Special Coverage
Sindoor Operation: भारत ने कई मिसाइलें दागीं, 9 आतंकी ठिकानों पर किया हमला, जैश-लश्कर के हेडक्वार्टर बर्बाद
Sindoor Operation: भारत ने कई मिसाइलें दागीं, 9 आतंकी ठिकानों पर किया हमला, जैश-लश्कर के हेडक्वार्टर बर्बाद
Authored By: JP Yadav
Published On: Wednesday, May 7, 2025
Last Updated On: Wednesday, May 7, 2025
sindoor operation: पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया भारत का सैन्य अभियान पूरी तरह सटीक रहा.
Authored By: JP Yadav
Last Updated On: Wednesday, May 7, 2025
Sindoor Operation: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम इलाके में 22 अप्रैल को हुई आतंकी हमल को जवाब देते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. ऑपरेशन सिंदूर (sindoor operation) के तहत भारतीय सेना (indian army) ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है. इस पर भारत ने कहा है कि ये हमला केंद्रित और सटीक था. यह भी कहा गया है कि पहलगाम हमले में पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों की स्पष्ट संलिप्तता की ओर इशारा करने वाले विश्वसनीय सुराग और सबूत हैं. भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों पर पहलगाम हमले के 15 दिन बाद एयर स्ट्राइक की. बताया जा रहा है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 9 ठिकानों पर 24 मिसाइलें दागी हैं.
अमेरिका को दी गई जानकारी
PoK में सटीक हमलों के बाद भारत ने कई देशों से संपर्क किया और पाकिस्तान के खिलाफ अपने आतंकवाद विरोधी कार्यों के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी. इसी कड़ी में एनएसए अजीत डोभाल ने अमेरिकी एनएसए और विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात की और उन्हें की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी. भारत ने साफ तौर पर कहा कि उसकी कार्रवाई सधी हुई, नपी-तुली और गैर-उकसावे वाली रही है और किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है. पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय एयरस्ट्राइक पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बयान आया है. ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान लंबे समय से लड़ रहे हैं और लोगों को पता था कि कुछ होने वाला है.
जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालयों पर निशाना साधा
मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना ने बुधवार को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले कर प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालयों को निशाना बनाया. कुल नौ जगहों को निशाना बनाया गया. इनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर का मुख्यालय शामिल है. ये दोनों ही जगहें पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हैं, उधर, पाकिस्तानी सशस्त्र बल के प्रवक्ता के मुताबिक, भारतीय वायुसेना ने बहावलपुर और मुरीदके को निशाना बनाया है.
जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ में भी मिसाइल हमले
भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में आतंकी ढांचे के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया. इसके बाद भारतीय सेना ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर भी शामिल है जो जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन का गढ़ है.
कई एयरलाइंस ने जारी की ट्रैवल एडवाइज़री
उधर, भारत के “ऑपरेशन सिंदूर” शुरू किए जाने के बाद कई एयरलाइंस ने ट्रैवल एडवाइज़री जारी की है. एयर इंडिया ने एक्स पर पोस्ट किया है कि 7 मई को दोपहर 12 बजे तक जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली अपनी सभी उड़ानें रद्द हैं. इसी तरह स्पाइसजेट ने पोस्ट किया कि धर्मशाला, लेह, जम्मू, श्रीनगर और अमृतसर सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हवाई अड्डे अगले आदेश तक बंद किए गए हैं. इंडिगो ने एक्स पर पोस्ट किया कि श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़ और धर्मशाला से आने-जाने वाली हमारी उड़ानें प्रभावित हुई हैं.
यह भी पढ़ें: sofia qureshi: कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी? गूगल पर कई घंटों से कर रही हैं ट्रेंड