Ramgopal Yadav controversy: BJP के विजय शाह के बाद रामगोपाल यादव ने कर दिया ‘सेल्फ गोल’, सेना की अफसर व्योमिका सिंह के बारे में ये क्या बोल गए

Ramgopal Yadav controversy: BJP के विजय शाह के बाद रामगोपाल यादव ने कर दिया ‘सेल्फ गोल’, सेना की अफसर व्योमिका सिंह के बारे में ये क्या बोल गए

Authored By: JP Yadav

Published On: Friday, May 16, 2025

Last Updated On: Friday, May 16, 2025

Ramgopal Yadav controversy: BJP के विजय शाह के बाद रामगोपाल यादव ने कर दिया 'सेल्फ गोल', सेना की अफसर व्योमिका सिंह के बारे में ये क्या बोल गए
Ramgopal Yadav controversy: BJP के विजय शाह के बाद रामगोपाल यादव ने कर दिया 'सेल्फ गोल', सेना की अफसर व्योमिका सिंह के बारे में ये क्या बोल गए

Ramgopal Yadav controversy: समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने कहा ये (भाजपा वाले) सब कुछ सिर्फ चुनाव के लिए करते हैं. तिरंगा यात्रा निकालने की क्या जरूरत है?

Authored By: JP Yadav

Last Updated On: Friday, May 16, 2025

Ramgopal Yadav controversy: भारतीय सेना में कर्नल सोफिया कुरैशी पर भारतीय जनता पार्टी के नेता और मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह का दिया गया बयान थमा भी नहीं था कि अब समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव भी विवादों के घेरे में आए गए हैं. सपा ने रामगोपाल यादव ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि कर्नल सोफिया कुरैशी को BJP के एक मंत्री ने इसलिए निशाना बनाया, क्योंकि वह मुस्लिम हैं, लेकिन विंग कमांडर व्योमिका सिंह को यह सोचकर बख्श दिया गया कि वह राजपूत हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) ने इस टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सशस्त्र बलों की वर्दी को ‘जातिवादी चश्मे’ से नहीं देखा जाता क्योंकि हर सैनिक ‘राष्ट्रधर्म’ का पालन करता है और वह किसी जाति या धर्म का प्रतिनिधि नहीं होता.

क्या ऑपरेशन सिंदूर में लड़ने वाले लोग भाजपा थे?

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस ब्रीफिंग में विंग कमांडर सिंह विदेश सचिव विक्रम मिस्री और कर्नल सोफिया कुरैशी के साथ नियमित रूप से शामिल होते थे. वहीं, राम गोपाल यादव ने मुरादाबाद में एक कार्यक्रम में भाजपा द्वारा देशभर में निकाली जा रही तिरंगा यात्राओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये लोग (भाजपा) तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं. अगर जरूरत है तो पूरे देश को विश्वास में लेना चाहिए, सभी राजनीतिक दलों को विश्वास में लेना चाहिए. क्या वहां (ऑपरेशन सिंदूर में) लड़ने वाले लोग भाजपा के लोग थे?

BJP नेता ने सोफिया कुरैशी को दी गाली

वहीं, मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल कुरैशी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “उनके एक मंत्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी को गाली दी. हाई कोर्ट ने उनके खिलाफ फिर से मामला दर्ज करने का आदेश दिया है. लेकिन उन्हें नहीं पता कि व्योमिका सिंह कौन हैं और न ही उन्हें एयर मार्शल एके भारती के बारे में पता है, वरना ये लोग उन्हें भी गाली देते. राम गोपाल यादव ने कहा कि मैं आपको बता दूं कि व्योमिका सिंह हरियाणा की जाटव हैं और एयर मार्शल भारती पूर्णिया की यादव हैं. इसलिए तीनों ही पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) से हैं. एक को मुस्लिम बताकर गाली दी गई, जबकि दूसरी को राजपूत समझकर छोड़ दिया गया. भारती के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी. जब यह अखबार में आया तो वे सोचने पर मजबूर हो गए कि अब क्या करें.

राम गोपाल यादव की मानसिकता संकीर्ण: CM योगी

सपा सांसद ने कहा कि जब मानसिकता खराब होती है तो सेना की उपलब्धियों के बारे में बताने के बजाय लोग अपनी उपलब्धियों के बारे में बात करने लगते हैं. इस पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रामगोपाल यादव की टिप्पणी न केवल उनकी संकीर्ण सोच को दर्शाती है बल्कि भारतीय सेना के सम्मान के भी खिलाफ है. एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि सेना की वर्दी को ‘जातिवादी चश्मे’ से नहीं देखा जाता. भारतीय सेना का हर जवान ‘राष्ट्रधर्म’ निभाता है और वह किसी जाति या धर्म का प्रतिनिधि नहीं होता.

केशव प्रसाद मौर्य ने भी दिया बयान

सपा के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा एक बहादुर बेटी को जाति के दायरे में बांधना न केवल उनकी पार्टी की संकीर्ण सोच का प्रदर्शन है, बल्कि सेना के शौर्य और देश की अस्मिता का भी घोर अपमान है. इस पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, “सेना जाति और धर्म से परे है. सेना का एक ही कर्तव्य है, ‘देश की रक्षा’। इसलिए सेना में जाति और धर्म देखना ‘ओछी मानसिकता’ है. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सेना में महिला सशक्तिकरण पर भी विशेष जोर दिया है. सभी को उन पर भरोसा करना चाहिए.

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें