Vicky’s Chhaava roars at Box Office : बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की ‘छावा’ ने लगाई दहाड़, ओपनिंग डे पर की 31 करोड़ रुपये की कमाई

Vicky’s Chhaava roars at Box Office : बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की ‘छावा’ ने लगाई दहाड़, ओपनिंग डे पर की 31 करोड़ रुपये की कमाई

Authored By: अंशु सिंह

Published On: Saturday, February 15, 2025

Updated On: Saturday, February 15, 2025

विक्की कौशल की ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और ओपनिंग डे रिपोर्ट
विक्की कौशल की ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और ओपनिंग डे रिपोर्ट

Vicky’s Chhaava roars at Box Office : छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज की वीरगाथा सुनाने वाली फिल्म 'छावा' (Chhaava) की गरज बॉक्स ऑफिस पर सुनाई दे रही है. विक्की कौशल अभिनीत इस फिल्म को शानदार ओपनिंग मिली है. पहले दिन ही छावा के करीब 31 करोड़ रुपये कमाने की खबर है. अब तक फिल्म की कुल कमाई 32.33 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस तरह, यह साल 2025 की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है.

Authored By: अंशु सिंह

Updated On: Saturday, February 15, 2025

हाइलाइट्स

  • ‘Chhaava’ ने पहले दिन की 31 करोड़ रुपये की कमाई.
  • 2025 में ओपनिंग डे पर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी ‘छावा’.
  • विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने कमाए थे करीब 8.20 करोड़ रुपये, जबकि ‘बैड न्यूज’ ने की थी 8.30 करोड़ रुपये की कमाई.

वैलेंटाइन डे पर रिलीज हुई फिल्म ‘Chhaava’ को देखने के लिए जिस तरह से दर्शक सिनेमाघरों में उमड़े, वह बताता है कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal ) की फिल्मों का लोग कितनी बेसब्री से इंतजार करते हैं. अब जो फिल्म के पहले दिन की कमाई के आंकड़े सामने आए हैं, वह भी कमाल के हैं. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन ही 31 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है. रिपोर्ट्स की मानें, तो 14 फरवरी को रिलीज हुई छावा की पहले दिन की कुल ऑक्युपेंसी रेट 42.02 फीसदी थी. सबसे ज्यादा 62.55 फीसदी दर्शक नाइट शो देखने पहुंचे, जबकि सुबह के शो में ये संख्या सिर्फ 30.51 फीसदी थी.आने वाले समय में इसके और रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है.

कमाई के मामले में ‘स्काईफोर्स’ को छोड़ा पीछे

पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विक्की की पहली फिल्म बन गई है ‘छावा’. इससे पहले 2019 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘उरी’ (Uri) ने 8.20 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जबकि पिछले साल रिलीज हुई ‘बैड न्यूज’ (Bad News) ने 8.30 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं, ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) ने ओपनिंग डे पर की थी 6.25 करोड़ रुपये की कमाई. इतना ही नहीं, ‘छावा’ ने अक्षय कुमार की ‘स्काईफोर्स’ (Skyforce) को भी पीछे छोड़ दिया है. जनवरी में रिलीज हुई ‘स्काईफोर्स’ ने पहले दिन करीब 15.30 करोड़ की कमाई की थी. रिपोर्ट्स की मानें, तो 14 फरवरी को रिलीज हुई छावा की पहले दिन की कुल ऑक्युपेंसी रेट 42.02 फीसदी थी. सबसे ज्यादा 62.55 फीसदी दर्शक नाइट शो देखने पहुंचे, जबकि सुबह के शो में ये संख्या सिर्फ 30.51 फीसदी थी.

130 करोड़ रुपये की लागत से बनी है ‘छावा’

कहना गलत नहीं होगा कि निर्देशक लक्ष्मण उटेकर की मेहनत रंग लाई है. उन्होंने फिल्म बनाने से पहले करीब 4 साल तक इसका अध्ययन किया. कलाकारों ने मेहनत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्माताओं ने छावा के निर्माण पर करीब 130 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. ‘छावा’ में विक्की कौशल ने संभाजी महाराज की भूमिका निभायी है, जबकि रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी महारानी येशुबाई के किरदार में हैं. फिल्म में औरंगजेब बने अक्षय खन्ना ने भी अपनी छाप छोड़ी है. इनके अलावा, विनीत सिंह, आशुतोष राणा, संतोष जुवेकर, सारंग सत्ये, सुव्रत जोशी, नीलाकांति पाटेकर, शुभंकर एकबोटे, दिव्या दत्ता, नील भूपलम, प्रदीप राम सिंह रावत, डायना पेंटी, रोहित पाठक ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं. इसके निर्माता दिनेश विजन हैं. फिल्म का संगीत एवं साउंडट्रैक ए.आर रहमान ने दिया है, वहीं गीत लिखे हैं इरशाद कामिल ने.

विक्की ने सोशल मीडिया पर दर्शकों का कहा शुक्रिया

‘छावा’ कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है, क्योंकि दर्शकों की प्रतिक्रिया काफी उत्साहवर्धक रही है. सोशल मीडिया पर फिल्म के बारे में शेयर किए जाने वाले विचारों से पता चलता है कि उन्हें विक्की कौशल, अक्षय खन्ना, रश्मिका मंदाना और अन्य कलाकारों का काम बहुत पसंद आया है. फिल्म को मिल रहे प्यार से अभिभूत विक्की कौशल ने दर्शकों का शुक्रिया अदा करते हुए एक खास पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में वे लिखते हैं, ‘ आपके प्यार ने वाकई ‘छावा’ को जीवंत कर दिया है! आपके आने वाले मैसेज, कॉल, छावा देखते हुए आप जो वीडियो शेयर करते हैं…मैं यह सब देखता हूं. इतना प्यार देने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया. मैं आपमें से हर एक का बहुत आभारी हूं, जिन्होंने संभाजी महाराज की वीरगाथा का जश्न मनाया.’ आपको बता दें कि वैलेंटाइन डे पर रिलीज होने वाली फिल्मों में अभी तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म गली ब्वॉय थी, जो साल 2019 में रिलीज हुई थी. इसने करीब 19.40 करोड़ रुपये कमाए थे. लेकिन अब मैडॉक के बैनर तले बनी ‘छावा’ ने उसे काफी पीछे छोड़ दिया है. ये फिल्म प्रसिद्ध शिवाजी सावंत के प्रसिद्ध मराठी नॉवेल ‘छावा’ पर आधारित है.

About the Author: अंशु सिंह
अंशु सिंह पिछले बीस वर्षों से हिंदी पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय रूप से जुड़ी हुई हैं। उनका कार्यकाल देश के प्रमुख समाचार पत्र दैनिक जागरण और अन्य राष्ट्रीय समाचार माध्यमों में प्रेरणादायक लेखन और संपादकीय योगदान के लिए उल्लेखनीय है। उन्होंने शिक्षा एवं करियर, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक मुद्दों, संस्कृति, प्रौद्योगिकी, यात्रा एवं पर्यटन, जीवनशैली और मनोरंजन जैसे विषयों पर कई प्रभावशाली लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी में गहरी सामाजिक समझ और प्रगतिशील दृष्टिकोण की झलक मिलती है, जो पाठकों को न केवल जानकारी बल्कि प्रेरणा भी प्रदान करती है। उनके द्वारा लिखे गए सैकड़ों आलेख पाठकों के बीच गहरी छाप छोड़ चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य मनोरंजन खबरें