World TB Day 2025 : भारत में 2023 में टीबी से 3.2 लाख लोगों की मौत, जागरूकता है जरूरी

World TB Day 2025 : भारत में 2023 में टीबी से 3.2 लाख लोगों की मौत, जागरूकता है जरूरी

Authored By: स्मिता

Published On: Wednesday, March 19, 2025

Updated On: Wednesday, March 19, 2025

World TB Day 2025 - जानें टीबी के कारण, लक्षण, बचाव और इलाज के तरीके
World TB Day 2025 - जानें टीबी के कारण, लक्षण, बचाव और इलाज के तरीके

World TB Day 2025 : तपेदिक या टीबी के उपचार के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है. भारत में 2023 में टीबी से 3.2 लाख लोगों की मौत हुई है. भारत का लक्ष्य 2030 तक देश को टीबी मुक्त कराना है.

Authored By: स्मिता

Updated On: Wednesday, March 19, 2025

World TB Day 2025 : आज से पचास साल पहले तक तपेदिक या टीबी (Tuberculosis -TB) को जानलेवा माना जाता था. अब तो यह पूरी तरह ठीक होने वाला रोग है. हालांकि आज भी तपेदिक या टीबी एक गंभीर बीमारी है, क्योंकि अकसर लोग जानकारी के अभाव में टीबी का सही तरीके से इलाज नहीं कराते हैं. इसके कारण इस रोग के दोबारा होने की संभावना बनी रहती है. टीबी के उपचार के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हर वर्ष वर्ल्ड टीबी डे (World TB Day 2025) मनाया जाता है.

कैसे होता है टीबी (Causes of Tuberculosis)

तपेदिक या टीबी मुख्य रूप से फेफड़ों को प्रभावित करती है. तपेदिक पैदा करने वाले कीटाणु एक प्रकार के बैक्टीरिया होते हैं. जब कोई व्यक्ति खांसता, छींकता या बातचीत करता है, तो तपेदिक फैल सकता है. इससे कीटाणुओं के साथ छोटी बूंदें हवा में फैल सकती हैं.

टीबी संक्रमण (Tuberculosis)

हार्वर्ड हेल्थ के अध्ययन बताते हैं कि टीबी संक्रमण अव्यक्त यानी अप्रत्यक्ष भी हो सकता है. यह जीवन भर बना रह सकता है. सक्रिय टीबी रोग उचित उपचार से ठीक हो सकता है. अव्यक्त टीबी संक्रमण (latent TB) वाले अधिकांश लोगों के लिए सक्रिय रोग विकसित होने का जोखिम अपेक्षाकृत कम है. दुनिया की लगभग एक तिहाई आबादी में अव्यक्त टीबी है. इसका अर्थ है कि वे टीबी बैक्टीरिया से संक्रमित हो चुके हैं. लेकिन उनमें लक्षण नहीं हैं. वे बीमारी भी नहीं फैला सकते हैं. अव्यक्त टीबी वाले लोगों में सक्रिय टीबी विकसित होने का आजीवन जोखिम होता है, जो लगभग 5-10% होने का अनुमान है. सक्रिय टीबी रोग: सक्रिय टीबी रोग टीबी बैक्टीरिया के कारण होता है, जो खांसी, बुखार और वजन कम होने जैसे लक्षण पैदा कर सकता है.

वर्ल्ड टीबी डे (World TB Day 2025)

वर्ल्ड हेल्थ ओर्गेनाइज़ेशन के अनुसार, पूरी दुनिया से टीबी जैसे घातक संक्रामक रोग को खत्म करना जरूरी है. इसके लिए लोगों को इस रोग के प्रति जागरूक करना सबसे अधिक जरूरी है. हर वर्ष इसी उद्देश्य के साथ वर्ल्ड टीबी डे मनाया जाता है. यह हर वर्ष 24 मार्च को मनाया जाता है.

वर्ल्ड टीबी डे थीम (World TB Day 2025 Theme)

वर्ल्ड टीबी डे 2025 की थीम है- “हम टीबी को समाप्त कर सकते हैं. इसके लिए लगातार प्रतिबद्ध होकर कार्य करना होगा, जिनके कारण परिणाम अच्छे आएंगे (Yes! We Can End TB: Commit, Invest, Deliver.)”.

भारत में टीबी के आंकड़े ( TB Data in India)

वर्ल्ड हेल्थ ओर्गेनाइज़ेशन के अनुसार,  भारत में टीबी का बोझ बहुत ज़्यादा है. यहां इसके मामले और मौतें बहुत ज़्यादा हैं. अब टीबी से संक्रमित होने और मृत्यु दर में कमी के साथ स्थिति में सुधार हो रहा है. 2023 में भारत में वैश्विक टीबी से होने वाली मौतों का 26% हिस्सा था. प्रति 100,000 जनसंख्या पर नए मामले देखें, तो अब कमी आ रही है. यह 2010 में 275.7 से घटकर 2023 में 194.9 हो गई है. टीबी के कारण होने वाली मौतों में भी लगातार कमी आ रही है. यह 2010 में 5.8 लाख से घटकर 2023 में 3.2 लाख हो गई है.

टीबी उन्मूलन के लिए भारत की अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धता (India’s International Commitment to TB Elimination)

संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों (SDG) पर हस्ताक्षर करने वाले देश के रूप में भारत 2025 तक टीबी को समाप्त करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. यह एसडीजी की समय सीमा 2030 से पांच साल पहले है.

About the Author: स्मिता
स्मिता धर्म-अध्यात्म, संस्कृति-साहित्य, और स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर शोधपरक और प्रभावशाली पत्रकारिता में एक विशिष्ट नाम हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनका लंबा अनुभव समसामयिक और जटिल विषयों को सरल और नए दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत करने में उनकी दक्षता को उजागर करता है। धर्म और आध्यात्मिकता के साथ-साथ भारतीय संस्कृति और साहित्य के विविध पहलुओं को समझने और प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करने में उन्होंने विशेषज्ञता हासिल की है। स्वास्थ्य, जीवनशैली, और समाज से जुड़े मुद्दों पर उनके लेख सटीक और उपयोगी जानकारी प्रदान करते हैं। उनकी लेखनी गहराई से शोध पर आधारित होती है और पाठकों से सहजता से जुड़ने का अनोखा कौशल रखती है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य लाइफस्टाइल खबरें