Special Coverage
Qatar’s Emir India Visit: एक दशक बाद भारत क्यों आ रहे हैं, कतर के सर्वोच्च शासक
Qatar’s Emir India Visit: एक दशक बाद भारत क्यों आ रहे हैं, कतर के सर्वोच्च शासक
Authored By: गुंजन शांडिल्य
Published On: Monday, February 17, 2025
Updated On: Monday, February 17, 2025
कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी आज दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचने वाले हैं. हमद अल-थानी के साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी आ रहे हैं. यहां वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
Authored By: गुंजन शांडिल्य
Updated On: Monday, February 17, 2025
हाईलाइट
- क़तर के अमीर शेख 17-18 फ़रवरी को भारत दौरे पर रहेंगे.
- एक दशक बाद क़तर के अमीर भारत आ रहे हैं.
- प्रधानमंत्री मोदी ने दोहा यात्रा के दौरान उन्हें भारत आने का दिया था, न्योता.
- उनके साथ प्रतिनिधिमंडल भी आ रहे हैं, जो व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी पर करेंगे चर्चा.
Qatar Emir India Visit: कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी दो दिवसीय यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुंच रहे हैं. 17-18 फरवरी को वे यहां रहेंगे. यहां वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर के साथ बैठक करेंगे. उनके साथ आ रहे प्रतिनिधिमंडल भारत के अधिकारियों के साथ निवेश, ऊर्जा और व्यापार सहित कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे. क़तर के अमीर शेख का लगभग एक दशक में यह पहली यात्रा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उनकी बैठक में ऊर्जा सहयोग और पश्चिम एशियाई भू-राजनीति जैसे एजेंडे सबसे ऊपर होगी.
साथ में उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल
भारत के विदेश मंत्रालय ने घोषणा की है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर आ रहे अमीर के साथ एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी हैं. इस प्रतिनिधिमंडल में मंत्रियों, व्यापारियों एवं अधिकारी शामिल हैं. यह प्रतिनिधिमंडल व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत-कतर संबंधों को मजबूत करने के लिए आपस में चर्चा करेंगे.
मोदी ने दिया था न्योता
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिछले साल दोहा की यात्रा पर गए थे. उस यात्रा के दौरान उन्होंने कतर के अमीर को भारत आने का न्योता दिया था. उनकी यह यात्रा कतर में हिरासत में लिए गए आठ भारतीय नौसेना कर्मियों की रिहाई के बाद हो रही है. वहां करीब 8.4 लाख प्रवासी भारतीय रहते हैं. क़तर के विकास में प्रवासी भारतीय महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. कतर भारत का सबसे बड़ा एलएनजी आपूर्तिकर्ता भी है.
दुनिया के सबसे धनी परिवारों में से एक
क़तर के अमीर शेख अल-थानी परिवार दुनिया के सबसे धनी परिवारों में से एक हैं. उनके पास 330 करोड़ रुपये की नौका, वे एयरलाइन के मालिक सहित उनके कारों के बेड़े में बुगाटी, फेरारी, लेम्बोर्गिनी जैसी गाड़ियां हैं. इनका परिवार दुनिया के शीर्ष 10 सबसे अमीर परिवारों में से एक है. कतर दुनिया के सबसे धनी देशों में से एक है. यहां प्रति व्यक्ति आय 114,648 अमेरिकी डॉलर है. प्रति व्यक्ति आय के मामले में कतर विश्व में पांचवें स्थान पर है.
अल-थानी परिवार: कुल संपत्ति
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अल-थानी परिवार की कुल संपत्ति लगभग 335 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. उनके परिवार के पास लंदन में द शार्ड और लग्जरी डिपार्टमेंट स्टोर हैरोड्स जैसी प्रतिष्ठित व्यावसायिक संस्थान हैं. अल-थानी परिवार ने जर्मनी की ऑटोमोटिव दिग्गज वोक्सवैगन और ब्रिटिश एयरवेज जैसी प्रमुख कंपनियों में निवेश किया है. अल-थानी परिवार कतर अमीरी एयरलाइंस का भी मालिक है. इस एयरलाइन को शाही परिवार के लिए 1977 में स्थापित किया गया था. इसमें तीन बोइंग 747 सहित 14 विमानों का संचालन होता है.
तमीम बिन हमद 2013 में बने अमीर
वर्ष 2013 में तमीम बिन हमद के बड़े भाई शेख जसीम ने गद्दी से अपना दावा त्याग दिया था. शेख तमीम बिन हमद अल-थानी वर्ष 2013 में अमीर बने थे. अब तक अल-थानी परिवार के 11 सदस्य इस पद पर रह चुके हैं. शेख तमीम का जन्म 3 जून 1980 को हुआ था. वे पूर्व अमीर, हमद बिन खलीफा अल-थानी के चौथे बेटे हैं.
तमीम बिन कतरी सेना में रहें हैं सेकेंड लेफ्टिनेंट
तमीम बिन हमद ने प्रारंभिक शिक्षा लंदन के हैरो स्कूल से पूरी की. शेख तमीम ने 1998 में इंग्लैंड की रॉयल मिलिट्री अकादमी से स्नातक किया. कतर लौटने के बाद वे कतरी सेना में सेकंड लेफ्टिनेंट के रूप में कार्य कर चुके हैं.