आयुष्मान भारत कार्ड: फ्री इलाज का पास! जाने कैसे बनवाएं, क्या हैं इसके फायदे?

आयुष्मान भारत कार्ड: फ्री इलाज का पास! जाने कैसे बनवाएं, क्या हैं इसके फायदे?

Authored By: Sharim Ansari

Published On: Friday, May 23, 2025

Last Updated On: Friday, May 23, 2025

Ayushman Bharat Yojana: हाथ में आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड पकड़े व्यक्ति की तस्वीर, जिस पर ₹5 लाख तक मुफ्त इलाज की जानकारी दी गई है.
Ayushman Bharat Yojana: हाथ में आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड पकड़े व्यक्ति की तस्वीर, जिस पर ₹5 लाख तक मुफ्त इलाज की जानकारी दी गई है.

भारत में स्वास्थ्य सेवाएं दिन-व-दिन महंगी होती जा रही हैं, और गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए गंभीर बीमारियों का इलाज कराना एक चुनौती बन चुका है. ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) और इसके तहत जारी होने वाला आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) एक क्रांतिकारी कदम है, जो लाखों-करोड़ों भारतीयों को कैशलेस और गुणवत्तापूर्ण इलाज की सुविधा देता है. इस लेख में हम विस्तार से समझेंगे कि आयुष्मान कार्ड क्या है, क्यों ज़रूरी है, कैसे बनवाएं, किसे मिलेगा, कब तक वैध है, और कहाँ-कहाँ इसका लाभ लिया जा सकता है.

Authored By: Sharim Ansari

Last Updated On: Friday, May 23, 2025

इस लेख में:

आयुष्मान भारत योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 की सिफारिशों के अनुसार प्रारंभ की गई थी ताकि यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज (UHC) का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। आयुष्मान भारत योजना दो भागों में विभाजित है:

घटक का नाम हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (HWCs) प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY)
उद्देश्य प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना माध्यमिक व तृतीयक स्तर पर इलाज हेतु आर्थिक सुरक्षा
शुरू होने की तिथि फरवरी 2018 23 सितंबर 2018
लाभार्थी सभी नागरिक (खासकर ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्र) लगभग 55 करोड़ गरीब व कमजोर लोग
सुविधा निःशुल्क जांच, दवा, रोकथाम, परामर्श आदि ₹5 लाख तक कैशलेस इलाज प्रति परिवार प्रति वर्ष
कवरेज प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल अस्पताल में भर्ती का इलाज (Inpatient Care)
सेवा का स्थान सब-सेंटर व प्राइमरी हेल्थ सेंटर सरकारी व सूचीबद्ध निजी अस्पताल
सेवाएं स्वास्थ्य जागरूकता, टीकाकरण, मातृ-शिशु सेवाएं, गैर-संक्रामक रोगों की जांच सर्जरी, कैंसर, डायलिसिस, हार्ट सर्जरी, कीमोथेरेपी आदि
विशेषताएं नजदीक की सुविधाएं, रोकथाम व जांच पर जोर पोर्टेबिलिटी, पेपरलेस और कैशलेस प्रक्रिया, सभी पूर्व-स्थित बीमारियां कवर

क्या है आयुष्मान कार्ड? (What is Ayushman Card?)

आयुष्मान कार्ड, PM-JAY योजना के तहत एक डिजिटल/फिजिकल हेल्थ आईडी कार्ड होता है, जो पात्र नागरिकों को ₹5 लाख तक का कैशलेस इलाज प्रदान करता है।

आयुष्मान कार्ड के प्रमुख लाभ

  • परिवार में सभी सदस्य शामिल, कोई उम्र या संख्या सीमा नहीं
  • भर्ती से पहले की जांच, इलाज और भर्ती के बाद की देखभाल शामिल
  • कैंसर, हार्ट सर्जरी, डायलिसिस, कीमोथेरेपी जैसी गंभीर बीमारियां कवर

 क्यों जरूरी है आयुष्मान कार्ड?

भारत में औसतन एक परिवार अपनी कुल आय का 60% से अधिक स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च करता है. जब कोई गंभीर बीमारी हो, तो यह खर्च ₹1-2 लाख तक पहुंच सकता है, जिससे परिवार कर्ज में डूब जाता है.

 आयुष्मान कार्ड इसलिए जरूरी है क्योंकि:

  • यह आर्थिक बोझ से राहत देता है.
  • मरीज को बिना पैसे के इलाज की सुविधा मिलती है.
  • इससे सरकारी और निजी अस्पतालों में समान इलाज की संभावना बढ़ती है.
  • ग्रामीण और शहरी गरीब लोगों को विशेष सुरक्षा मिलती है.

 कहाँ-कहाँ मान्य है?

आयुष्मान कार्ड भारत के हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में मान्य है. इसे देश के सरकारी व पैनल निजी अस्पतालों में इस्तेमाल किया जा सकता है.

 पैनल अस्पतालों में मिलने वाली सुविधाएं:

सेवा उपलब्धता
जनरल वार्ड, ICU, NICU
सर्जरी (हृदय, किडनी, कैंसर)
डायलिसिस, कीमोथेरेपी
दवाइयाँ और टेस्ट
भर्ती से लेकर छुट्टी तक की प्रक्रिया

यहाँ क्लिक कर पैनल अस्पताल देखें (https://hospitals.pmjay.gov.in)

कब और कैसे बनवाएं आयुष्मान कार्ड?

ऑनलाइन प्रक्रिया:

  • (https://beneficiary.nha.gov.in) पर जाएं.
  • “Am I Eligible?” विकल्प पर क्लिक करें.
  • अपना मोबाइल नंबर और OTP दर्ज करें.
  • पात्रता सूची में नाम हो तो eKYC पूरी करें.
  • कार्ड जनरेट करें और प्रिंट/डाउनलोड करें.

CSC या जन सेवा केंद्र के माध्यम से:

  • नजदीकी CSC केंद्र पर जाएं.
  • आधार, राशन कार्ड और फोटो दें.
  • प्रतिनिधि कार्ड जनरेट करेगा.
  • ₹30–₹50 की सामान्य फीस पर कार्ड मिल सकता है.

कौन पात्र है?

ग्रामीण क्षेत्रों में पात्रता:

  • कच्चे घर में रहने वाले.
  • भूमिहीन मजदूर.
  • SC/ST परिवार.
  • 16-59 उम्र वर्ग में कोई वयस्क नहीं.

 शहरी क्षेत्रों में पात्रता:

  • सफाई कर्मचारी, मजदूर, ड्राइवर, घरेलू सहायिका, रिक्शा चालक आदि.

 पात्र नहीं हैं अगर:

  • घर में 4-व्हीलर या मोटरसाइकिल है.
  • पक्का मकान और 5+ एकड़ जमीन है.
  • मासिक आय ₹10,000 से अधिक है.
  • सरकारी कर्मचारी हैं.

 किन दस्तावेजों की जरूरत है? (Documents Required)

दस्तावेज़ उद्देश्य
आधार कार्ड पहचान और बायोमेट्रिक
राशन कार्ड पारिवारिक सदस्य सत्यापन
मोबाइल नंबर OTP वेरिफिकेशन
पासपोर्ट साइज फोटो कार्ड प्रिंट के लिए
बैंक विवरण (IFSC/Ac No.) बेनिफिट ट्रांसफर

आवेदन में देरी की समस्याएं:

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में लगभग 4 लाख पात्र लोग अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवा पाए हैं. कारण:

  • CSC केंद्रों की संख्या कम.
  • इंटरनेट समस्याएं.
  • प्रशासनिक लापरवाही.
  • लाभार्थियों की सूची अपडेट न होना.

इससे स्पष्ट है कि जनजागरूकता और सरकारी मशीनरी की सक्रियता आवश्यक है.

 आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

  • (https://beneficiary.nha.gov.in) पर जाएं.
  • Login करें.
  • Dashboard में “Download Ayushman Card” विकल्प चुनें.
  • PDF फॉर्मेट में सेव करें.

क्या इसमें पहले से मौजूद बीमारी कवर होती है?

हां! PMJAY के अंतर्गत पहले से मौजूद बीमारियां भी पूरी तरह कवर होती हैं, जैसे:

  •  हृदय रोग
  • डायबिटीज़
  • हिप/नी रिप्लेसमेंट
  • किडनी डायलिसिस
  • कैंसर
  • लिवर सिरोसिस आदि.

हेल्पलाइन और सहायता केंद्र

माध्यम विवरण
टोल-फ्री नंबर 14555, 1800-11-4477
आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in
eMitra/CSC सेंटर राज्य/जिला स्तर पर

आपका स्वास्थ्य, सरकार की ज़िम्मेदारी

आयुष्मान कार्ड हर उस भारतीय के लिए है जो अच्छे इलाज का हकदार है लेकिन आर्थिक रूप से सीमित है. यह योजना देश को स्वस्थ, सशक्त और समावेशी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

यदि आप पात्र हैं, तो आज ही आवेदन करें. आपका कार्ड न केवल आपके लिए बल्कि पूरे परिवार के लिए संजीवनी बन सकता है.

FAQ

आयुष्मान कार्ड जीवनभर के लिए वैध रहता है, जब तक लाभार्थी पात्रता मानदंडों को पूरा करता है और योजना सक्रिय रहती है। योजना के तहत हर साल ₹5 लाख का बीमा कवर स्वतः नवीनीकृत होता है।

नहीं, यह केवल उन्हीं लोगों को मिलता है जो सरकार द्वारा तय की गई SECC-2011 (Social Economic Caste Census) सूची में शामिल हैं और पात्रता मानदंड पूरा करते हैं।

 https://pmjay.gov.in या https://beneficiary.nha.gov.in पर जाकर मोबाइल नंबर से OTP लॉगिन करके “Am I Eligible?” सेक्शन में जाकर पात्रता जांची जा सकती है।

ऑनलाइन: beneficiary.nha.gov.in पर जाकर

ऑफलाइन: नजदीकी CSC केंद्र या सरकारी अस्पताल से संपर्क करके।

आधार कार्ड

राशन कार्ड

पासपोर्ट साइज फोटो

मोबाइल नंबर

बैंक खाता विवरण (यदि लाभ सीधे लेना हो)

हां, यह योजना लगभग सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू है, हालांकि कुछ राज्य (जैसे ओडिशा, पश्चिम बंगाल) ने अपनी अलग योजनाएं शुरू की हैं।

हृदय रोग

किडनी डायलिसिस

कैंसर

न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर

जले हुए रोगी (Burns)

बच्चों की जन्मजात बीमारियाँ

सामान्य सर्जरी, ENT, नेत्र चिकित्सा आदि

हां, इस योजना के तहत पहले से मौजूद बीमारियाँ (Pre-Existing Diseases) भी कवर होती हैं।

हां, जो निजी अस्पताल PMJAY के साथ पैनल पर पंजीकृत हैं, वहां भी इस कार्ड का लाभ लिया जा सकता है।

हां, भर्ती से पहले, भर्ती के दौरान और डिस्चार्ज के बाद तक की दवाएं, जांच और इलाज इस योजना में कवर होता है।

नहीं, यह योजना सिर्फ सरकारी सूची में नामित लाभार्थियों के लिए है। लेकिन कुछ राज्य अपनी योजना (जैसे मुख्यमंत्री आरोग्य योजना) के तहत भी आयुष्मान कार्ड जारी कर रहे हैं।

कार्ड की वैधता स्थायी रहती है जब तक पात्रता बनी रहती है और हर वर्ष योजना के तहत कवर रिन्यू होता है।

 https://beneficiary.nha.gov.in पर जाकर लॉगिन करें और दोबारा कार्ड डाउनलोड करें या नजदीकी CSC सेंटर से संपर्क करें।

हां, यह योजना पोर्टेबल है, यानी आप एक राज्य से दूसरे राज्य में जाकर भी पैनल अस्पताल में इलाज करवा सकते हैं।

PMJAY योजना में 1500+ प्रक्रियाएं और बीमारियाँ कवर की गई हैं। पूरी सूची आप pmjay.gov.in पर देख सकते हैं।

About the Author: Sharim Ansari
मो. शारिम अंसारी ने कंवर्जेंट जर्नलिज़्म में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है और प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में काम करते हुए डिजिटल लेखन, रिसर्च और न्यूज़ स्टोरीज़ का अनुभव प्राप्त किया है. इनकी लेखन शैली तथ्यपूर्ण, सरल और प्रभावशाली होती है, जो पाठकों से सीधे जुड़ती है. कंटेंट निर्माण में इनकी पकड़ और गहराई स्पष्ट रूप से झलकती है.
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें