Khesari Lal Yadav: खेसारी लाल यादव की कौन थी ‘गर्लफ्रेंड’ और कौन है बीवी? कितनी है नेटवर्थ?

Khesari Lal Yadav: खेसारी लाल यादव की कौन थी ‘गर्लफ्रेंड’ और कौन है बीवी? कितनी है नेटवर्थ?

Authored By: JP Yadav

Published On: Saturday, March 15, 2025

Updated On: Saturday, March 15, 2025

Khesari Lal Yadav: खेसारी लाल यादव की कौन थी 'गर्लफ्रेंड' और कौन ही बीवी? कितनी है नेटवर्थ?

Khesari Lal Yadav: भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव का स्ट्रगल यंगस्टर्स के लिए प्रेरणा है. जीवन चलाने के लिए उन्होंने लिट्टीचोखा तक बेचा है.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Saturday, March 15, 2025

Khesari Lal Yadav : भोजपुरी के हिट मशीन कहे जाने वाले सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav Happy Birthday) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. भोजपुरी के फेमस स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का जन्म 15 मार्च, 1986 को छपरा (बिहार) के रसूलपुर चट्टी धनाड़ी गांव में हुआ था. उनका असली नाम शत्रुघ्न कुमार यादव है, लेकिन भोजपुरी इंडस्ट्री में उन्हें खेसारी लाल यादव के नाम से ही जाना जाता है. उनका बचपन काफी गरीबी में बीता है. खेसारी लाल यादव सात भाई हैं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके पिता मंगरू लाल यादव ने कड़ी मेहनत कैसे अपने बच्चों का पेट पाला. गरीबी और आर्थिक अभाव के चलते खेसारी लाल यादव की पढ़ाई भी छूट गई. यहां पर बता दें कि विकिपीडिया पर उनका जन्मदिन 5 मार्च को शो होता है, लेकिन भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का कहना है कि उनका जन्म दिन 15 मार्च को होता है. यही वजह है कि 5 मार्च के अलावा 15 मार्च को भी उन्हें लोग जन्मदिन की बधाई देते हैं.

दिल्ली में सड़क किनारे बेचते थे लिट्टी-चोखा

खेसारी लाल यादव को बचपन से ही गाने और डांस करने का क्रेज था, लेकिन गरीबी ने मनचाही चीज नहीं करने दी. बचपन में वह दूध बेचते थे. शुरुआती दौर में पेट पालने के लिए बिहार में मजदूरी की. फिर सपना पाल लिया वीडियो एल्बम बनाने का. वह पैसा कमाने के लिए दिल्ली आ गए. यहां दक्षिण दिल्ली में सड़क किनारे लिट्टी-चोखा बनाकर परिवार का गुजारा करने लगे. खेसारी लाल यादव ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एक दिन वह अपने एक शो के लिए लाखों और फिल्म में अभिनय के लिए 50 लाख तक वसूलने वाले एक्टर बन जाएंगे.

दक्षिण दिल्ली में सड़क किनारे लिट्टी-चोखा बना

दक्षिण दिल्ली में सड़क किनारे लिट्टी-चोखा बनाकर गुजारा करते थे.

बरात में करते थे डांस

गरीबी आदमी को बहुत कुछ सिखाती थी. खेसारी लाल यादव के साथ भी ऐसा ही हुआ. गांव में आई बरात में महिला डांसर बनकर पैसे कमा लेते थे, जो परिवार के लिए बड़ा सहारा था. शुरुआत में बिहार में मजदूरी करने के अलावा दूध बेचने का छोटा सा कारोबार किया. फौज में उनकी सरकारी नौकरी भी लगी लेकिन मन नहीं लगा.

बरात में महिला डांसर बनकर पैसे कमाते थे

बरात में महिला डांसर बनकर पैसे कमाते थे.

 

रिश्ते में भी रहे काजल और खेसारी!

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी कभी भोजपुरी सिनेमा की हिट जोड़ी माने जाते थे. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया और लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने की खबरें भी सुर्खियों में रहीं. खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी को भोजपुरी में हिट फिल्म की गारंटी माना जाता है. भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के बीच काफी रिश्ता रहा था.

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के बीच काफी रिश्ता रहा था

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के बीच काफी रिश्ता रहा था

अब दोनों जमकर बोलते थे एक-दूसरे के खिलाफ

यह अलग बात है कि बाद में दोनों के बीच विवाद हो गया और उनका रिश्ता टूट गया. अब दोनों एक-दूसरे से नज़रें नहीं मिलाते. यहां तक कि दोनों एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बोलते भी हैं. कहा जाता है कि काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की लव स्टोरी अमिताभ बच्चन और रेखा की तरह है. दोनों में काफी समानताएं भी हैं. यहां तक कि अमिताभ और रेखा की तरह काजल और खेसारी साथ रहते थे. दोनों ही रिश्तों का अंजाम एक सा हुआ. फर्क यह है कि काजल और खेसारी ने रिश्ते को स्वीकारा, जबकि अमिताभ कॉस्टार रेखा के साथ रिश्ते पर हमेशा चुप रहे, जबकि रेखा खुलकर कई बार बोल चुकी हैं.

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी को भोजपुरी में हिट फिल्म की गारंटी माना जाता है

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी को भोजपुरी में हिट फिल्म की गारंटी माना जाता है

खेसारी और काजल के रिश्ते में अहम बातें

  • काजल और खेसारी की पहली मुलाकात फिल्म के सेट पर हुई थी.
  • शूटिंग के दौरान दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई.
  • कई भोजपुरी फ़िल्मों में एक साथ काम करने के दौरान खेसारी और काजल एक-दूसरे के करीब आए.
  • काजल का दावा है कि वह करीब पांच साल तक खेसारी के साथ पत्नी बनकर रही थीं.
  • इस पर खेसारी ने कहा था कि काजल संग प्यार बस एक गलतफ़हमी थी.
  • खेसारी का यह भी कहना है कि काजल मेरी बीवी बनना चाहती थी.
  • खेसारी ने काजल पर धोखा देना का आरोप लगाया था, जबकि काजल ने खेसारी पर कई तरह के आरोप लगाए थे.
  • अंत में खेसारी ने काजल से माफ़ी भी मांगी थी. फिलहाल दोनों का रिश्ता करीब-करीब खत्म हो चुका है.

यह भी पढ़ें: 10 Most Beautiful Women: दुनिया की 10 ब्यूटीफुल एक्ट्रेस और मॉडल, इनमें एक भारतीय भी है शामिल; देखें सुंदरियों की तस्वीरें

जानिये एक्टर-सिंगर के बारे में रोचक बातें

  1. जिसे फिल्मी दुनिया में खेसारी लाल यादव के नाम से जाना जाता है, उसका असली नाम शत्रुघ्न कुमार यादव हैं.
  2. लाखों फैन्स खेसारी लाल यादव के नाम से जानते हैं, लेकिन वह कई मौकों पर अपना असली नाम बता भी चुके हैं.
  3. खेसारी लाल यादव को पहली सफलता अपने भोजपुरी एल्बम ‘माल भेटाई मेला से’ हासिल हुई.
  4. वर्ष 2012 में आई अपनी पहली फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ से वो भोजपुरी फिल्म जगत के स्टार बन गए.
  5. वह सिंगर भी हैं, इसलिए उन्होंने अपनी ज्यादातर फिल्मों में गीतों को खुद अपनी आवाज दी है.
  6. शुरुआत में उनकी आवाज अन्य गायक बने, लेकिन बाद में वह खुद ही अपनी फिल्मों में गाने लगे
  7. भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव 12 से 15 करोड़ रुपये की जायदाद के मालिक हैं।
  8. भोजपुरी फिल्मों में आने से पहले खेसारी लाल यादव भैंस का दूध और लिट्टी बेचा करते थे, इसका खुलासा उन्होंने खुद ‘द कपिल शर्मा शो’ में किया था.
  9. आर्थिक अभाव के चलते खेसारी लाल यादव सिर्फ 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई ही कर पाए.
  10. खेसारी लाल यादव और लालू यादव की मुलाकत हो चुकी है.
  11. खेसारी लाल यादव की शादी चंदा देवी (Khesari Lal Yadav Wife) के साथ वर्ष 2006 में ही हो चुकी है.
  12. खेसारी लाल यादव का नाम कई भोजपुरी एक्ट्रेस के साथ जुड़ा जिसमें काजल राघवानी सबसे ज्यादा चर्चा रहीं. बताया जा रहा है कि काजल से खेसारी का रिश्ता टूट चुका है.
  13. खेसारी लाल को पहली सफलता अपने भोजपुरी एल्बम माल भेटाई मेला से मिली.
  14. खेसारी लाल यादव रिएलिटी शो बिग बॉस 11 में नजर आए थे.

यह भी पढ़ें: Aditi Sharma: टेलीविजन इंडस्ट्री में हुई एक रहस्यमय शादी का सनसनीखेज खुलासा, चौंक जाएंगे यह लव स्टोरी पढ़कर

यह भी  पढ़ें: Stranger Things Season 5 release date : कब होगा स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 रिलीज? यहां जानें कास्ट, कहानी समेत अन्य डिटेल्स

यह भी पढ़ें: Govinda Sunita Video Viral : तलाक की खबरों के बीच गोविंदा और सुनीता ने एक-दूसरे को किया kiss, लोग पूछ रहे ‘किस’ बात का झगड़ा

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण