Promise Day 2025: प्रॉमिस डे पर कैरी करें ऐसी 5 स्टाइलिश और ट्रेंडी ड्रेसेस, दिखेंगी एकदम बार्बी डॉल

Promise Day 2025: प्रॉमिस डे पर कैरी करें ऐसी 5 स्टाइलिश और ट्रेंडी ड्रेसेस, दिखेंगी एकदम बार्बी डॉल

Authored By: Pooja Attri

Published On: Monday, February 10, 2025

Updated On: Monday, February 10, 2025

Promise Day 2025: Promise Day Par Carry Karein Aisi 5 Stylish Aur Trendy Dresses, Dikhengi Ekdam Barbie Doll

Promise Day 2025: आज हम आपके लिए बी टाउन हसीनाओं से इन्सपायर्ड ऐसे स्टाइलिश और ट्रेंडी ड्रेस डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिन्हें पहनकर आप वेलेंटाइन वीक के हर दिन बेहद हसीन दिखेंगी.

Authored By: Pooja Attri

Updated On: Monday, February 10, 2025

Promise Day 2025: वेलेंटाइन वीक के चौथे दिन हर साल प्रॉमिस डे मनाया जाता है. इस दिन लवर्स एक दूसरे को कुछ ऐसे वादे करते हैं, जिससे रिश्ता और भी मजबूत बन सके. ऐसे में हर लड़की चाहती है कि जब भी वह अपने पार्टनर से मिलें तो सबसे खूबसूरत दिखे. इन दिनों न सिर्फ एक सुंदर ड्रेस पहनें, बल्कि कलर का भी खास ख्याल रखें, क्योंकि हर रंग कुछ न कुछ बयां करता है. ऐसे में आज हम आपके लिए बी टाउन हसीनाओं से इन्सपायर्ड ऐसे स्टाइलिश और ट्रेंडी ड्रेस डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिन्हें पहनकर आप वेलेंटाइन वीक के हर दिन बेहद हसीन दिखेंगी.

रेड बॉडीकोन ड्रेस

Promise Day 2025

लाल कलर वेलेंटाइन वीक भी शान होता है. वहीं, लाल रंग हर हर स्किन टोन पर खूब जमता है. ऐसे में अगर आप प्रॉमिस डे के लिए एक परफेक्ट रेड ड्रेस की तलाश कर रही हैं तो सारा तेंदुलकर की रेड बॉडीकोन ड्रेस से आइडिया ले सकती हैं. इस ड्रेस के साथ सारा ने मिनिमल मेकअप और ड्रॉप ईयररिंग्स कैरी किए हैं, जो लुक को बेहद अट्रैक्टिव बना रहे हैं.

व्हाइट टू पीस ड्रेस

Promise Day 2025

सफेद रंग शांति का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में अगर आप चाहें तो प्रॉमिस डे सेलिब्रेशन के लिए व्हाइट कलर की ड्रेस को चुन सकती हैं. टीवी की पार्वती उर्फ सोनारिका भदौरिया की टू पीस ड्रेस परफेक्ट ऑप्शन है. एक्ट्रेस ने व्हाउट मिनी स्कर्ट के साथ कॉलर वाली शर्ट को टीमअप किया, जिसमें सोनारिका बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं.

येलो नूडल्स स्ट्रेप ड्रेस

Promise Day 2025

येलो कलर सुकून और शांति देने वाला है. ऐसा ब्राइट कलर लुक को अट्रैक्टिव बनाने का काम करता है. ऐसे में अगर आप चाहें तो प्रॉमिस डे के लिए फेमस मॉडल और एक्ट्रेस सयानी गुप्ता के लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं. एक्ट्रेस ने नूडल्स स्ट्रेप वाली फ्लोर लैंथ ड्रेस वियर की हुई है, जिसके साथ उन्होंने मिनिमल पर्ल ज्वेलरी, रेड लिपस्टिक और हाई मैसी बन को स्टाइल किया है.

नेवी ब्लू मिडी ड्रेस

Promise Day 2025

ब्लू कलर स्टेबिलिटी और ट्ररस्ट को रिप्रजेंट करता है. ऐसे में अगर आप प्रॉमिस डे के लिए ब्लू कलर की ड्रेस का चुनाव करते हैं तो बेस्ट रहेगा. इसके लिए आप बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर की नेवी ब्लू कलर की प्लंजिंग नेक वाली बॉडीकॉन ड्रेस से आइडिया ले सकती हैं, जिसे उन्होंने क्लाउडी स्किन ब्लश मेकअप और मैसी बन के साथ स्टाइल किया.

पैरट डीप वी नेकलाइन ड्रेस

Promise Day 2025

Promise Day 2025

ग्रीन कलर नेचुर से जुड़ा हुआ होता है जो लाइफ में होने वाले विकास को रिप्रजेंट करता है. ऐसे में अगर आप चाहें तो प्रॉमिस डे के मौके पर टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस के जैसे डीप वी नेकलाइन वाले पैरट फ्लावर गाउन वियर कर सकती हैं, जिसके साथ उन्होंने ड्रॉप पर्ल ईयररिंग्स को पेयर किया। इस ड्रेस में एरिका बिल्कुल बार्बी डॉल नजर आ रही हैं.

About the Author: Pooja Attri
पूजा अत्री करीब 6 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. उन्हें लाइफस्टाइल, फैशन, हेल्थ, ब्यूटी और धर्म से जुड़ी स्टोरी लिखने में महारत हासिल है. लेखिका का अनुभव उनके आर्टिकल्स में साफ-साफ नजर आता है. खासतौर से लाइफस्टाइल से जुड़े विषय पर उनके लेख लोगों को सटीक जानकारी प्रदान करते हैं. लेखिका की सबसे बड़ी खूबी यह है कि पाठक इनके लेखों से खुद को जुड़ा महसूस करते हैं. पूजा इससे पहले एबीपी, न्यूज 24, ज़ी न्यूज और लाइव टाइम्स में अपनी सफल पारी खेल चुकी हैं.
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण