Weather Forecast
आज का मौसम Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega 11 February 2025
आज का मौसम Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega 11 February 2025
Authored By: JP Yadav
Published On: Monday, February 10, 2025
Updated On: Monday, February 10, 2025
North India Weather Update Aaj Ka Mausam 11 February 2025 : दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है. ठंड अब विदाई की ओर बढ़ रही है.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Monday, February 10, 2025
Aaj Ka Mausam 11 Feb 2025: क्या उत्तर भारत में शुरू हो गई ठंड की विदाई? जानें क्या कहती है IMD की भविष्यवाणी
North India Weather Update Aaj Ka Mausam 11 February 2025 : मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में ठंड का दौर जारी है. सोमवार (10 फरवरी) को दिन में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में इजाफा होने के साथ तेज गर्मी महसूस हुई. दिल्ली और एनसीआर की बात करें तो लोग दोपहर के दौरान टीशर्ट तक में नजर आए. गर्मी का आलम यह था कि लोगों को कार के भीतर AC चलाने तक की नौबत आ गई. यह अलग बात है कि सोमवार देर शाम को हल्की ठंडक महसूस हुई. यानी उत्तर भारत से ठंड की विदाई की शुरुआत हो गई है. बीच-बीच में पश्चिमी विक्षोभ के चलते हल्की बारिश से ठंड बढ़ सकती है, लेकिन सर्दी की वापसी मुमकिन नहीं है. इसका मतलब दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत से ठंड की विदाई शुरू हो चुकी है.
कहां-कहां होगी बारिश?
IMD के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तर पूर्वी राज्य अरुणाचल प्रदेश में आगामी 15 फरवरी के दौरान बारिश होने की संभावना है. इसी तरह सिक्किम में 11 फरवरी जबकि असम में 10-14 फरवरी के दौरान बारिश का अलर्ट है. वहीं, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कई इलाकों में 10 के 12 फरवरी के दौरान बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में बारिश की संभावना जताई गई है. इस बीच नए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण 10 से 12 फरवरी के दौरान हिमालयी क्षेत्र (हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख) में बारिश हो सकती है. इसके असर से मैदानी इलाकों के मौसम में तब्दीली आ सकती है.
कहां-कहां कोहरा करेगा परेशान
देश की राजधानी दिल्ली के तापमान में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. इतना ही नहीं, आगामी कुछ दिनों के दौरान तापमान और भी अधिक बढ़ सकता है. दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के भी अधिकतर इलाकों में मौसम साफ रहने का अनुमान है. वहीं, हिमाचल प्रदेश सहित पहाड़ी राज्यों के अलावा पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा के कुछ हिस्सों में घना कोहरा आगामी कुछ दिनों तक छाने का अलर्ट है.
दिल्ली में लगातार बढ़ेगी गर्मी !
दिल्ली में आज का मौसम : देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह से शाम तक ठंड नदारद रही. तेज धूप निकलने से दिल्ली में लोगों को मार्च महीने का एहसास हुआ. इस बीच IMD के अनुसार, मंगलवार (11 फरवरी) और बुधवार (12 फरवरी) को भी ऐसा ही मौसम रहने के संकेत हैं. इसका मतलब यह है कि मंगलवार और बुधवार को दिन में ठीक ठाक गर्मी पड़ेगी और मौसम साफ रहने के साथ तेज धूप भी निकलेगी. मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान IMD की ओर से जताया गया है.
Delhi Weather Today
एनसीआर में तापमान में होगा इजाफा
एनसीआर में आज का मौसम : दिल्ली से सटे एनसीआर के शहरों में भी कमोबेश राजधानी जैसे हालात हैं. दिल्ली से सटे यूपी के शहरों नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत और बुलंदशहर में मंगलवार को भी गर्मी पड़ने के संकेत हैं. गुरुग्राम, फरीदबाद, पलवल, नारनौल, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी के कुछ शहरों में मौसम विभाग ने दिन के दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है, लेकिन बारिश होने का कोई अनुमान नहीं है.
Noida Weather Today
Ghaziabad Weather Today
Gurugram Weather Today
Greater Noida Weather Today
यूपी में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज ?
उत्तर प्रदेश में आज का मौसम : पूरे उत्तर प्रदेश में सोमवार को दिनभर तेज धूप निकली. राज्य में ठंड का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है, हालांकि IMD ने आगामी 2 दिनों के दौरान मौसम खराब रहने के संकेत दिए हैं. पिछले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण आंधी और बारिश दर्ज की गई थी. नए नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने से 10 और 12 फरवरी तक आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश नहीं होगी. पूरे फरवरी में यूपी में अधिकतर मौसम शुष्क रहेगा. आगामी कुछ दिनों के दौरान सुबह के वक्त कोहरा छाया रह सकता है. यूपी में 14 फरवरी तक तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अलर्ट है, लेकिन इससे ठंड की वापसी नहीं होगी. इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश में अगले 2 दिनों के दौरान बहुत ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना नहीं है. सुबह और शाम हल्की ठंड होने का अलर्ट है. मंगलवार (11 फरवरी) को मौसम साफ रहेगा, लेकिन पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में हल्का कोहरा छा सकता है. इसके बाद 12 से 15 फरवरी के दौरान मौसम शुष्क रहेगा. इन तीन दिनों के दौरान कोहरा भी छा सकता है.
Lucknow Weather Today
उत्तराखंड में भी बदलेगा मौसम का मिजाज ?
उत्तराखंड में आज का मौसम: IMD ने 10 और 11 फरवरी के अलावा 16 फरवरी को राज्य के 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में हल्की से मध्यम स्तर की बर्फबारी और बरसात होने का अलर्ट जारी किया है. इसके चलते ठंड में इजाफा होगा. 11 फरवरी को बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ भी बरसात होने की संभावना व्यक्त की है. इसके बाद 12 से लेकर 15 फरवरी तक राज्य के अधिकतर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा.
Dehradun Weather Today
हरियाणा में शुष्क रहेगा मौसम
हरियाणा में आज का मौसम : दिल्ली से सटे दक्षिण हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और मेवात में सोमवार को ठीक ठाक धूप निकली, जिसके चलते सर्दी से राहत मिली. इस बीच मौसम विभाग ने राज्य में 15 फरवरी तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है. अगले 3 दिनों के दौरान राज्य में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस का इजाफा देखने को मिलेगा. अगले 5 दिनों तक दिनों के दौरान हरियाणा में तेज धूप खिलेगी, इसके चलते लोगों को दिन में गर्मी का एहसास होगा. सुबह और शाम को हल्की ठंड महसूस हो सकती है.
Haryana Weather Today
हिमाचल प्रदेश में भी क्या बढ़ेगी गर्मी ?
हिमाचल प्रदेश में आज का मौसम : राज्य में कोल्ड डे और शीतलहर की स्थिति जारी रहेगी. नए पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने का अलर्ट है, जबकि राज्य के कुछ जिलों में आंधी के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. वहां वेस्टर्न डिस्टरबेंस पहुंचने के कारण राज्य में 12 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं, 12 से 14 फरवरी तक तेज हवाओं चलेंगी, जिनकी स्पीड 15 से 25 किमी. प्रति घंटे हो सकती है.
Shimla Weather Today
पंजाब में बढ़ेगा तापमान
पंजाब में आज का मौसम : पर्वतीय राज्य हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से सटे राज्य पंजाब में हल्की ठंड जारी है. तेज धूप के कारण तापमान में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन अगले कुछ दिनों तक सुबह और रात में हल्की सर्दी बनी रहेगी. इस बीच IMD ने आगामी 12 फरवरी तक का मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. इसके मुताबिक, 11 और 12 फरवरी को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है, लेकिन इसके बाद आसमान साफ रहेगा.
Chandigarh Weather Today
राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम का हाल?
राजस्थान में आज का मौसम : राजस्थान में भी तेजी से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. सोमवार की बात करें तो राज्य के अधिकतर जिलों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने राज्य में आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने और तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है. इस दौरान ठंड धीरे-धीरे कम होगी और न्यूनतम और अधिकतम तापमान में इसी तरह इजाफा होता रहेगा.
Rajasthan Weather Today
जम्मू-कश्मीर का मौसम कैसा है?
जम्मू-कश्मीर में आज का मौसम : जम्मू-कश्मीर में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है. राज्य में गर्मी में हल्का इजाफा हुआ, लेकिन 15 फरवरी तक न्यूनतम तापमान लगातार जमाव बिंदु से नीचे बना रहेगा. इसके चलते राज्य में कोल्ड डे की स्थिति बरकरार रहेगी. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 12 फरवरी तक ज्यादातर हिस्सों में बादलों के छाए रहने के साथ बारिश का पूर्वानुमान है. कुल मिलाकर राज्य में 16 फरवरी तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है.