Amitabh Bachchan News : बेटे के साथ नजर आएंगे अमिताभ बच्चन, खुद सोशल मीडिया पर किया खुलासा
Amitabh Bachchan News : बेटे के साथ नजर आएंगे अमिताभ बच्चन, खुद सोशल मीडिया पर किया खुलासा
Authored By: JP Yadav
Published On: Friday, June 20, 2025
Updated On: Friday, June 20, 2025
Amitabh Bachchan News : एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह कुछ रिकॉर्डिंग कर रहे हैं. दोनों यानी अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन स्टूडियो में बैठे हुए हैं.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Friday, June 20, 2025
Amitabh Bachchan News : बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Bollywood Actor Amitabh Bachchan) लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं. वह करियर के साथ-साथ अन्य जानकारियां भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. इसमें कई बार परिवार से जुड़ी जानकारी भी शामिल होती है. इस कड़ी में मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने जानकारी दी है कि वह अपने बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन के साथ एक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. बिग बी की मानें तो अपने बेटे के साथ कुछ नया करना उनके लिए बहुत खास अनुभव होता है. यह उनके लिए सबसे बड़ी सीख और सबसे बड़ा आशीर्वाद भी है.
कर रहे हैं बेटे से बात
अपने ब्लॉग पर अमिताभ ने एक फोटो शेयर की. इसमें अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की जोड़ी दिख रही है. इस फोटो में अभिषेक पिता अमिताभ बच्चन से कुछ कहते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान अमिताभ बच्चन ध्यान से उनकी बात सुनते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल तस्वीर में अभिषेक की गोद में हेडफोन रखा हुआ दिख रहा है.
‘हर दिन कुछ नया सीखता हूं’
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा- मैं हर दिन कुछ नया सीखता हूं. जब पिता-पुत्र मिलकर कुछ बनाते हैं, तो वह सबसे बड़ी सीख और सबसे बड़ा आशीर्वाद होता है. कुछ नया बनाने की खुशी सबसे बढ़कर होती है. जो लोग ऐसा कर सकते हैं, वह बहुत सौभाग्यशाली होते हैं. बेटे के साथ शाम और रात का समय बिताना अपने आप में एक सबक है. हालांकि अपने पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने इस नए प्रोजेक्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल में दिखेंगे बिग बी
बता दें कि अमिताभ जल्द ही नाग अश्विन के निर्देशित ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल में दिखेंगे, जिसमें वह प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन के साथ नजर आएंगे। वहीं इसके अलावा उनके पास रिभु दासगुप्ता की ‘सेक्शन 84′ भी है। इसमें डायना पेंटी और निमरत कौर लीड रोल में हैं.
‘कालिधर लापता’ में काम करेंगे अभिषेक बच्चन
एक्टर अभिषेक बच्चन की बात करें वह अगली फिल्म ‘कालिधर लापता’ करने जा रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन मधुमिता ने किया है. वहीं इसे जी स्टूडियोज और एम्मे एंटरटेनमेंट मिलकर बना रहे हैं. फिल्म में अभिषेक के अलावा दैविक भागेला और जीशान अय्यूब भी अहम किरदार में होंगे. इसकी कहानी जिंदगी में दूसरा मौका मिलने पर आधारित है. फिल्म में अभिषेक बच्चन कालिधर नाम के शख्स का किरदार निभा रहे हैं, जिसे पता चलता है कि उसका परिवार उसे छोड़ देने की सोच रहा है, तो वह घर छोड़कर भागने का फैसला करता. ‘कालिधर लापता’ 4 जुलाई को जी5 पर स्ट्रीम हो सकती है.
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।