Stock Market Holiday 2025 : अप्रैल में 3 दिन तो दिसंबर, 2025 तक कब-कब और कितने दिन बंद रहेगा बाजार, नोट करें डिटेल

Stock Market Holiday 2025 : अप्रैल में 3 दिन तो दिसंबर, 2025 तक कब-कब और कितने दिन बंद रहेगा बाजार, नोट करें डिटेल

Authored By: JP Yadav

Published On: Wednesday, April 9, 2025

Updated On: Wednesday, April 9, 2025

Stock Market Holiday 2025 : अप्रैल में 3 दिन तो दिसंबर, 2025 तक कब-कब और कितने दिन बंद रहेगा बाजार, नोट करें डिटेल
Stock Market Holiday 2025 : अप्रैल में 3 दिन तो दिसंबर, 2025 तक कब-कब और कितने दिन बंद रहेगा बाजार, नोट करें डिटेल

Stock Market Holiday 2025: दिसंबर, 2025 तक स्टॉक मार्केट हॉलिडे की पूरी लिस्ट दी जा रही है, जिससे लोग निवेश की पूरी प्लानिंग कर सकें.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Wednesday, April 9, 2025

Stock Market Holiday 2025: अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा इन्वेस्ट करते हैं तो यह जानना जरूरी है कि कब ट्रेडिंग होगी और कब बाजार में छुट्टी रहेगी. इस स्टोरी में हम आपको न केवल दिसंबर 2025 तक शेयर बाजार की छुट्टी के बारे में बताएंगे, बल्कि पूरे साल के स्टॉक मार्केट हॉलिडे की भी पूरी लिस्ट देंगे. इसकी मदद से आप अपनी ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी पहले प्लान कर सकेंगे.

स्टॉक मार्केट हॉलिडे 2025

स्टॉक मार्केट के बंद रहने को लेकर तमाम भ्रम रहते हैं. ऐसे में इस तरह के भ्रम से बचने के लिए लोगों को सलाह दी जाती है कि वे बीएसई की वेबसाइट bseindia.com पर जाएं और ऊपर ‘ट्रेडिंग हॉलिडे’ विकल्प पर क्लिक करें. ‘ट्रेडिंग हॉलिडे’ विकल्प पर क्लिक करने के बाद, स्टॉक मार्केट हॉलिडे 2025 की सूची खुल जाती है. ट्रेड हॉलिडे की इस सूची के अनुसार, अप्रैल 2025 में तीन स्टॉक मार्केट हॉलिडे हैं. अप्रैल 2025 में पड़ने वाले ये तीन स्टॉक मार्केट हॉलिडे श्रीमहावीर जयंती के लिए 10 अप्रैल 2025, डॉ बाबा साहेब अंबेडकर जयंती के लिए 14 अप्रैल 2025 और गुड फ्राइडे के लिए 18 अप्रैल 2025 हैं. इसका मतलब है कि भारतीय शेयर बाजार 10 अप्रैल 2025 को बंद रहेगा. दूसरे शब्दों में, गुरुवार को एनएसई और बीएसई पर व्यापारिक गतिविधियां नहीं होंगी.

कई अहम मौकों पर बंद रहेगी स्टॉक मार्केट

वहीं, 1 मई 2025 महाराष्ट्र दिवस, 15 अगस्त 2025 स्वतंत्रता दिवस, 27 अगस्त 2025 गणेश चतुर्थी, 2 अक्टूबर 2025 महात्मा गांधी जयंती, 21 अक्टूबर 2025 दिवाली/लक्ष्मी पूजन, 22 अक्टूबर 2025 दिवाली बलिप्रतिपदा, 5 नवंबर 2025 प्रकाश गुरुपर्व श्री गुरु नानक देव और 25 दिसंबर 2025 क्रिसमस को स्टॉक मार्केट बंद रहेगी.

  • महावीर जयंती: 10 अप्रैल 2025 (गुरुवार)
  • अंबेडकर जयंती: 14 अप्रैल 2025 (सोमवार)
  • गुड फ्राइडे: 18 अप्रैल 2025 (शुक्रवार)
  • महाराष्ट्र दिवस: 1 मई 2025 (गुरुवार)
  • बुद्ध पूर्णिमा: 12 मई 2025 (सोमवार)
  • स्वतंत्रता दिवस / पारसी नववर्ष: 15 अगस्त 2025 (शुक्रवार)
  • गणेश चतुर्थी: 27 अगस्त 2025 (बुधवार)
  • ईद-ए-मिलाद: 5 सितंबर 2025 (शुक्रवार)
  • गांधी जयंती / दशहरा: 2 अक्टूबर 2025 (गुरुवार)
  • दीवाली (लक्ष्मी पूजन): 21 अक्टूबर 2025 (मंगलवार)
  • दीवाली बलिप्रतिप्रदा: 22 अक्टूबर 2025 (बुधवार)
  • गुरु नानक जयंती: 5 नवंबर 2025 (बुधवार)
  • क्रिसमस: 25 दिसंबर 2025 (गुरुवार)

कब से कब तक होती है शेयर बाजार में ट्रेडिंग

यहां पर बता दें कि भले ही भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) का समय सुबह 9.15 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक है. वहीं चुनिंदा कंपनियों की प्रतिभूतियों का ऑर्डर बाजार बंद होने के बाद भी दिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: bike car expensive Uttar Pradesh: सस्ती बाइक और कार खरीदनी है तो ये रहा शानदार ऑफर, नोट करें अपने काम की बात

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें