Lifestyle News
12 March 2025 Aaj Ka Love Rashifal : हर्षण योग का 12 राशियों की लव लाइफ पर कैसा पड़ेगा प्रभाव?
12 March 2025 Aaj Ka Love Rashifal : हर्षण योग का 12 राशियों की लव लाइफ पर कैसा पड़ेगा प्रभाव?
Authored By: JP Yadav
Published On: Tuesday, March 11, 2025
Updated On: Tuesday, March 11, 2025
12 March 2025 Aaj Ka Love Rashifal : सभी 12 राशियों की लव लाइफ के ऊपर हर्षण योग का शुभ प्रभाव पड़ेगा या नहीं? जानने के लिए पढ़िये बुधवार (12 मार्च, 2025) का लव राशिफल.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Tuesday, March 11, 2025
12 March 2025 Love Rashifal : वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, बुधवार (12 मार्च, 2025) को चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पड़ रही है. इसके साथ ही हर्षण योग भी बन रहा है, जो बहुत ही लाभकारी होता है. ज्योतिष में भी हर्षण योग को बेहद शुभ माना जाता है. हर्षण योग में अगर किसी का जन्म होता है तो उसे जीवन में कभी आर्थिक दिक्कत पेश नहीं आती है. सुख-समृद्धि के साथ ही सेहत भी अच्छी रहती है. आपकी जिंदगी पर हर्षण योग का प्रभाव पड़ेगा या नहीं? जानने के लिए पढ़ें सभी 12 राशियों का लव राशिफल.
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope)

मेष राशि के जातकों की लव लाइफ सामान्य ही रहेगी. लव पार्टनर की बुधवार का दिन खत्म होने से पहले अपने सोलमेट से मुलाकात हो जाएगी. शादीशुदा हैं तो बुधवार का दिन आपके पक्ष में है. लाइफपार्टनर के साथ धार्मिक यात्रा पर जाएंगे. सिंगल के जीवन में नया कुछ नहीं होने वाला है. पार्टनर के लिए आपको इंतजार करना पड़ेगा.
शुभ अंक | शुभ रंग |
---|---|
8 | बैंगनी |
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope)

वृष राशि के अविवाहित जातकों को कुछ समय और लाइफ पार्टनर का इंतजार करना होगा. अभी योग नहीं बन रहा है. वृष राशि के लोगों के लिए लव के लिहाज से बुधवार का दिन बेहद खास रहने वाला है. पार्टनर के साथ डेट पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं. पूरा दिन साथ बिताने से प्यार बढ़ेगा और रिश्तों की समझ भी गहरी होगी.
शुभ अंक | शुभ रंग |
---|---|
2 | हरा |
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope)

मिथुन राशि के शादीशुदा कपल के लिए बुधवार का दिन अच्छा रहेगा. प्रेमी-प्रेमिका के लिए अच्छा समय है. दोपहर बाद प्रेमी संग रोमांटिक लम्हे बिताएंगे. वहीं, जो लोग लव रिलेशनशिप में हैं उनके रिश्ते के लिए परिवारवाले मान जाएंगे यानी शादी की संभावना बन रही है. अगले साल तक आपकी शादी होने की संभावना है.
शुभ अंक | शुभ रंग |
---|---|
9 | भूरा |
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope)

कर्क राशि के सिंगल जातकों के लिए खुशखबरी है. सिंगल्स की शादी बचपन के किसी मित्र संग तय हो सकती है. वह पुराना दोस्त (Girlfriend/Boyfriend) आपका जीवनसाथी बनेगा. शादीशुदा कपल हैं तो पति-पत्नी साथ में समय बिताएंगे. कहीं बाहर जाने की जगह घर पर जीवनसाथी संग वक्त बिताएंगे तो अच्छा रहेगा.
शुभ अंक | शुभ रंग |
---|---|
4 | पीला |
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope)

