Daily Horoscope News
Aaj Ka Love Rashifal 21 May 2025: सभी 12 राशियों की लव लाइफ के बारे में जानने के लिए पढ़िये आज का Love Horoscope
Aaj Ka Love Rashifal 21 May 2025: सभी 12 राशियों की लव लाइफ के बारे में जानने के लिए पढ़िये आज का Love Horoscope
Authored By: JP Yadav
Published On: Tuesday, May 20, 2025
Last Updated On: Tuesday, May 20, 2025
Aaj Ka Love Rashifal 21 May 2025: 20 मई. 2025 को सुबह 3 बजकर 22 मिनट तक ज्येष्ठ माह की कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि रहेगी, जिसके बाद दशमी की शुरुआत होगी. कैसी रहेगी इस दिन लव लाइफ? जानने के लिए पढ़ें पूरी स्टोरी.
Authored By: JP Yadav
Last Updated On: Tuesday, May 20, 2025
Aaj Ka Love Rashifal 21 May 2025 : वैदिक पंचांग की गणना के मुताबिक, बुधवार (21 मई, 2025) को वैधृति योग और विष्कुम्भ योग बनने के साथ बुध ग्रह का भी गोचर हो रहा है. इस दिन ज्येष्ठ माह की कालाष्टमी है जो काल भैरव को समर्पित है. इस दिन इंद्र, द्विपुष्कर योग और धनिष्ठा नक्षत्र जैसे महत्वपूर्ण ग्रह-नक्षत्र बन रहे हैं. दरअसल, 21 मई को देर रात 10 बजकर 23 मिनट पर बुध देव कृत्तिका नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. इस स्टोरी में जानते हैं सभी 12 राशियों का हाल.
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope)

मेष राशि के सिंगल जातकों का दिन बुधवार को बहुत ही अच्छा रहेगा. दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए बाहर जा सकते हैं, जहां विशेष व्यक्ति से बातचीत होगी. वहीं, शादीशुदा जातकों के घर में सकारात्मक ऊर्जा रहेगी. उम्मीद है कि दिन खत्म होने से पहले आप अपने साथी के साथ सुनहरे पल बिताएंगे.
शुभ अंक | शुभ रंग |
---|---|
12 | हरा |
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope)

वृष राशि के सिंगल जातकों की जिंदगी में प्यार की एंट्री होगी. सिंगल जातकों को खुशखबरी मिल सकती है. उम्मीद है कि बुधवार को आपके लिए शादी का रिश्ता आएगा. शादीशुदा जातकों को खराब होते अपने रिश्ते के कारण मानसिक तनाव रहेगा, इसलिए विवादों से दूर रहने की आवश्यकता है.
शुभ अंक | शुभ रंग |
---|---|
08 | नीला |
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope)

मिथुन राशि से जुड़े सिंगल जातकों का आधे से ज्यादा समय घर का काम करते हुए निकल जाएगा. किसी खास इंसान से मुलाकात नहीं हो पाएगी. शादीशुदा जातकों को जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. उम्मीद है कि बुधवार को आप अपने साथी के साथ पार्टी करने के लिए किसी खास जगह पर जाएंगे
शुभ अंक | शुभ रंग |
---|---|
03 | नारंगी |
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope)

कर्क राशि के सिंगल जातकों की जिंदगी सामान्य रहेगी. अविवाहित जातक करियर को लेकर परेशान रहेंगे. अविवाहित को उनका साथी आपको शादी के लिए प्रपोज करेगा. यह ध्यान रखें कि बुधवार को प्यार के मामले में सफल होने के योग नहीं हैं.
शुभ अंक | शुभ रंग |
---|---|
16 | संतरी |
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope)

सिंह राशि के सिंगल जातकों की सेहत प्रभावित हो सकती है. बुधवार को आपका काम में मन नहीं लगेगा. विवाहित जातक बुधवार को गुस्सा करने से बचें क्योंकि लाइफ पार्टनर से अनबन की संभावना है.
शुभ अंक | शुभ रंग |
---|---|
05 | लाल |
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope)

कन्या राशि के सिंगल जातक दिल की जगह दिमाग से सोचें और अपने करियर पर ध्यान दें वरना मानसिक तनाव रहेगा. शादीशुदा जातकों की लव लाइफ के लिए बुधवार का दिन सकारात्मक रहेगा. लाइफ पार्टनर और और दोस्तों के साथ पार्टी करने का प्लान बन सकता है.
शुभ अंक | शुभ रंग |
---|---|
11 | ग्रे |
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope)

तुला राशि से जुड़े अविवाहित जातकों के लिए किसी पुराने मित्र के घर से शादी का रिश्ता आ सकता है. लाइफ पार्टनर के साथ रोमांटिक पल बिताने के लिए बुधवार का दिन अच्छा है. बातचीत करेंगे तो किसी पुराने विवाद का समाधान मिल सकता है.
शुभ अंक | शुभ रंग |
---|---|
30 | नीला |
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope)

वृश्चिक राशि के सिंगल जातकों को बुधवार को भी प्यार में सफलता मिलने की संभावना नहीं है. अपने करियर पर ध्यान देने का समय है. शादीशुदा और लव रिलेशनशिप में हैं तो कपल के बीच चल रहा झगड़ा खत्म होगा और परेशानियों का हल निकलेगा.
शुभ अंक | शुभ रंग |
---|---|
01 | ग्रीन |
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope)

धनु राशि के सिंगल जातक यदि किसी से प्यार करते हैं तो अपनी भावनाओं को स्पष्ट रूप से अपनी बात रख पाएंगे. यह ध्यान रखें कि इस बार आपको निराशा हाथ नहीं लगेगी. शादीशुदा जातकों की जिंदगी में मिठास बढ़ेगी. पति-पत्नी के बीच आपसी समझ बढ़ेगी.
शुभ अंक | शुभ रंग |
---|---|
27 | हरा |
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope)

मकर राशि के सिंगल जातकों के लिए बुधवार का दिन अच्छा रहेगा. जिन सिंगल लोगों की सगाई हो गई है और जल्द शादी होने वाली है, वो अपने साथी के साथ डेट पर जाएंगे. शादीशुदा लोगों की जिंदगी सामान्य रहेगी.
शुभ अंक | शुभ रंग |
---|---|
05 | काला |
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope)

कुंभ राशि के शादीशुदा जातकों को धैर्य रखना होगा. पति-पत्नी में मतभेद हो सकते हैं. इसके अलावा रिश्ते में गलतफहमी भी हो सकती है, इसलिए स्पष्ट रूप से जीवनसाथी संग बातचीत करें.
शुभ अंक | शुभ रंग |
---|---|
14 | पीला |
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope)

मीन राशि के सिंगल जातकों का क्रश के साथ चल रहा झगड़ा समाप्त होगा और दोस्ती गहरी होगी. वहीं, शादीशुदा जातकों के प्रेम संबंध में रोमांस और समझ का सामंजस्य रहेगा. लव पार्टनर साथ में अच्छा समय गुजारेंगे.
शुभ अंक | शुभ रंग |
---|---|
09 | आसमानी |
डिस्क्लेमर
यह जानकारी विभिन्न स्रोतों से जुटाई गई है. इन पर विश्वास करने से पहले किसी विशेषज्ञ से सलाह-मशविरा करना बेहतर रहेगा.