चार साल में चार गुना हुआ Zomato की पेरेंट कंपनी का शेयर, आगे के लिए क्या कहते हैं ब्रोकर

चार साल में चार गुना हुआ Zomato की पेरेंट कंपनी का शेयर, आगे के लिए क्या कहते हैं ब्रोकर

Authored By: Suman

Published On: Tuesday, July 22, 2025

Last Updated On: Tuesday, July 22, 2025

चार साल में Zomato की पेरेंट कंपनी का शेयर 4 गुना बढ़ा, जानें ब्रोकर्स की राय और आगे निवेश को लेकर क्या है एक्सपर्ट्स की रणनीति.
चार साल में Zomato की पेरेंट कंपनी का शेयर 4 गुना बढ़ा, जानें ब्रोकर्स की राय और आगे निवेश को लेकर क्या है एक्सपर्ट्स की रणनीति.

जोमैटो (Zomato) की पेरेंट कंपनी इटर्नल (Eternal) का शेयर मंगलवार को करीब 15 फीसदी की उछाल के साथ बीएसई पर ऑल टाइम हाई लेवल 311.60 रुपये तक पहुंच गया.

Authored By: Suman

Last Updated On: Tuesday, July 22, 2025

फूड डिलिवरी एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) की पेरेंट कंपनी इटर्नल (Eternal) का शेयर मंगलवार को करीब 15 फीसदी की उछाल के साथ बीएसई (BSE) पर ऑल टाइम हाई लेवल 311.60 रुपये तक पहुंच गया. यह शेयर साल 2021 की जुलाई में आए IPO ​से अब तक 309 फीसदी की शानदार उछाल ले चुका है. यानी इसकी कीमत चार गुना से ज्यादा बढ़ चुकी है.

इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया. इटर्नल के पास ही कंपनी ही क्विक कॉमर्स फर्म ​ब्लिंकइट Blinkit का भी स्वामित्व है.

इटर्नल का पहले नाम जोमैटो ही था और इसका आईपीओ जुलाई 2021 में आया था. इसके शेयर के लिए इश्यू प्राइस 76 रुपये था. इसके शेयर एनएसई और बीएसई पर 23 जुलाई 2021 को लिस्ट हुए. इसके शेयर इश्यू प्राइस से करीब 53 फीसदी की शानदार उछाल के साथ 116 रुपये पर लिस्ट हुए थे.

मिलाजुला नतीजा

हाल में इटर्नल ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं और इसके नेट प्रॉफिट में तेजी से गिरावट आई है. इसके बावजूद कंपनी के शेयर में शानदार उछाल आ रही है. इसकी वजह यह है कि कंपनी के क्विक कॉमर्स कारोबार में मजबूती आ रही ​है. जून तिमाही में कंपनी को महज 25 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 253 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. हालांकि, इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू करीब 70 फीसदी की उछाल के साथ 7,167 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 4,206 करोड़ रुपये था.

कंपनी का समायोजित एबिट्डा (EBITDA) करीब 42 फीसदी घटकर 172 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने बताया कि उसका बिजनेस टु कंज्यूमर वर्टिकल अब सालाना 10 अरब डॉलर का नेट ऑर्डर वैल्यू (NOV) हासिल कर चुका है. कंपनी के लिए अच्छी बात है ब्लिंकइट का कारोबार मजबूत होते जाना. जून तिमाही के दौरान ब्लिंकइट का ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू बढ़कर 11,820 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले करीब 140 फीसदी ज्यादा है.

क्या कहते हैं ब्रोकर

ब्रोकरेज फर्म नोमूरा (Nomura) ने हाल में इटर्नल के शेयरों को खरीदने की सलाह दी थी और इसके लिए लक्ष्य प्राइस 280 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया. कंपनी का शेयर इस लक्ष्य के पार जा चुका है. ब्रोकरेज ने कहा कि क्विक कॉमर्स कारोबार में मुनाफा कमाने की अच्छी संभावना और फूड डिलिवरी सेगमेंट से लगातार कैश आने से कंपनी का कारोबार मजबूत बना हुआ है.

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Nuvama Institutional Equities) ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 320 रुपये रखा है.

दूसरी तरफ, जेफरीज (Jefferies) ने भी अपनी रेटिंग बढ़ाते हुए इस शेयर को अब खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए टारगेट 250 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया है. दूसरी तरफ मैक्वेयरी ने इस शेयर की ‘अंडरपरफॉर्म’ रेटिंग जारी रखा है यानी इसको खरीदने से बचने की सलाह दी है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार और निवेश संबंधी खबरें सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी जाती हैं. इसे निवेश सलाह नहीं मानना चाहिए. ​किसी भी तरह के निवेश से पहले सेबी रजिस्टर्ड किसी सलाहकार की राय जरूर लें.)

यह भी पढ़ें :- शेयर बाजार में अचानक आई तेजी, Anthem की शानदार लिस्टिंग

About the Author: Suman
सुमन गुप्ता एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखती हैं। कई पत्र—पत्रिकाओं के लिए पिछले दस साल से स्वतंत्र रूप से लेखन। राष्ट्रीय राजनीति, कोर इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार आदि से जुड़े उनके सैकड़ों रिपोर्ट, आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें