Kajal Raghwani: काजल राघवानी ने बताया कैसा लड़का चाहिए, फैन्स बोले खेसारी लाल यादव को किया इग्नोर
Kajal Raghwani: काजल राघवानी ने बताया कैसा लड़का चाहिए, फैन्स बोले खेसारी लाल यादव को किया इग्नोर
Authored By: JP Yadav
Published On: Tuesday, May 13, 2025
Updated On: Tuesday, May 13, 2025
Kajal Raghwani : भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव की एक्स रह चुकीं एक्ट्रेस काजल राघवानी अपने नए सॉन्ग के टाइटल की वजह से फिर चर्चा में हैं.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Tuesday, May 13, 2025
Kajal Raghwani : भोजपुरी की चर्चित एक्ट्रेस काजल राघवानी (Famous Bhojpuri actress Kajal Raghwani) एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार कोई विवाद नहीं बल्कि एक भोजपुरी सॉन्ग है, जिसमें काजल के डांस मूव्स ने फैन्स को एक बार फिर अपना दीवाना बना दिया है. इसका टाइटल बड़ा ही रोचक है और ऐसा लग रहा है जैसे भोजपुरी के स्टार एक्टर खेसारीलाल यादव को चिढ़ाया जा रहा है. दरअसल, काजल राघवानी का नया एल्बम सॉन्ग ‘लईका ना चाहीं डिफेंडर वाला’ यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है. यह गाना फैन्स को खूब पसंद भी आ रहा है.
क्या निशाने पर हैं खेसारी लाल यादव?
काजल राघवानी ने अपने पिछले इंटरव्यूज में खेसारी लाल यादव के बेवफा होने की बात कही थी. इस गाने के बोल में एक्ट्रेस का गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है. मीडिया के सामने जिस तरह से खेसारी लाल यादव ने अपना काजल से रिश्ता नकारा है उससे एक्ट्रेस काफी खफा हैं. बताया जा रहा है कि खेसारी लाल यादव की बेवफाई पर कटाक्ष करते हुए काजल राघवानी ‘लईका ना चाहीं डिफेंडर वाला’ जैसा गाना लाईं हैं.
यहां पर बता दें कि काजल राघवानी ने इंस्टाग्राम पर इस गाने का पोस्टर 9 मई 2025 की सुबह शेयर किया था. इसमें गाने के रिलीज की तारीख बताई गई थी. इसके साथ ही काजल ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था- ‘ये नई शुरुआत है.’ इतना ही नहीं काजल राघवानी ने हार्ट इमोजी भी शेयर की थी. इसके बाद गाने का टीजर 9 मई की शाम शेयर किया गया था.
सुमित सिंह चंद्रवर्शी और प्रीति राज जगालर ने गाया है सॉन्ग
‘लड़का ना चाही डिफेंडर वाला’ गाने को सुमित सिंह चंद्रवर्शी और प्रीति राज जगालर ने गाया है. गाने को गोल्डी जायसवाल और सनी सोनकर ने कोरियोग्राफ किया है. गाने को तुषार केसरवानी ने डायरेक्ट किया है जबकि इसे श्री आद्या एंटरटेनमेंट बैनर तले बनाया गया है. इसके साथ ही काजल राघवानी के डांस मूव्स को सनी सोनकर और गोल्डी जैसवाल ने कोरियोग्राफ किया है.
10 मई से धूम मचा रहा काजल का सॉन्ग
लियो भोजपुरी नाम के यूट्यूब चैनल पर ये गाना 10 मई को अपलोड किया गया था. पिछले कुछ दिनों के दौरान ही इस गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ ही इसका व्यूज बढ़ता ही जा रहा है.
काजल-खेसारी की जोड़ी रही है हिट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्ष 2017 में आई फिल्म ‘मेहंदी लगा के रखना’ के सेट पर काजल राघवानी और खेसारी लाल की पहली मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों ने साथ में कई फिल्में कीं. साथ ही कई वीडियो सॉन्ग भी किए. 2018 के लास्ट में दोनों रिलेशनशिप में आ गए थे. दोनों को ही फैन्स ने फिल्मों में खूब पसंद किया.
यह भी पढ़ें: Fatima Sana : आमिर खान की कॉस्टार ने किया चौंकाने वाला खुलासा, खोल दी फिल्म इंडस्ट्री की पोल!
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।