Sikandar trailer : Salman Khan की फिल्म ‘सिकंदर’ का 3 मिनट 37 सेकेंड का ट्रेलर आउट, फैन्स बोले ‘वाह भाईजान वाह’
Sikandar trailer : Salman Khan की फिल्म ‘सिकंदर’ का 3 मिनट 37 सेकेंड का ट्रेलर आउट, फैन्स बोले ‘वाह भाईजान वाह’
Authored By: JP Yadav
Published On: Monday, March 24, 2025
Updated On: Monday, March 24, 2025
Sikandar trailer : बॉलीवुड स्टार सलमान खान की आगामी फिल्म 'सिकंदर' का ट्रेलर लॉन्च हो गया. इस दौरान कॉस्टार रश्मिका मंदाना के अलावा अन्य कलाकार भी मौजूद रहे.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Monday, March 24, 2025
Sikandar trailer : आखिरकार लंबे इंतजार के बाद बॉलीवुड स्टार सलमान खान की आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ का ट्रेलर रविवार को लॉन्च हो गया. एआर मुरुगदास की निर्देशित फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) और रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगे. इसे फैन्स को सलमान खान की ईदी माना जा रहा है. ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में सलमान ने “लग जा गले से” की कुछ पंक्तियां गाईं। वो फिल्म को लेकर काफी बहुत उत्साहित थे। उन्होंने मजाकिया अंदाज में बातें कीं. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सलीम खान, ए. आर. मुरुगादॉस, सत्यराज, शरमन जोशी समेत कई कलाकर शामिल हुए.
सलमान ने की रश्मिका मंदाना की तारीफ
ट्रेलर लॉन्च के दौरान सलमान खान ने अपनी कॉस्टार रश्मिका मंदाना की प्रतिभा और अभिनय की तारीफ की. इस दौरान सलमान खान ने मजाकिया अंदाज में अपने और रश्मिका के बीच उम्र के अंतर का भी ज़िक्र किया और कहा कि अनुभव के साथ ही चीज़ें आसान हो जाती हैं. यह फिल्म ईद के त्यौहार के मौके पर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. सलमान खान की फ़िल्म ‘सिकंदर’ में ट्रेन से जुड़ा एक एक्शन सीक्वेंस है. जो काफी जबरदस्त बन पड़ा है.
डायरेक्टर ने सुनाया दिलचस्प किस्सा
‘सिकंदर’ के निर्देशक एआर मुरुगादॉस ने फिल्म की शूटिंग देखने के अपने पहले अनुभव के बारे में एक दिलचस्प किस्सा सुनाया, जिसमें श्रीदेवी और सलमान खान एक साथ नजर आ रहे थे. फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले सत्यराज ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान सलीम खान से मिलकर अपनी खुशी जाहिर की। सलमान खान ने उन्हें ‘बाहुबली’ सीरीज के प्रतिष्ठित किरदार ‘कटप्पा’ के रूप में पेश किया.
फिल्म में क्या-क्या है खास
‘सिकंदर’ फ़िल्म में चार बड़े एक्शन सीक्वेंस हैं. इन सीक्वेंस में ट्रेन, जेल, अस्पताल, और विमान शामिल हैं. इसमें ट्रेन और जेल की लड़ाई भी दिखाई गई है. इस फ़िल्म की शूटिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें सलमान खान का दमदार अवतार देखने को मिलेगा. यही वजह है कि इस फ़िल्म से सिनेमा लवर्स के बीच खासा एक्साइटमेंट है.
सलमान ने कही कहानी पर काम करने की बात
शरमन जोशी ने निर्देशक और उनके सह-कलाकारों की प्रशंसा करते हुए फिल्म पर काम करने के अपने अनुभव साझा किए. सलमान खान ने कहा कि 100-200 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब सामान्य बात हो गई है। उन्होंने फिल्मों में कहानी और मनोरंजन की सीमाओं को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया.
यह भी पढ़ें: Khesari Lal Yadav: खेसारी लाल यादव की कौन थी ‘गर्लफ्रेंड’ और कौन है बीवी? कितनी है नेटवर्थ?
पहुंची मशहूर हस्तियां
मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘सिकंदर’ का मुंबई में भव्य आयोजन के बीच रविवार को ट्रेलर लॉन्च किया गया. इस लॉन्चिंग इवेंट में बॉलीवुड की कई हस्तियां पहुंची. रविवार को मुंबई में इस अवसर पर सलमान खान, रश्मिका मंदाना, एआर मुरुगादास, सलीम खान और सत्यराज सहित इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं.
यह भी पढ़ें: Ravi Kishan : रवि किशन अब नहीं कहेंगे ‘जिंदगी झंड बा फिर भी घमंड बा’, आखिर क्यों लिया यह बड़ा फैसला
देखें फिल्म में कलाकारों के नाम
नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित ‘सिकंदर’ में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, अंजिनी धवन और जतिन सरना जैसे प्रभावशाली कलाकार हैं.
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।