Daily Horoscope News
Aaj Ka Love Rashifal 22 May 2025: सभी 12 राशियों की लव लाइफ के बारे में जानने के लिए पढ़िये आज का Love Horoscope
Aaj Ka Love Rashifal 22 May 2025: सभी 12 राशियों की लव लाइफ के बारे में जानने के लिए पढ़िये आज का Love Horoscope
Authored By: JP Yadav
Published On: Wednesday, May 21, 2025
Last Updated On: Wednesday, May 21, 2025
Aaj Ka Love Rashifal 22 May 2025 : गुरुवार को राहुकाल 12:18 शाम से से 02:01 शाम तक तक रहेगा. इस दिन का दैनिक लव राशिफल जानने के लिए पढ़िये पूरी स्टोरी.
Authored By: JP Yadav
Last Updated On: Wednesday, May 21, 2025
Aaj Ka Love Rashifal 22 May 2025: वैदिक पंचांग के अनुसार, गुरुवार (22 मई, 2025) को ज्येष्ठ कृष्ण दशमी तिथि पड़ रही है. इस दिन विष्कंभ और पूर्व भाद्रपद नक्षत्र जैसे महत्वपूर्ण ग्रह-नक्षत्र बन रहे हैं. ऐसे में सभी 12 राशियों की लव लाइफ कैसी रहेगी? जानने के लिए पढ़ें दैनिक लव राशिफल.
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope)

मेष राशि (Aaj Ka Love Rashifal Mesh) से जुड़े सिंगल जातकों की लव लाइफ गुरुवार को अच्छी रहेगी. सिंगल लोगों को किसी परिचित से दिलचस्प कनेक्शन महसूस हो सकता है. लव रिलेशनशिप में हैं तो आपके रोमांटिक रिश्तों में आत्मविश्वास पैदा होगा. लव पार्टनर आपके प्रति अधिक आसक्त होगा.
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope)

वृष राशि ( Aaj Ka Love Rashifal Vrishabh) से जुड़े सिंगल जातकों का गुरुवार का दिन सामान्य रहेगा. लव पार्टनर गुरुवार को अपने दिन की बात कह सकते हैं. शादीशुदा हैं तो लाइफ पार्टनर के साथ छोटी यात्रा या डिनर प्लान बन सकता है. वहीं पुराने मतभेद भी आज सुलझने के आसार हैं.
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope)

मिथुन राशि (Aaj Ka Love Rashifal Mithun) के जातकों की लव लाइफ गुरुवार को सामान्य रहेगी. लव पार्टनर से बातचीत में पारदर्शिता रखें गलतफहमियां न पनपें. आज आप रिश्तों में थोड़े चंचल हो सकते हैं.
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope)

कर्क राशि (Aaj Ka Love Rashifal Kark) से जुड़े लोगों को आज किसी पुराने परिचय से भावनात्मक जुड़ाव हो सकता है. आपका दिल बहुत भावुक रहेगा और आज पार्टनर के साथ बिताया समय आपको गहराई से जोड़ेगा.
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope)

सिंह राशि (Aaj Ka Love Rashifal Singh) के जातक गुरुवार को प्यार को लेकर उत्साही रहेंगे. अपने साथी को सरप्राइज़ देने या कोई खास बात कहने का मन करेगा. शादीशुदा लोगों की जिंदगी सामान्य रहेगी.
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope)

कन्या राशि (Aaj Ka Love Rashifal Kanya) के सिंगल जातकों के लिए आज का दिन किसी खास मैसेज या कॉल से शुरू हो सकता है. आपकी व्यवहार कुशलता आज आपके रिश्ते को संवार सकती है. पार्टनर के साथ कोई भविष्य की योजना बन सकती है.
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope)

तुला राशि (Aaj Ka Love Rashifal Tula) सिंगल जातक आज पूरा दिन हंसी-खुशी के साथ गुजारेंगे. आज का दिन प्यार में संतुलन और समझदारी लाने का है. अगर हाल में कोई दूरी आई थी, तो उसे मिटाने का यह सही समय है. रोमांटिक रिश्तों में नई ऊर्जा का संचार होगा.
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope)

वृश्चिक राशि (Aaj Ka Love Rashifal Vrishchik) के सिंगल जातकों की जिंदगी में गुरुवार को कुछ खास बदलाव नहीं होगा. आपका प्यार गहरा और समर्पणपूर्ण रहेगा. गुरुवार को आपकी बातें दिल से निकलेंगी और असर भी डालेंगी.
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope)

धनु राशि (Aaj Ka Love Rashifal Dhanu) के सिंगल जातक गुरुवार को थोड़ा सावधान रहेंगे. यात्रा के योग हैं, जो रिश्तों में नई ताजगी ला सकते हैं. आज दिल और दिमाग दोनों को साथ लेकर चलना होगा. लव लाइफ में निर्णय लेने से पहले थोड़ा सोच-विचार ज़रूरी है
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope)

मकर राशि (Aaj Ka Love Rashifal Makar) से जुड़े जातकों की लव लाइफ गुरुवार को सामान्य रहेगी. आपका व्यवहार थोड़ा संयमित रहेगा, लेकिन अंदर से भावनाएं उफान पर होंगी. शादीशुदा लोगों के लिए लाइफ पार्टनर से कोई सरप्राइज मिल सकता है.
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope)

कुंभ राशि (Aaj Ka Love Rashifal Kumbha) से जुड़े जातक आज आप अपने साथी के साथ गहरी बातें करने के मूड में रहेंगे. सिंगल लोग किसी ऐसे व्यक्ति से बात शुरू कर सकते हैं जो आगे चलकर खास बन सकता है. शादीशुदा लोगों की जिंदगी सामान्य रहेगी.
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope)

मीन राशि (Aaj Ka Love Rashifal Meen) के सिंगल जातकों की जिंदगी गुरुवार को सामान्य रहेगी. सभी राशि के लोगों के लिए गुरुवा का दिन बेहद रोमांटिक हो सकता है. लव लाइफ में कोई पॉजिटिव मोड़ आ सकता है.
डिस्क्लेमर
यह जानकारी विभिन्न स्रोतों से जुटाई गई है. इन पर विश्वास करने से पहले किसी विशेषज्ञ से सलाह-मशविरा करना बेहतर रहेगा.