सिंह राशि के जातकों के लिए बुधवार का दिन मिला-जुला रहेगा. आप बुधवार को आधे से ज्यादा दिन साथी संग अकेले में बिताएंगे. लाइफ पार्टनर के साथ दिल खोलकर बात करेंगे तो आप दोनों के बीच आपसी समझ बढ़ेगी और रिश्ते में मजबूती आएगी. सिंगल्स हैं तो आपका शादी का रिश्ता तय हो सकता है.
शुभ अंक | शुभ रंग |
---|---|
1 | पिंक |
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope)

कन्या राशि वालों के लिए बुधवार का दिन अच्छा रहेगा. सिंगल हैं तो उनके घरवाले उनकी शादी के लिए रिश्ता तलाश कर रहे हैं उन्हें जल्द खुशखबरी मिल जाएगी. शादीशुदा हैं या फिर लव पार्टनर, शाम बाद सोलमेट के साथ डेट पर जाने का प्लान बनेगा.
शुभ अंक | शुभ रंग |
---|---|
7 | गुलाबी |
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope)

तुला राशि के वो जातक जो शादीशुदा हैं तो दिन सामान्य रहेगा. बुधवार को सिंगल लोगों की जिंदगी में किसी खास की एंट्री होगी. इस साल आपकी शादी हो सकती है. लव रिलेशनशिप में मौजूद लोगों के रिश्ते को घरवालों का सहयोग प्राप्त होगा.
शुभ अंक | शुभ रंग |
---|---|
9 | काला |
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope)

वृश्चिक राशि के जातकों का दिन मिलाजुला रहेगा. सिंगल्स हैं तो सच्चे प्यार का इंतजार जारी रहेगा. बुधवार को बहस करना सही नहीं होगा. शादीशुदा हैं तो कपल के प्रेम जीवन में तनाव बढ़ेगा. ऐसी स्थिति में आप दोनों को एक-दूसरे पर भरोसा दिखाना होगा. बेवजह सोलमेट से बहस करने से बचें. इससे बहस और झगड़ा नहीं होगा.
शुभ अंक | शुभ रंग |
---|---|
3 | पीला |
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope)

धनु राशि के सिंगल लोगों के जीवन में जल्द प्यार दस्तक दे सकता है. वैवाहिक जीवन में चल रही परेशानियां खत्म होंगी. लाइफ पार्टनर के साथ बातचीत करने से अच्छा लगेगा और रिश्ते में मजबूती भी आएगी.
शुभ अंक | शुभ रंग |
---|---|
7 | सफेद |
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope)

मकर राशि के सिंगल जातकों की जिंदगी सामान्य ही रहेगी. सोलमेट से बातचीत करने का समय नहीं मिलेगा. संतान के भविष्य को लेकर जीवनसाथी से अनबन हो सकती है. यदि आप चुप नहीं हुए तो रिश्ता टूट भी सकता है. लव रिलेशनशिप में मौजूद लोगों का दिन सामान्य रहेगा.
शुभ अंक | शुभ रंग |
---|---|
2 | नारंगी |
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope)

कुंभ राशि के शादीशुदा जातकों का दिन अच्छा नहीं गुजरेगा. बार-बार गुस्सा आएगा तो इसका असर आपके रिश्ते पर पड़ेगा. इससे परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. घरवालों से लड़ाई हो सकती है. मन भी दिनभर खट्टा रहेगा. सिंगल लोगों के लिए ये दिन अच्छा नहीं रहेगा. पार्टनर की तलाश जारी रहेगी.
शुभ अंक | शुभ रंग |
---|---|
8 | संतरी |
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope)

मीन राशि के जातकों का बुधवार का दिन मिलाजुला रहेगा. सुबह-सुबह लाइफपार्टनर के साथ झगड़ा होने की संभावना है. बुधवार को कहीं घूमने जाने का प्लान बना है तो टल भी सकता है. जिन लोगों की शादी हाल ही में हुई है उनका रिश्ता टूट सकता है, इसके चलते आपको मानसिक परेशानी रहेगी.
शुभ अंक | शुभ रंग |
---|---|
4 | भूरा |
डिस्क्लेमर
यह जानकारी विभिन्न स्रोतों से जुटाई गई है. इन पर विश्वास करने से पहले किसी विशेषज्ञ से सलाह-मशविरा करना बेहतर रहेगा.