2025 का फाइनल शोडाउन, जानें दिसंबर में होने वाले ग्लोबल इवेंट्स की खास झलक

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Monday, December 1, 2025

Last Updated On: Monday, December 1, 2025

December 2025: साल का फाइनल शोडाउन, जानें दिसंबर में होने वाले बड़े ग्लोबल इवेंट्स और खास अपडेट्स की झलक.
December 2025: साल का फाइनल शोडाउन, जानें दिसंबर में होने वाले बड़े ग्लोबल इवेंट्स और खास अपडेट्स की झलक.

दिसंबर 2025 सिर्फ कैलेंडर का आखिरी महीना नहीं, बल्कि बड़े राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय, सांस्कृतिक, वैज्ञानिक और खेल आयोजनों का ‘फाइनल शोडाउन’ है. संसद सत्र से लेकर पुतिन के भारत दौरे तक, RBI पॉलिसी मीटिंग से विज्ञान महोत्सव, क्रिसमस सेलिब्रेशन से लेकर सुपरस्टार्स के बर्थडे, यह महीना इवेंट्स से भरा हुआ है. यहां पढ़ें दिसंबर 2025 की पूरी लिस्ट और हर बड़े इवेंट की खास जानकारी.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Monday, December 1, 2025

दिसंबर 2025 (December 2025) एक रोमांचक और घटनाओं से भरा महीना बनने जा रहा है. साल के अंत में जहां राजनीतिक हलचलें तेज होंगी, वहीं अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी भारत की बड़ी भूमिका दिखाई देगी. संसद का शीतकालीन सत्र, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का भारत दौरा, इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल और RBI की महत्वपूर्ण मीटिंग जैसे इवेंट देश की दिशा तय करने वाले होंगे. इसके साथ ही दिसंबर के सांस्कृतिक व धार्मिक पर्व क्रिसमस, राष्ट्रीय दिवसों की श्रृंखला, कई महान हस्तियों की जयंती व पुण्यतिथि, और भारतीय क्रिकेट टीम की रोमांचक सीरीज भी इस महीने को और खास बनाती हैं. यह लेख आपको दिसंबर 2025 के हर महत्वपूर्ण आयोजन, डेट और उसकी अहमियत की एक विस्तृत झलक देगा, ताकि आप पूरे महीने की घटनाओं से अपडेट रहें.

1-19 दिसंबर: संसद का शीतकालीन सत्र

यह सत्र काफी गर्म रहने वाला है. SIR यानी Special Intensive Revision पर लंबी बहस हो सकती है. विपक्ष सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश करेगा. कई अहम बिल पेश हो सकते हैं और कुछ पर टकराव भी देखने को मिल सकता है.

4 दिसंबर: पुतिन का भारत दौरा

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 दिसंबर को भारत आ रहे हैं. यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है. रक्षा सहयोग, ऊर्जा साझेदारी और नई रणनीतिक डील्स पर बात आगे बढ़ सकती है. दोनों देशों के रिश्तों पर भी इसका बड़ा असर पड़ सकता है.

6-9 दिसंबर: इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल

पंचकूला में होने वाला यह बड़ा आयोजन छात्रों और टेक प्रेमियों के लिए खास रहेगा. यहां इनोवेशन, नई रिसर्च और विज्ञान से जुड़ी कई गतिविधियां होंगी. देशभर से वैज्ञानिक, एक्सपर्ट और स्टूडेंट इसमें हिस्सा लेंगे.

11 दिसंबर: SIR फॉर्म जमा करने का अंतिम दिन

मतदाता सूची अपडेट करने के लिए SIR फॉर्म जमा करने की यह आखिरी तारीख होगी. जिन लोगों ने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है, उनके लिए यह जरूरी रिमाइंडर है.

दिसंबर में जरूरी दिवस

तारीख दिवस
1 दिसंबर विश्व एड्स दिवस
2 दिसंबर राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
7 दिसंबर सशस्त्र सेना झंडा दिवस
10 दिसंबर मानवाधिकार दिवस
16 दिसंबर विजय दिवस
22 दिसंबर राष्ट्रीय गणित दिवस
23 दिसंबर किसान दिवस
24 दिसंबर उपभोक्ता अधिकार दिवस
25 दिसंबर क्रिसमस डे

दिसंबर में बर्थडे

  • 12 दिसंबर – रजनीकांत (एक्टर)
  • 27 दिसंबर – सलमान खान (एक्टर)

दिसंबर में जयंती

  • 3 दिसंबर – डॉ. राजेंद्र प्रसाद (पूर्व राष्ट्रपति)
  • 23 दिसंबर – चौधरी चरण सिंह (पूर्व प्रधानमंत्री)
  • 25 दिसंबर – अटल बिहारी वाजपेयी, मदन मोहन मालवीय
  • 28 दिसंबर – रतन टाटा

दिसंबर में पुण्यतिथि

  • 5 दिसंबर – जे. जयललिता (पूर्व मुख्यमंत्री, तमिलनाडु)
  • 6 दिसंबर – डॉ. भीमराव अंबेडकर (संविधान निर्माता)
  • 15 दिसंबर – सरदार वल्लभ भाई पटेल (देश के पहले उप-प्रधानमंत्री)

दिसंबर में बिजनेस के बड़े इवेंट

  • 3-5 दिसंबर: RBI मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग: इस बैठक में ब्याज दरों पर बड़ा फैसला हो सकता है. आम लोगों की EMI और बैंकिंग सेक्टर पर इसका सीधा असर पड़ेगा.
  • 18 दिसंबर: उद्योग व्यापार सम्मेलन 2025, पश्चिम बंगाल: यह सम्मेलन व्यापार, निवेश और राज्य में नए अवसरों पर केंद्रित रहेगा. कई उद्योगपति इसमें शामिल होंगे.

दिसंबर में स्पोर्ट्स इवेंट्स

भारत vs दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट सीरीज

  • 3 दिसंबर – दूसरा वनडे (रायपुर)
  • 6 दिसंबर – तीसरा वनडे (विशाखापत्तनम)
  • 9-19 दिसंबर – पांच मैचों की T20 सीरीज

यह भी पढ़ें :- SIR, वंदे मातरम और परमाणु ऊर्जा… संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष सरकार पर करेगा जोरदार हमला

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें