Dhanashree Verma Song : धनश्री वर्मा का नया सॉन्ग आपने देखा क्या? सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल
Dhanashree Verma Song : धनश्री वर्मा का नया सॉन्ग आपने देखा क्या? सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल
Authored By: JP Yadav
Published On: Friday, March 21, 2025
Updated On: Friday, March 21, 2025
Dhanashree Verma Song : कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने 'देखा जी देखा मैंने' नामक एक नया गाना उसी दिन रिलीज़ किया जिस दिन उन्हें क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक मिला था.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Friday, March 21, 2025
Dhanashree Verma Song : कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर धनश्री वर्मा (Choregrapher and Social Media Influencers Dhanashree Verma) का क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक (dhanashree verma yuzvendra chahal divorced) हो चुका है. इसके बाद गुरुवार को ही धनश्री वर्मा ने एक नया गाना रिलीज़ किया है. इसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. ‘देखा जी देखा मैंने’ शीर्षक वाले इस वीडियो में धनश्री वर्मा को घरेलू हिंसा और शादी में बेवफाई की शिकार के रूप में दिखाया गया है. यह गाना उसी दिन आया जिस दिन उन्हें मुंबई के एक पारिवारिक न्यायालय द्वारा क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक की अनुमति मिली.
दमदार है गाना
धनश्री पर फिल्माया यह गाना काफी दमदार गाना लगता है. इसमें धनश्री बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. भूषण कुमार की टी-सीरीज़ द्वारा समर्थित इस गाने को ज्योति नूरन ने गाया है, जबकि जानी ने संगीत तैयार किया है. यह सॉन्ग सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है. जानी द्वारा लिखे गए इस गाने के बोल बेहद तीखे हैं. ‘देखा जी देखा मैंने, अपनों का रोना देखा. गैरों के बिस्तर पर अपनों का सोना देखा.
घरेलू हिंसा को दिखाया गया है गाने में
गीत राजस्थान में फिल्माया गया है. इस गाने में धनश्री वर्मा के साथ ‘पाताल लोक’ फेम इश्वाक सिंह हैं. धनश्री वर्मा और इश्वाक सिंह दोनों को एक शाही जोड़े के रूप में दिखाया गया है. एक दृश्य में पति अपनी पत्नी को एक दोस्त के सामने थप्पड़ मारता है, और दूसरे में वह उसके सामने एक महिला के साथ अंतरंग होता है.
धनश्री ने मीडिया में जारी किया बयान
मीडिया में जारी एक बयान में धनश्री वर्मा ने गीत में अपने प्रदर्शन को “भावनात्मक रूप से चार्ज” कहा. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि यह मेरे द्वारा निभाई गई सबसे भावनात्मक रूप से भरी हुई प्रस्तुतियों में से एक थी. हर अभिनेता हमेशा इस तरह के किरदार को निभाते हुए अपनी क्षमता दिखाना चाहता है और इस किरदार के लिए प्रदर्शन में एक निश्चित स्तर की तीव्रता की आवश्यकता थी.
तलाक हो चुका है धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का
टी-सीरीज़ की टीम के साथ शूटिंग करना एक खुशी की बात रही है. हम सभी ने बहुत मेहनत की है. उम्मीद है कि यह दर्शकों को भी उतना ही पसंद आएगा. गौरतलब है कि क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा को तलाक में एलुमनी के रूप में 4.75 करोड़ रुपये का गुजारा भत्ता देने पर सहमति जताई. इस जोड़े ने दिसंबर 2020 में शादी कर ली. बताया जा रहा है कि दोनों कई सालों से अलग-अलग रह रहे हैं.
ये भी पढ़े: खेल हुआ खत्म, धनश्री वर्मा की जिंदगी से युजवेंद्र चहल हो गए OUT!
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।