Sushant Singh Rajput case Rhea Chakraborty: 4 साल बाद रिया चक्रवर्ती के चेहरे पर दिखा सुकून, किन एक्टर्स ने कहा- Actress से माफी मांगे मीडिया

Sushant Singh Rajput case Rhea Chakraborty: 4 साल बाद रिया चक्रवर्ती के चेहरे पर दिखा सुकून, किन एक्टर्स ने कहा- Actress से माफी मांगे मीडिया

Authored By: JP Yadav

Published On: Tuesday, March 25, 2025

Updated On: Tuesday, March 25, 2025

Sushant Singh Rajput case Rhea Chakraborty: 4 साल बाद रिया चक्रवर्ती के चेहरे पर दिखा सुकून, किन एक्टर्स ने कहा- Actress से माफी मांगे मीडिया

Sushant Singh Rajput case Rhea Chakraborty : सुशांत सिंह राजपूत मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) द्वारा क्लोजर रिपोर्ट दाखिल किए जाने के बाद रिया चक्रवर्ती ने परिवार के साथ सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन किए.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Tuesday, March 25, 2025

Sushant Singh Rajput case Rhea Chakraborty : बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Bollywood actor Rhea Chakraborty) को मुंबई के प्रतिष्ठित सिद्धिविनायक मंदिर में अपने परिवार के साथ देखा गया. परिवार ने मंदिर में सीबीआई द्वारा सुशांत सिंह राजपूत मामले (Sushant Singh Rajput case) में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल किए जाने के तुरंत बाद दर्शन किए. सुशांत की मौत को लेकर विवाद के केंद्र में रहीं रिया को हरे रंग के खूबसूरत सलवार सूट में देखा गया, जिसके साथ उन्होंने फूलों वाला दुपट्टा और आरामदायक फ्लैट्स पहने हुए थे. अपने परिवार के सदस्यों के साथ अभिनेत्री ने मंदिर में भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया.

2020 से मुश्किल में थीं रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty trouble since 2020)

इस फैसले ने 2020 से रिया और उनके परिवार को घेरे हुए विवाद को कुछ हद तक खत्म कर दिया है. रिया और उनके परिवार ने मंदिर में प्रार्थना की. इसके साथ ही रिया चक्रवर्ती को पारंपरिक अनुष्ठान करते और भगवान गणेश का आशीर्वाद लेते देखा गया। यह यात्रा परिवार के लिए एक मार्मिक क्षण था, जिसे हाल के दिनों में काफी जांच और सार्वजनिक दबाव का सामना करना पड़ा है. सीबीआई का फैसला आने के बाद रिया और उनका परिवार अपने जीवन को फिर से संवारने और पिछले साल की दर्दनाक घटनाओं से आगे बढ़ने पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं.

‘रिया चक्रवर्ती से माफी मांगे मीडिया’

दीया मिर्जा समेत सिनेमा जगत की कई हस्तियों ने अब मीडिया से रिया चक्रवर्ती से माफी मांगने की अपील की है. सोनी राजदान, पूजा भट्ट, दीया मिर्जा और फातिमा सना शेख ने रिया चक्रवर्ती का सपोर्ट किया है. रिया के कानूनी सलाहकार सतीश मानेशिंदे ने ध्यान दिलाया कि जांच के दौरान रिया और उनके परिवार ने कितनी कठिनाइयों का सामना किया था. उन्होंने जोर देकर कहा कि रिया ने कुछ गलत नहीं किया था, फिर भी जमानत मिलने से पहले उन्होंने 27 दिन जेल में बिताए. यह बहुत पीड़ादायक था.

22 मार्च को CBI ने दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट

यहां पर बता दें कि CBI ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित दो अलग-अलग क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की हैं, एक उनके पिता द्वारा दर्ज आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में और दूसरी अभिनेता की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती द्वारा उनकी बहनों के खिलाफ दर्ज की गई है.

एम्स ने खारिज की थी हत्या की थ्योरी

सीबीआई को दी गई अपनी निर्णायक चिकित्सा-कानूनी राय में एम्स के फोरेंसिक विशेषज्ञों ने मामले में किए गए “जहर देने और गला घोंटने” के दावों को खारिज कर दिया था. सीबीआई ने राजपूत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके करीबी लोगों के बयान दर्ज किए थे और अभिनेता के मेडिकल रिकॉर्ड एकत्र किए थे.

कैसे हुई थी मौत?

14 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे. एक्टर की मौत ने पूरे देश में सनसनी फैला दी थी और मामले की जांच मुंबई पुलिस से लेकर CBI तक पहुंची. मुंबई के कूपर अस्पताल में किए गए पोस्टमार्टम में मौत का कारण एस्फिक्सिया (दम घुटना) बताया गया था.

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण