Rice Water For Hair Health: चावल के पानी से करें स्कैल्प की मसाज, लंबे घने और मजबूत बालों की चाहत होगी पूरी!
Rice Water For Hair Health: चावल के पानी से करें स्कैल्प की मसाज, लंबे घने और मजबूत बालों की चाहत होगी पूरी!
Authored By: Pooja Attri
Published On: Friday, February 28, 2025
Updated On: Friday, February 28, 2025
Rice Water For Hair Health: स्कैल्प की अगर चावल के पानी से मसाज की जाए तो इससे बालों की कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है. आइए जानते हैं बालों में चावल का पानी लगाने के बेहतरीन फायदे.
Authored By: Pooja Attri
Updated On: Friday, February 28, 2025
Rice Water For Hair Health: आखिर लंबे, घने और मजबूत बालों की चाहत किसकी नहीं होती? ऐसे बाल पाने के लिए सही देखभाल के साथ ही बैलेंस्ड डाइट भी जरूरी होती है. वैसे तो बाजार में आपको कई ऐसे प्रोडक्ट्स आसानी से मिल जाएंगे, जो बालों को हेल्दी बनाने का दावा करते हैं. लेकिन ये सारे प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ ही हार्मफुल केमिकल से भी भरे होते हैं, जिनसे फायदे की बजाय बालों को नुकसान पहुंच सकता है. ऐसे में अगर आप चाहें तो बालों को नेचुरल चीजों की मदद से भी हेल्दी, शाइनी और स्ट्रॉन्ग बना सकते हैं. उन्हीं नेचुरल चीजों में से एक है चावल का पानी. स्कैल्प की अगर चावल के पानी से मसाज की जाए तो इससे बालों की कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है. आइए जानते हैं बालों में चावल का पानी लगाने के बेहतरीन फायदे.
बालों को स्ट्रॉन्ग बनाए (Hair Strength)
अगर आप झड़ते बालों से परेशान हैं तो हेयर वॉश से पहले स्कैल्प में चावल का पानी लगाएं और हल्के हाथों की मसाज करें. ऐसा करने से स्कैल्प हाइड्रेटेड रहेगी, जिससे बालों को मजबूती प्रदान होगी. चावल का पानी डैमेज हेयर की समस्या को भी दूर करता है.
हेयर ग्रोथ को बढ़ाए (Helps In Hair Growth)
अगर आप स्कैल्प में चावल का पानी लगाकर हल्के हाथों की मसाज करते हैं तो इससे ब्लड सर्कुलेशन इंप्रूव होगा, जिससे बालों का झड़ना कम होगा और हेयर स्ट्रन्ग बनेंगे. देखा जाए तो चावल का पानी ओवरऑल हेयर हेल्थ को लाभ पहुंचाने का काम करता है.
बालों को सॉफ्ट और स्मूद बनाए (Soft and Smooth Hair)
अगर आप ड्राई और रफ बालों से परेशान हैं तो बालों में शैंपू करने से पहले स्कैल्प की चावल के पानी से मसाज करें. इससे स्कैल्प को अंदर तक पोषण प्रदान होगा, जिससे बाल कोमल और मुलायम बनेंगे.
डैंड्रफ की समस्या को दूर करे (Reduce Dandruff and Itching)
अगर आपके सिर में डैंड्रफ और खुजली की समस्या हो रही है तो चावल के पानी से स्कैल्प की मसाज करें. इससे बालों को पोषण मिलेगा, जिससे डैंड्रफ पैदा करने वाले बैक्टीरिया नष्ट हो जाएंगे और बालों में खुजली और डैंड्रफ की समस्या दूर होगी.
बालों को शाइनी बनाए (Shiny Hair)
चावल में स्टार्च पाया जाता है, जो बालों को शाइनी बनाने में मददगार साबित होता है. अगर आप चावल के पानी से हेयर वॉश करते हैं तो इससे न सिर्फ बाल शाइनी बनते हैं, बल्कि बेजान और दोमुंहे बालों की समस्या भी दूर होगी. महीने में 3 से 4 बार राइस वॉटर से हेयर वॉश करने से फ्रिजी बालों की समस्या को दूर किया जा सकता है.
बालों में ऐसे करें चावल के पानी का इस्तेमाल?
सबसे पहले आदा कप चावल को अच्छी तरह से धोकर साफ कर लें. फिर इसमें 2 कप पानी डालकर 30 मिनट तक भिगोकर रख दें. फिर इस पानी से स्कैल्प की मालिश करें और लगभग 2 घंटे बाद बालों में शैंपू कर लें.
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।