rajkumar rao Patralekhaa love story: राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ कब होगी रिलीज, आखिर कौन से पल दोबारा जीना चाहते हैं एक्टर
rajkumar rao Patralekhaa love story: राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ कब होगी रिलीज, आखिर कौन से पल दोबारा जीना चाहते हैं एक्टर
Authored By: JP Yadav
Published On: Friday, April 11, 2025
Updated On: Friday, April 11, 2025
rajkumar rao Patralekhaa love story: राजकुमार राव और पत्रलेखा ने हंसल मेहता की 'सिटीलाइट्स' में साथ काम किया है. अब राजकुमार राव की फिल्म 'भूल चुक माफ' 9 मई को रिलीज होगी.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Friday, April 11, 2025
rajkumar rao Patralekhaa love story: बॉलीवुड के फेमस एक्टर राजकुमार राव (bollywood famous actor rajkumar rao) और अभिनेत्री पत्रलेखा (bollywood famous actress Patralekhaa) की लव स्टोरी साल 2010 में एक म्यूज़िक वीडियो शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी. 11 साल तक डेट करने के बाद दोनों ने 15 नवंबर, 2021 को चंडीगढ़ में शादी की. राजकुमार राव ने अपनी आगामी फिल्म ‘भूल चुक माफ’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अपनी और पत्रलेखा की लव स्टोरी का जिक्र किया. एक्टर ने कहा कि जब उन्होंने साल 2021 में पत्नी पत्रलेखा से शादी की थी तो वो दिन उनके लिए बहुत खास था.
राजकुमार ने बताया- कब पहली बार देखा था पत्रलेखा को
राजकुमार राव ने कहा कि मेरी शादी के तीनों दिन सबसे खूबसूरत थे और मैं इसे उन्हें बार-बार जीना चाहूंगा. ‘फेरे’ सबसे खूबसूरत थे. पहली बार जब मैंने पत्रलेखा को आते हुए कॉरिडोर में देखा, मैं उसे फिर से जीना चाहूंगा. अभिनेता राजकुमार राव ने अगली फिल्म ‘भूल चुक माफ’ ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कहा कि ‘स्त्री 2’ की सफलता समेत कई ऐसे पल हैं जिन्हें दोबारा जीना चाहता हूं. उन्हीं में से एक है पत्रलेखा के साथ इश्क.
9 मई को रिलीज होगी ‘भूल चुक माफ’
यहां पर बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव (bollywood famous actor rajkumar rao) जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूल चुक माफ’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में राजकुमार राव ने एक ऐसे लड़के का किरदार निभाया है जो शादी करने वाला है और समय के चक्र में फंसा हुआ है. दरअसल, पिछले दिनों राजकुमार राव की अगली फिल्म “भूल चुक माफ” का ट्रेलर लॉन्च हुआ. इस इवेंट के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजकुमार राव ने अपने जीवन से जुड़े कई पलों को साझा किया. यहां पर बता दें कि ‘भूल चुक माफ’ फिल्म “महारानी” के निर्देशक करण शर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म है. इसमें वामिका गब्बी, सीमा पाहवा, जाकिर हुसैन और अन्य भी शामिल हैं. ये नौ मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
शाहिद के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं राजकुमार राव
एक्टर राजकुमार राव से पूछा गया कि उनके जीवन का वो कौन सा पल है जिसे वो दोबारा जीना चाहेंगे? इसके जवाब में राजकुमार ने अपनी पहली फिल्म से लेकर ‘स्त्री 2’ तक का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वह फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं आते, इसलिए बाहरी व्यक्ति के तौर पर मेरे करियर के लिए बहुत मुश्किल भरा दौर था. किसी भी बाहर से आने वाले एक्टर के लिए पहली फिल्म मिलना काफी बड़ी बात होती है. मेरे साथ 2010 में ऐसा हुआ था. मैं उस पल को बार-बार जीना चाहूंगा. राजकुमार राव ने कहा कि वह उस पल को भी जीना चाहूंगें जब उनकी मां साथ थीं और उन्होंने पहला राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था. इसके बाद जब ‘स्त्री 2’ रिलीज हुई और पहले दिन बॉक्स ऑफिस के जो आंकड़े आए मैं चौंक गया था, हम सोच में पड़ गए कि क्या हो गया.
यह भी पढ़ें: Sikandar Villain Arrest: सलमान की फिल्म ‘सिकंदर’ के एक्टर का बुरा निकला मुकद्दर, जानें क्यों, कब और कैसे हुआ अरेस्ट
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।