शहरीकरण है विकास की चाबी: नीति आयोग की बैठक में PM Modi का मास्टरप्लान

शहरीकरण है विकास की चाबी: नीति आयोग की बैठक में PM Modi का मास्टरप्लान

Authored By: सतीश झा

Published On: Saturday, May 24, 2025

Last Updated On: Saturday, May 24, 2025

PM Modi speech highlights from NITI Aayog 2025: नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहरीकरण को विकास की चाबी बताते हुए बोलते हुए, पास में मुख्यमंत्री और अधिकारी मौजूद.
PM Modi speech highlights from NITI Aayog 2025: नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहरीकरण को विकास की चाबी बताते हुए बोलते हुए, पास में मुख्यमंत्री और अधिकारी मौजूद.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने नीति आयोग (Niti Ayog) की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए देश के समग्र विकास पर जोर दिया. उनका कहना है कि विकसित भारत (Viksit Bharat) हर भारतीय का लक्ष्य है. जब हर राज्य विकसित होगा, तभी भारत विकसित होगा. यह 140 करोड़ नागरिकों की आकांक्षा है. इसलिए सभी लोगों को इसमें योगदान देना है.

Authored By: सतीश झा

Last Updated On: Saturday, May 24, 2025

PM Modi speech highlights from NITI Aayog 2025: प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने राज्यों को विकास की रफ्तार में भागीदार बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मिलकर काम करना होगा. उन्होंने कहा कि विकास की गति को तेज करने के लिए सहकारी संघवाद और प्रतिस्पर्धात्मक संघवाद, दोनों की आवश्यकता है.

शहरीकरण है भविष्य की कुंजी, शहर बनें विकास और नवाचार के केंद्र

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने शनिवार को आयोजित नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में तेजी से हो रहे शहरीकरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि भारत में तेजी से शहरीकरण हो रहा है. हमें भविष्य के लिए शहरों को तैयार करने की दिशा में काम करना चाहिए. विकास, नवाचार और स्थिरता हमारे शहरों के विकास का इंजन होना चाहिए.”

प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले वर्षों में शहर आर्थिक गतिविधियों, नौकरियों और जीवन की गुणवत्ता के केंद्र बनेंगे, इसलिए उनकी योजना, प्रबंधन और विकास में अब देरी की कोई गुंजाइश नहीं है. उन्होंने राज्यों से आग्रह किया कि वे अपने शहरों को स्मार्ट, हरित और टिकाऊ बनाने के लिए नीति आयोग के साथ मिलकर रणनीति बनाएं. स्मार्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल कनेक्टिविटी, प्रभावी कचरा प्रबंधन और प्रदूषण नियंत्रण को शहरी विकास का अभिन्न हिस्सा बनाया जाना चाहिए. प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि शहरी विकास केवल इमारतों तक सीमित न रह जाए, बल्कि वहां रहने वाले नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाए.”

बैठक में राज्यों के मुख्यमंत्रियों, उपराज्यपालों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासकों ने भाग लिया. प्रधानमंत्री ने सभी को स्थानीय स्तर पर नवाचार और अच्छे प्रशासन के उदाहरण साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि एक राज्य के सफल प्रयोग पूरे देश के लिए प्रेरणा बन सकें. मोदी (PM Modi) ने जोर देकर कहा कि विकास का लक्ष्य केवल आर्थिक प्रगति तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि इसमें समावेशिता, स्थिरता और जीवन स्तर में सुधार भी शामिल होना चाहिए.

टीम इंडिया की भावना से काम करें, असंभव भी होगा संभव

प्रधानमंत्री ने राज्यों और केंद्र के बीच समन्वय को विकास की कुंजी बताया. उन्होंने कहा, “हमें विकास की गति बढ़ानी होगी. अगर केंद्र और सभी राज्य एक साथ आएं और टीम इंडिया की तरह मिलकर काम करें, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है.” ‘विकसित भारत’ (Viksit Bharat) का सपना तभी साकार होगा, जब हर राज्य विकास की दौड़ में आगे बढ़े.

पीएम मोदी (PM Modi) ने इस मौके पर ‘टीम इंडिया’ (Team India) की भावना को दोहराते हुए कहा कि साझा प्रयास, साझा संकल्प और साझा उपलब्धि ही भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाएंगे. प्रधानमंत्री ने सभी मुख्यमंत्रियों से अपील की कि वे अपने-अपने राज्यों की क्षमताओं का अधिकतम उपयोग करें और केंद्र सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करें, ताकि भारत को ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भावना के साथ वैश्विक नेतृत्व की दिशा में आगे बढ़ाया जा सके.

नीति आयोग राज्यों के विकास में एक प्रमुख सहयोगी

बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, बुनियादी ढांचा, रोजगार और जल प्रबंधन जैसे विषयों पर भी व्यापक चर्चा हुई. प्रधानमंत्री (PM Modi) ने कहा कि नीति आयोग राज्यों के विकास में एक प्रमुख सहयोगी की भूमिका निभा रहा है और आने वाले वर्षों में इसकी भूमिका और भी महत्वपूर्ण होगी. यह बैठक देश के विकास के रोडमैप को तय करने के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

About the Author: सतीश झा
सतीश झा की लेखनी में समाज की जमीनी सच्चाई और प्रगतिशील दृष्टिकोण का मेल दिखाई देता है। बीते 20 वर्षों में राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचारों के साथ-साथ राज्यों की खबरों पर व्यापक और गहन लेखन किया है। उनकी विशेषता समसामयिक विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना और पाठकों तक सटीक जानकारी पहुंचाना है। राजनीति से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों तक, उनकी गहन पकड़ और निष्पक्षता ने उन्हें पत्रकारिता जगत में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें