टॉक एक्सचेंज का ग्राफ जिसमें 62% की जबरदस्त तेजी दिखाई गई है.

पाकिस्तान के शेयर बाजार (Pakistan Share Market) में पिछले एक साल में 62 फीसदी का बहुत शानदार रिटर्न मिला है. इसकी तुलना में पिछले एक साल में दुनिया के कई शेयर बाजारों की हालत खराब रही.

Authored By: Suman

Updated On: Wednesday, April 9, 2025

Share Market Today : पाकिस्तान के शेयर बाजार (Pakistan Share Market) में पिछले एक साल में करीब 62 फीसदी का बहुत शानदार रिटर्न मिला है. इसकी तुलना में पिछले एक साल में भारत सहित दुनिया के कई देशों के शेयर बाजारों की हालत खराब रही है. पाकिस्तानी शेयर बाजार का यह प्रदर्शन सबको चौंका रहा है. भारत के बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) की तरह ही पाकिस्तान का सबसे बड़ा शेयर मार्केट कराची स्टॉक एक्सचेंज (KSE) को माना जाता है. सेंसेक्स और निफ्टी की तरह ही कराची एक्सचेंज का बेंचमार्क सूचकांक Karachi 100 है.

पिछले साल 8 अप्रैल को कराची स्टॉक एक्सचेंज का Karachi 100 सूचकांक 70,815 पर था, लेकिन अब यह 1,14,769 के स्तर पर पहुंच गया है. यानी पिछले एक साल मे इसमे करीब 62 फीसदी का शानदार रिटर्न मिला है.

सभी दिग्गजों से काफी आगे

इसकी तुलना में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में करीब 1 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिख रहा है यानी इसमें नुकसान हुआ है. इस दौरान चीन के शांघाई कम्पोजिट इंडेक्स में करीब साढ़े तीन फीसदी का रिटर्न मिला है. इसी तरह अमेरिका के Dow Jones Industrial Average ने पिछले एक साल में करीब 3 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. हॉन्गकॉन्ग के Hang Seng Index इंडेक्स ने पिछले एक साल में करीब 18 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी कराची स्टॉक एक्सचेंज ने दुनिया के सभी दिग्गज स्टॉक एक्सचेंज के मुकाबले कई गुना रिटर्न दिया है.

कैसे आई तेजी

पाकिस्तानी शेयर बाजार का यह प्रदर्शन दुनिया का चौंका रहा है क्योकि वहां की अर्थव्यवस्था की हालत खस्ता है. जानकारों के मुताबिक पाकिस्तानी शेयर बाजार में पिछले साल काफी तेजी आई थी, जब अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने वहां के लिए 3 अरब डॉलर के लोन को मंजूरी दी थी. इससे देसी और विदेशी दोनों निवेशकों का भरोसा बढ़ा था कि देश आर्थिक सुधारों और स्थिरता की ओर बढ़ेगा.

इसकी वजह से सितंबर 2024 की शुरुआत में जो एक्सचेंज 79 हजार के आसपास था वह दिसंबर अंत तक 1 लाख 17 हजार के पार हो गया. यानी चार महीने में ही इसमें करीब 48 फीसदी का शानदार उछाल आया. इसके बाद भी पाकिस्तान के शेयर बाजार में मजबूती बनी रही.

पाकिस्तान के शेयरों का वैल्युएशन दूसरे देशों के मुकाबले कम था यानी वे सस्ते में उपलब्ध थे, इसकी वजह से ​विदेशी निवेशकों ने भी खूब निवेश किया. खासकर तेल, गैस, बैंकिग और सीमेंट शेयरों में खूब निवेश किया गया. इसके अलावा महंगाई पर नियंत्रण ने भी निवेश के लिए उपयुक्त माहौल बनाया.

ट्रंप टैरिफ का कितना असर

पिछले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के पाकिस्तान सहित दुनिया के करीब 60 देशों पर भारी टैरिफ (US Tariff) लगाने का पाकिस्तानी शेयर बाजार पर भी गहरा असर हुआ. कराची स्टॉक एक्सचेंज में सोमवार को 6 फीसदी यानी 7200 अंकों की भारी गिरावट देखी गई. इसकी वजह से वहां सर्किट ब्रेकर लग गया और करीब 45 मिनट तक कारोबार बंद कर दिया गया. ट्रंप ने 2 अप्रैल को पाकिस्तान से होने वाले आयात पर भी 29 फीसदी का भारी टैरिफ लगा दिया है.

About the Author: Suman
सुमन गुप्ता एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखती हैं। कई पत्र—पत्रिकाओं के लिए पिछले दस साल से स्वतंत्र रूप से लेखन। राष्ट्रीय राजनीति, कोर इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार आदि से जुड़े उनके सैकड़ों रिपोर्ट, आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें