क्या श्रेयस अय्यर या धनुष को डेट कर रही हैं मृणाल ठाकुर? एक्ट्रेस ने अफवाहों पर दिया रिएक्शन
Authored By: Galgotias Times Bureau
Published On: Monday, December 1, 2025
Updated On: Monday, December 1, 2025
मृणाल ठाकुर अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर चर्चा में हैं. पहले उनका नाम अभिनेता धनुष से जुड़ा, फिर रेडिट पर उन्हें क्रिकेटर श्रेयस अय्यर के साथ डेट करने की बातें सामने आईं. इन अफवाहों पर मृणाल ने मज़ाकिया अंदाज़ में प्रतिक्रिया दी और दिखाया कि वह ऐसी खबरों को हल्के में लेती हैं.
Authored By: Galgotias Times Bureau
Updated On: Monday, December 1, 2025
Mrinal Thakur Dating: बॉलीवुड अभिनेत्री मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. कुछ हफ्ते पहले सोशल मीडिया पर उनकी और अभिनेता धनुष की बातचीत के बाद उनके रिश्ते की अफवाहें सामने आईं. इसके बाद रेडिट पर यह चर्चा होने लगी कि मृणाल पिछले कुछ महीनों से क्रिकेटर श्रेयस अय्यर को डेट कर रही हैं, हालांकि इस पर कोई पक्की पुष्टि नहीं हुई. अब इन खबरों के सामने आने के बाद मृणाल ने खुलकर बताया है कि वह ऐसी अफवाहों को ज़्यादा महत्व नहीं देतीं और अपने काम पर ध्यान देना ही पसंद करती हैं.
मृणाल ठाकुर का अफवाहों पर हल्का-फुल्का रिएक्शन
रविवार को मृणाल ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी मां उन्हें सिर की मालिश दे रही थीं और दोनों कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुरा रही थीं. इस वीडियो के साथ मृणाल ने लिखा कि लोग बातें करते रहते हैं और हम बस हंसते हैं. उन्होंने मज़ाक में यह भी कहा कि अफवाहें उनके लिए फ्री की पब्लिसिटी जैसी हैं और उन्हें फ्री चीज़ें पसंद हैं. हालांकि उन्होंने साफ तौर पर यह नहीं बताया कि वह किस अफवाह की बात कर रही हैं, लेकिन माना जा रहा है कि यह उनके हाल ही के डेटिंग रूमर्स का जवाब था.
एक रेडिट पोस्ट में दावा किया गया कि मृणाल और क्रिकेटर श्रेयस अय्यर पिछले कुछ महीनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन दोनों इस रिश्ते को अभी निजी रख रहे हैं. पोस्ट में यह भी कहा गया कि मृणाल इस समय अपने करियर के सबसे अच्छे दौर में हैं, इसलिए वह लो-प्रोफाइल रहना चाहती हैं.
इससे पहले मृणाल का नाम अभिनेता धनुष के साथ भी जोड़ा गया था. अगस्त में जब दोनों ‘सन ऑफ सरदार 2’ के प्रीमियर पर साथ नज़र आए, तो उनकी डेटिंग की खबरें तेज़ हो गईं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर धनुष से जुड़ी कुछ एक्टिविटी और एक कमेंट ने इन अटकलों को और बढ़ा दिया था.
मृणाल ठाकुर की नई और आने वाली फ़िल्मों की अपडेट
मृणाल ठाकुर हाल ही में अजय देवगन के साथ फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में नजर आई थीं. इस फिल्म में रवि किशन, संजय मिश्रा और साहिल मेहता भी अहम किरदारों में थे. फिल्म का बजट करीब 150 करोड़ रुपये बताया गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पाई और लगभग 65.75 करोड़ रुपये ही कमा सकी.
अब मृणाल जल्द ही अपनी अगली फिल्म दो दीवाने शहर में में दिखाई देंगी. इस फिल्म का निर्देशन रवि उदयवार कर रहे हैं और इसे ज़ी स्टूडियोज़, रैनकॉर्प मीडिया और भंसाली प्रोडक्शंस के साथ मिलकर बनाया जा रहा है. इस फिल्म में मृणाल के साथ अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी रोमांटिक भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा इला अरुण, जॉय सेनगुप्ता, आयशा रज़ा और संदीपा धर भी अहम किरदार निभाएंगे. यह फिल्म 20 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें :- Diés Iraé की OTT रिलीज डेट आई सामने, कब और कहां देखें प्रणव मोहनलाल की ये हॉरर फिल्म?
यह भी पढ़ें
news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।















