Special Coverage
21 देशों से सम्मान पाने वाले अद्वितीय नेता हैं Narendra Modi, मॉरिशस का सर्वोच्च सम्मान भी मिला
21 देशों से सम्मान पाने वाले अद्वितीय नेता हैं Narendra Modi, मॉरिशस का सर्वोच्च सम्मान भी मिला
Authored By: सतीश झा
Published On: Thursday, March 13, 2025
Updated On: Thursday, March 13, 2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके नेतृत्व, कूटनीतिक कौशल और वैश्विक विकास में योगदान के लिए कई देशों ने सम्मानित किया है. मॉरीशस के अलावा, रूस, सऊदी अरब, यूएई, अमेरिका, नेपाल और अन्य देशों ने भी उन्हें अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा है. यह सम्मान भारत की वैश्विक साख और मोदी सरकार की विदेश नीति की सफलता को दर्शाता है.
Authored By: सतीश झा
Updated On: Thursday, March 13, 2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) को अब तक 21 देशों के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है. हाल ही में मॉरीशस ने उन्हें अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा, जिससे वे दुनिया के सबसे अधिक सम्मानित नेताओं में शामिल हो गए हैं.
इन 21 देशों ने दिया पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान
- रूस – ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू
- संयुक्त अरब अमीरात (UAE) – ऑर्डर ऑफ जायद
- सऊदी अरब – किंग अब्दुलअज़ीज़ सशक्तिकरण मेडल
- अमेरिका – लिजियन ऑफ मेरिट
- फ्रांस – ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर
- पापुआ न्यू गिनी – ग्रैंड कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू
- फिजी – कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी
- मॉरीशस – ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन
- नेपाल – ऑर्डर ऑफ नेपाल प्रशिद्ध
- अफगानिस्तान – अमीर अमानुल्लाह खान अवॉर्ड
- बहरीन – किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रिनेसां
- मालदीव – ऑर्डर ऑफ निशान इज्जुद्दीन
- पैलेस्टाइन – ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन
- जॉर्डन – ऑर्डर ऑफ द डिस्टींग्विश्ड रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन
- भूटान – ऑर्डर ऑफ द डुअग्याल
- ऑस्ट्रेलिया – ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया
- इंडोनेशिया – ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ इंडोनेशिया
- दक्षिण कोरिया – ग्रैंड ऑर्डर ऑफ मुगुनघ्वा
- मंगोलिया – ऑर्डर ऑफ चिंगेज खां
- ऑमान – सुल्तान हैथम अवॉर्ड
- अर्जेंटीना – ग्रैंड ऑर्डर ऑफ द लिबर्टाडोर
भारत की बढ़ती वैश्विक साख
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) को इन सम्मानों से नवाजे जाने को भारत की अंतरराष्ट्रीय साख और प्रभावशाली नेतृत्व की स्वीकृति के रूप में देखा जा रहा है. यह सम्मान भारत की मजबूत विदेश नीति, वैश्विक कूटनीति और विकासशील देशों के साथ घनिष्ठ संबंधों को दर्शाते हैं.
21 देशों के सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्राप्त करने वाले अभूतपूर्व नेता
भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि मॉरीशस ने अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) को प्रदान किया है. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी 21 देशों के सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्राप्त करने वाले अभूतपूर्व नेता के रूप में स्थापित हो चुके हैं.“
मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बने पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया. इस ऐतिहासिक अवसर पर मॉरीशस के राष्ट्रपति धर्मबीर गोखूल ने प्रधानमंत्री मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन” (GCSK) से सम्मानित किया.
पहली बार किसी भारतीय नेता को मिला यह सम्मान
यह पहली बार है जब किसी भारतीय राजनेता को मॉरीशस का यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने यह पुरस्कार भारत और मॉरीशस के बीच ऐतिहासिक एवं विशेष संबंधों को समर्पित किया. उन्होंने इसे भारत के 1.4 अरब नागरिकों और मॉरीशस में बसे 1.3 मिलियन भारतीय मूल के भाइयों-बहनों को अर्पित किया.
भारतीय नौसेना की परेड में शानदार भागीदारी
राष्ट्रीय दिवस समारोह के दौरान भारतीय नौसेना की मार्चिंग टुकड़ी ने भव्य परेड में हिस्सा लिया. इस अवसर पर भारतीय नौसेना का एक पोत भी मॉरीशस के बंदरगाह पर पहुंचा, जिससे दोनों देशों के बीच सुरक्षा और सामरिक साझेदारी को और मजबूती मिली. प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा को भारत-मॉरीशस संबंधों को और गहरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.