Aaj Ka Love Rashifal: सिद्धि योग से किसकी जिंदगी में होगी प्यार की एंट्री? यहां जानें सभी 12 राशियों का हाल

Aaj Ka Love Rashifal: सिद्धि योग से किसकी जिंदगी में होगी प्यार की एंट्री? यहां जानें सभी 12 राशियों का हाल

Authored By: JP Yadav

Published On: Thursday, March 20, 2025

Last Updated On: Thursday, March 20, 2025

21 march aaj ka love rashifal
21 march aaj ka love rashifal

21 March 2025 Aaj Ka Love Rashifal : सिद्धि योग के निर्माण के कारण शुक्रवार (21 मार्च, 2025) को आपको लाभ होगा या नहीं? जानने के लिए पढ़ें 21 मार्च, 2025 का लव राशिफल.

Authored By: JP Yadav

Last Updated On: Thursday, March 20, 2025

21 March 2025 Aaj Ka Love Rashifal : वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, शुक्रवार (21 मार्च, 2025) को चैत्र माह की कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि पड़ रही है. इसके अलावा सिद्धि योग भी बन रहा है. हिंदू धर्म के लोगों के लिए ज्योतिष शास्त्र का खास महत्व है. ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों, 9 ग्रहों और 27 नक्षत्रों का उल्लेख किया गया है. शुक्रवार को सिद्धि योग का 12 राशियों की लव लाइफ पर कैसा प्रभाव पड़ेगा जानने के लिए पढ़ें 21 मार्च, 2025 का लव राशिफल.

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope)

Aries Love Horoscope

मेष राशि के जातकों की जिंदगी में आज उतार-चढ़ाव आएंगे. लाइफ पार्टनर का स्वास्थ्य शुक्रवार को खराब हो सकता है, इसके चलते आप चिंतित होंगे. लव पार्टनर के खराब रिश्ते में सुधार होगा. लव पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकता है. सिंगल्स की जिंदगी में प्यार की एंट्री नहीं होगी.

शुभ अंक शुभ रंग
8 पीला

वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope)

Taurus Love Horoscope

सिंगल्स की लाइफ में बड़ा बदलाव आएगा. सिद्धि योग के प्रभाव के कारण सिंगल्स को सच्चा प्यार मिल सकता है. लव पार्टनर आधे से ज्यादा दिन साथी के साथ समय बिताएंगे. इस दौरान खराब रिश्ते में सुधार होने की भी संभावना है.

शुभ अंक शुभ रंग
2 भूरा

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope)

Gemini Love Horoscope

मिथुन राशि के लोगों की जिंदगी आज अच्छी रहेगी. खासतौर से सिंगल जातकों पर शुक्रवार का दिन अधिक मेहरबान है. सिंगल्स की जिंदगी पर सिद्धि योग का शुभ प्रभाव पड़ेगा और शुक्रवार दोपहर से पहले जीवन में प्यार दस्तक दे सकता है. लव पार्टनर हैं या फिर शादीशुदा पति-पत्नी, आपकी लव लाइफ पर सिद्धि योग का शुभ प्रभाव पड़ेगा. प्रेमी के साथ रोमांटिक समय बिताने से मन प्रसन्न रहेगा.

शुभ अंक शुभ रंग
6 पिंक

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope)

Cancer Love Horoscope

कर्क राशि के शादीशुदा जातकों के लिए शुक्रवार का दिन अच्छा रहने वाला है. जो लोग सिंगल हैं उन्हें सिद्धि योग के शुभ प्रभाव के कारण अपना सच्चा प्यार मिल सकता है. लाइफ पार्टनर और घरवालों के साथ शाम बाद अच्छा समय बिताएंगे, इसके चलते रिश्तों में मजबूती आएगी.

शुभ अंक शुभ रंग
9 सुनहरा

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope)

Leo Love Horoscope

अविवाहित कपल के लिए ये दिन बढ़िया नहीं रहेगा. रिश्ते में तनाव उत्पन्न होगा.सिंह राशि के शादीशुदा जातक को दिन अच्छा रहने वाला है. लाइफपार्टनर के साथ बातचीत करने से उन्हें समझने का मौका मिलेगा. बातचीत के दौरान पुरानी बातों को याद नहीं करेंगे तो अच्छा रहेगा.

शुभ अंक शुभ रंग
3 स्लेटी

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope)

Virgo Love Horoscope

कन्या राशि के प्रेमी जातकों की घरवालों के कारण लव पार्टनर के साथ लड़ाई हो सकती है. शादीशुदा पति-पत्नी के लिए शुक्रवार का दिन लकी नहीं रहेगा. वहीं, अविवाहित लोगों के लिए आने वाला समय अच्छा है. गणेश जी की कृपा से जल्द जीवन में प्यार दस्तक दे सकता है. लव लेशनशिप में हैं तो लोगों की सोलमेट से मुलाकात होगी.

शुभ अंक शुभ रंग
1 हरा

तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope)

Libra Love Horoscope

तुला राशि के सिंगल जातकों की जिंदगी में कोई खास बदलाव नहीं होगा. अच्छी बात यह है कि घरवालों से यदि मतभेद चल रहे हैं तो वो भी दूर होने की संभावना है. तुला राशि के लोगों के लिए प्यार के मामले में यह दिन अच्छा साबित होगा. सोलमेट संग रोमांटिक समय व्यतीत कर सकेंगे. शादीशुदा लोगों की जिंदगी सामान्य रहेगी.

शुभ अंक शुभ रंग
7 गुलाबी

वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope)

Scorpio Love Horoscope

वृश्चिक राशि के लोग पूरा दिन अच्छा से गुजारेंगे. कपल के रिश्ते में चल रहे आपसी मतभेद दूर होंगे. लाइफ पार्टनर के साथ बातचीत करने से उन्हें समझने का मौका मिलेगा. अविवाहित हैं तो होने वाले लाइफ पार्टनर के साथ रोमांटिक समय बिताएंगे.

शुभ अंक शुभ रंग
5 बैंगनी

धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope)

Sagittarius Love Horoscope

धनु राशि के सिंगल जातकों को जल्द ही प्यार में सफलता मिलेगी. लाइफ पार्टनर के साथ बातचीत करने से रिश्ते में सुधार आएगा. शुक्रवार शाम बाद घरवालों के साथ अच्छा समय बिताएंगे, इससे मानसिक शांति मिलेगी.

शुभ अंक शुभ रंग
1 नारंगी

मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope)

Capricorn Love Horoscope

मकर राशि के अविवाहित जातकों की जिंदगी में प्यार की एंट्री हो सकती है. वैवाहिक जीवन ठीक-ठाक रहेगा. आप इसलिए बेचैन रहेंगे, क्योंकि दोपहर से पहले जीवनसाथी के साथ समय बिताने का समय नहीं मिलेगा. इससे आपका मन परेशान रहेगा.

शुभ अंक शुभ रंग
7 संतरी

कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope)

Aquarius Love Horoscope

कुंभ राशि के सिंगल जातकों का दिन सामान्य रहेगा. प्यार की एंट्री जिंदगी में नहीं होगी. हाल ही में जो लोग रिलेशनशिप में आए हैं वो साथी के साथ डेट पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं, साथ में समय बिताने से रिश्ते में मजबूती आएगी और मानसिक शांति मिलेगी. शादीशुदा लोगों की जिंदगी बेहद सामान्य रहेगी.

शुभ अंक शुभ रंग
2 पीला

मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope)

Pisces Love Horoscope

मीन राशि के सिंगल लोगों को शुक्रवार को प्यार में सफलता नहीं मिलेगी. हाल ही में जिनकी शादी हुई है उनका अपने लाइफ पार्टनर के साथ झगड़ा होगा. इससे मन परेशान रहेगा. इसके चलते यानी मन खराब होने के चलते कहीं घूमने जाने का प्लान बना हुआ है तो वो भी कैंसिल हो सकता है.

शुभ अंक शुभ रंग
6 भूरा

डिस्क्लेमर

यह जानकारी विभिन्न स्रोतों से जुटाई गई है. इन पर विश्वास करने से पहले किसी विशेषज्ञ से सलाह-मशविरा करना बेहतर रहेगा.

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

Valentine’s Week

अन्य खबरें

अन्य लाइफस्टाइल खबरें