Entertainment News
Emergency के बाद आ रही है एक और रियल स्टोरी पर बनी फिल्म, क्या बॉक्स ऑफिस पर कर पाएगी कमाल ?
Emergency के बाद आ रही है एक और रियल स्टोरी पर बनी फिल्म, क्या बॉक्स ऑफिस पर कर पाएगी कमाल ?
Authored By: Preeti Pal
Published On: Wednesday, January 22, 2025
Updated On: Wednesday, January 22, 2025
Akshay Kumar Sky Force Movie: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) बॉक्स ऑफिस पर फुस्स निकल गई. अब गणतंत्र दिवस के मौके पर एक और फिल्म आ रही है, जिससे दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं.
Authored By: Preeti Pal
Updated On: Wednesday, January 22, 2025
Akshay Kumar Sky Force Movie: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. हालांकि, फिल्म उम्मीद के मुताबिक, बॉक्स ऑफिस पर कमाई नहीं कर पा रही है. ऐसे में अब लोगों की उम्मीदें अपकमिंग फिल्मों से जुड़ी हैं. कंगना के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी देशभक्ति के जज्बे से भरी फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है ‘स्काई फोर्स (Sky Force).
क्या है स्काई फोर्स की कहानी ?
संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर के डायरेक्शन में बनी अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ एक वॉर फिल्म है. इसमें निम्रत कौर, सारा अली खान, वीर पहाड़िया, मोहित चौहान और शरद केलकर भी अहम भूमिका में हैं. अक्षय कुमार इस फिल्म में विंग कमांडर विजय सक्सेना के रोल में हैं. स्काई फोर्स की कहानी साल 1965 में हुए भारत-पाकिस्तान के युद्ध पर बेस्ड है.
कब रिलीज होगी फिल्म
अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. आपको बता दें कि इससे पहले ये फिल्म पिछले साल 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के मौके पर रिलीज होने वाली थी. हालांकि, बाद में फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया. अब 120 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी धमाल ?
वैसे अक्षय कुमार की पिछली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप ही रही हैं. इनमें ‘खेल खेल में’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘सरफिरा’, ‘सेल्फी’, ‘मिशन रानीगंज’, ‘राम सेतु’, ‘रक्षा बंधन’, ‘बच्चन पांडे’, ‘अतरंगी रे’, ‘बेल बॉटम’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और ‘कठपुतली’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. ऐसे में अक्की भईया के लिए इस फिल्म का हिट होना काफी जरूरी है. वहीं, दूसरी तरफ जाह्ववी कपूर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. ऐसे में वीर के लिए भी फिल्म की सक्सेस काफी जरूरी हो जाती है, जिससे उनके करियर को एक ठीक ठाक स्टार्स मिल सके. हालांकि, अक्षय की ‘स्काई फोर्स’ को लेकर लोगों में कुछ खास क्रेज देखने को नहीं मिल रहा है. हो सकता है कि इसका हाल भी बॉक्स ऑफिस पर ‘इमरजेंसी’, ‘फतेह’ और ‘गेम चेंजर’ की तरह हो जाए. तीनों ही फिल्में बड़े स्टार्स की थीं लेकिन इसके बावजूद भी लोगों ने इन्हें सिनेमाघरों में जाकर देखने से इन्कार कर दिया.
यह भी पढ़ें : Shahid Kapoor Deva Film Release Date: Deva के ट्रेलर ने बढ़ाई फैन्स की एक्साइटमेंट, नोट करें फिल्म की रिलीज डेट