Entertainment News
Saif Ali Khan पर हमला मामले में क्या मुंबई पुलिस से हो गई सबसे बड़ी ‘गलती’, अब CID ने खोल दी ‘पोल’
Saif Ali Khan पर हमला मामले में क्या मुंबई पुलिस से हो गई सबसे बड़ी ‘गलती’, अब CID ने खोल दी ‘पोल’
Authored By: JP Yadav
Published On: Monday, January 27, 2025
Updated On: Tuesday, January 28, 2025
Saif Ali Khan: अभिनेता सैफ अली खान हमला मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस का कहना है कि एक्टर के घर से फिंगरप्रिंट के सभी नमूने आरोपी शरीफुल इस्लाम के नमूने से मेल नहीं खाते हैं.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Tuesday, January 28, 2025
Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Bollywood Actor) पर हमला करने वाला आरोपी शरीफुल इस्लाम पुलिस गिरफ्त में तो है, लेकिन अब इसमें एक अनजान आरोपी की एंट्री भी हो गई है. मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे नए और चौंकाने वाले ट्विस्ट सामने आ रहे हैं. दावा किया गया है कि CID ने मुंबई पुलिस को आरोपी शरीफुल इस्लाम के फिंगरप्रिंट सैंपल की निगेटिव रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, घटनास्थल से लिए गए नमूने आरोपी के फिंगरप्रिंट से मेल नहीं खाते हैं. इसके बाद से मुंबई पुलिस में हड़कंप की स्थिति है. सवाल यह भी उठ रहे हैं कि क्या मीडिया के दबाव में मुंबई पुलिस ने गलत आरोपी को तो गिरफ्तार नहीं कर लिया है. पिछले दिनों अपुष्ट सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि सैफ अली खान के घर पर चोरी के इरादे से घुसे और हमलावर एक नहीं दो आरोपी हो सकते हैं.
मैच नहीं हुए फिंगरप्रिंट के नमूने
सैफ अली खान के घर से मिले फिंगरप्रिंट के 19 नमूने को मैच कर CID ने मुंबई पुलिस को बताया है कि घटनास्थल से लिए गए नमूने आरोपी शरीफुल इस्लाम के फिंगरप्रिंट से मेल नहीं खाते हैं. बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी शरीफुल इस्लाम के दोनों हाथों की सभी 10 अंगुलियों के निशान सीआईडी के फिंगरप्रिंट ब्यूरो के पास भेजे गए थे. अब CID ने सैफ अली खान के घर से मिले फिंगरप्रिंट के नमूने को मैच कर मुंबई पुलिस को झटका दिया है.
19 जनवरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था आरोपी को
गौरतलब है कि आरोप ने 16-17 जनवरी की आधी रात को एक्टर सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में घुसकर उन पर हमला कर दिया था. इसके बाद 19 जनवरी को मुंबई पुलिस ने ठाणे से शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फाकिर उर्फ विजय दास को गिरफ्तार किया था. इसके बाद जांच की कड़ी में एक्टर के घर पर हुए हमले के बाद घर में मौजूद उनके कर्मचारियों के रक्त के नमूने और कपड़े एकत्र किए थे और उन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया था. इनमें आरोपी के फिंगरप्रिंट भी शामिल थे.
29 जनवरी तक पुलिस हिरासत में है आरोपी
यहां पर बता दें कि मुंबई पुलिस पहले ही संदेह जता चुकी है कि एक्टर सैफ अली खान पर हमले की वारदात में एक से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं. फिलहाल आरोपी शरीफुल की पुलिस हिरासत 29 जनवरी तक बढ़ा दी गई है. बताया जा रहा है कि जांच के कई अहम बिंदु बाकी हैं, ऐसे में मुंबई पुलिस कोर्ट से आरोपी शरीफुल इस्लाम की हिरासत बढ़ाने की मांग कर सकती है.
यह भी पढ़ें : Saif Ali Khan Attack Case: क्या बांग्लादेशी है सैफ अली खान पर हमले का आरोपी? मुंबई पुलिस ने PC में किए कई चौंकाने वाले खुलासे