Tomato Face Pack: चेहरे पर मिनटों में आएगा पार्लर वाला ग्लो, बस टमाटर को इस तरह से करें फेस पर अप्लाई
Tomato Face Pack: चेहरे पर मिनटों में आएगा पार्लर वाला ग्लो, बस टमाटर को इस तरह से करें फेस पर अप्लाई
Authored By: Pooja Attri
Published On: Monday, February 10, 2025
Updated On: Monday, February 10, 2025
Tomato Face Pack: आज हम आपके लिए टमाटर से बनने वाले 3 ऐसे फेस मास्क लेकर आए हैं, जिन्हें हफ्ते में दो बार आजमाकर स्किन के खोए हुए ग्लो को वापस लाया जा सकता है.
Authored By: Pooja Attri
Updated On: Monday, February 10, 2025
Tomato Face Pack: हर कोई बेदाग और निखरी त्वचा की चाह रखता है. लेकिन आज के समय की लाइफस्टाइल, अनहेल्दी डाइट और पॉल्यूशन के चलते स्किन में कई तरह की समस्याएं पैदा होने लगती हैं, जिससे चेहरा मुर्झाया हुआ सा नजर आने लगता है. स्किन की इस कंडीशन को सुधारने के लिए फिर आप तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स तक का सहारा लेते हैं, जिससे स्किन थोड़े समय के लिए तो ठीक रहती है, फिर पहले जैसी ही डल हो जाती है. ऐसे में अगर आप चाहें तो टमाटर के इस्तेमाल से भी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बना सकते हैं. आज हम आपके लिए टमाटर से बनने वाले 3 ऐसे फेस मास्क लेकर आए हैं, जिन्हें हफ्ते में दो बार आजमाकर स्किन के खोए हुए ग्लो को वापस लाया जा सकता है. आइए जानते हैं टमाटर फेस पैक बनाने का तरीका.
शहद और टमाटर फेस मास्क
सबसे पहले टमाटर को छीलकर अच्छी तरह से छील लें। फिर इसमें थोड़ा सा शहद मिलाएं. अब तैयार पेस्ट को साफ चेहरे पर अच्छी तरह से अप्लाई करके 4 से 5 मिनट तक मसाज करें. फिर 10 से 15 मिनट तक इसे चेहरे पर ऐसे ही लगाकर छोड़ दे। अब थोड़ी देर बाद गुनगुने पानी से फेस को क्लीन कर लें. इस फेस पैक को लगाकर स्किन डीप नरिश बनती है, जिससे डाई स्किन की समस्या दूर हो जाती है.
दही और टमाटर फेस मास्क
सबसे पहले टमाटर को छीलें और अच्छी तरह से मैश कर लें। फिर इसमें दही मिलाकर स्मूथ पेस्ट तैयार कर लें. अब तैयार पैक को साफ चेहरे पर अच्छी तरह से लगाकर 4 से 5 मिनट तक मसाज करें. फिर इसे 10 से 15 मिनट तक सुखाएं और नॉर्मल पानी से धोकर साफ कर लें. इस फेस स्क्रब के इस्तेमाल से चेहरे पर मौजूद डेड स्किन और गंदगी की परत को दूर करने में मदद मिलती है. इसके साथ ही स्किन को डीप
मॉइस्चराइज करने में भी मदद मिलती है.
बेसन और टमाटर फेस मास्क
सबसे पहले टमाटर को काटकर रस निकाल लें। फिर इसमें बेसन और थोड़ी सी हल्दी डालकर स्मूथ पेस्ट तैयार करें. अब इस होममेड स्क्रब को चेहरे पर अच्छी तरह से लगाकर हल्के हाथों से स्क्रब करें. फिर नॉर्मल पानी से चेहरे को धोकर साफ कर लें. अगर आप इस फेस मास्क को हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करते हैं तो इससे टैनिंग की समस्या को दूर किया जा सकता है.
टमाटर को चेहरे पर लगाने के फायदे
- टमाटर में सिट्रिक एसिड मौजूद होता है, जिससे चेहरे पर जमी गंदगी और डेड स्किन की परत को हटाने में मदद मिलती है.
- अगर आप स्किन केयर में टमाटर को शामिल करते हैं तो इससे स्किन हाइड्रेटेड बनी रहती है.
- टमाटर में कई ऐसे एंटी ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जिससे फाइन लाइन्स को रिंकल्स को कम करने में मदद मिलती है.
- इसके अलावा टमाटर का स्क्रब या फेस मास्क चेहरे पर मौजूद टैनिंग को भी रिमूव करने में मददगार है.
- अगर आप चेहरे पर नियमित तौर पर टमाटर का इस्तेमाल करते हैं तो इससे स्किन कोमल और चमकदार बनती है.
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।