Special Coverage
Waqf Bill: वक्फ बिल पर विपक्ष का हंगामा, मल्लिकार्जुन खरगे बोले- JPC रिपोर्ट फर्जी, सत्ता पक्ष ने भी बोला हमला
Waqf Bill: वक्फ बिल पर विपक्ष का हंगामा, मल्लिकार्जुन खरगे बोले- JPC रिपोर्ट फर्जी, सत्ता पक्ष ने भी बोला हमला
Authored By: JP Yadav
Published On: Thursday, February 13, 2025
Updated On: Thursday, February 13, 2025
Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक पर JPC कमेटी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने वक्फ संशोधन विधेयक पर JPC की रिपोर्ट लोकसभा में पेश की. इस पर सत्ता पक्ष-विपक्ष में रार तेज है.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Thursday, February 13, 2025
Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक पर JPC कमेटी के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के सांसद जगदंबिका पाल ने वक्फ संशोधन विधेयक पर JPC की रिपोर्ट लोकसभा में पेश की. इस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच वार-पलटवार शुरू हो गया है. कांग्रेस ने रिपोर्ट को एकतरफा बताते हुए कहा कि हमारी असहमति को रिपोर्ट में जगह नहीं दी गई. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जेपीसी की रिपोर्ट को फर्जी बताते हुए कहा कि वह इस रिपोर्ट को नहीं मानेंगे. वहीं, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि JPC रिपोर्ट जिस रूप में प्रस्तुत की गई है हम उससे संतुष्ट नहीं हैं. हम देश को बचाना चाहते हैं. यह वक्फ बोर्ड के लिए आया है मगर कल यह गुरुद्वारा, मंदिर और चर्च के लिए भी आएगा. देश की संपत्ति अदाणी और अंबानी के पास गिरवी रख दी जाएगी. आज INDIA गठबंधन की यह कोशिश है कि हम देश के सभी धर्मों के अधिकारों की रक्षा कर सकें.
असहमति नोट को हटाया गया: किरेन रिजिजू
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि पिछले 6 महीनों में वक्फ बिल पर जो JPC गठित की गई उसने अच्छे से काम किया. गुरुवार को राज्यसभा में इसे (वक्फ संशोधन बिल पर JPC की रिपोर्ट) पेश करते समय कुछ विपक्ष के सांसदों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि उनके असहमति नोट को हटाया गया है. मैंने JPC चेयरमैन से बात की और राज्यसभा में बताया है कि रिपोर्ट पूरी पेश की गई है. असहमति नोट में अगर कमेटी के ऊपर कोई सवाल उठाए जाते हैं तो चेयरमैन के पास उसे हटाने का अधिकार है. सभी पार्टियों को मिलाकर JPC का गठन किया गया था. ये केवल NDA की रिपोर्ट नहीं है. इस रिपोर्ट का महत्व होता है और अगर आप इसके खिलाफ बोलते हैं तो आप अपने ही मत के खिलाफ बोल रहे हैं. यह कहना गलत होगा कि JPC रिपोर्ट में विपक्ष के असहमति नोट शामिल नहीं हैं.
JMM सांसद महुआ माजी बोलीं, वक्फ बोर्ड की जमीन पर सरकार की नजर
JMM सांसद महुआ माजी ने वक्फ संशोधन विधेयक पर JPC रिपोर्ट के संबंध में कहा कि आज इंडिया गठबंधन ने वॉक आउट किया है. आज वक्फ बोर्ड की जमीन पर सरकार की नजर है और उनके साथ पक्षपात किया जा रहा है. आज एयरपोर्ट को प्राइवेट किया जा रहा है जिससे देश में असमानता और अराजकता व्याप्त हो गई है. मैं झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से इसका विरोध करती हूं.
संजय सिंह ने की सरकार के रुख की आलोचना
AAP सांसद संजय सिंह ने वक्फ बिल पर JPC की रिपोर्ट पर कहा कि मैं JPC का मेंबर था और बहुत अफसोस की बात है कि विपक्ष के नेताओं ने जो अपना विरोध दर्ज कराया, उनका विरोध भी शामिल नहीं किया गया. लोकतंत्र में अलग-अलग पार्टियों को अपनी राय देने का हक है. इतिहास हमें माफ नहीं करेगा. वे आगे गुरुद्वारा, मंदिर और चर्च की जमीनों पर कब्ज़ा करने का बिल लाएंगे.
असदुद्दीन ओवैसी ने भी अहम मांग
AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ बिल पर JPC की रिपोर्ट पर कहा कि आज सुबह लोकसभा सांसदों के एक समूह ने स्पीकर से मुलाकात की. हमने उन्हें बताया की हमारे असहमति नोटों में कई पेजों और पैराग्राफ को संपादित कर दिया गया है. मुझे उम्मीद है कि स्पीकर साहब और JPC के संयुक्त सचिव के साथ हमारी जो बैठक हुई, उसके बाद हमारे द्वारा उठाई गई आपत्तियों को (बिल में) शामिल कर लिया जाएगा. बहरहाल हमने बैठक की है. हमने कहा है कि जो भी तथ्यात्मक था, आप उसे शामिल करें.
एसपी सिंह बघेल ने कहा- वक्फ की ज़मीन पर है अवैध कब्जा
वक्फ संशोधन विधेयक पर केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि वक्फ की ज़मीन पर इतना अवैध कब्ज़ा कर रखा है. अल्पसंख्यक समाज के भूमाफियाओं का कब्ज़ा है. इस बिल के बाद उस अवैध अतिक्रमण को हटाकर अल्पसंख्यक भाइयों की शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास के लिए उस ज़मीन का इस्तेमाल किया जाएगा.
शिवसेना(UBT) ने किया वक्फ रिपोर्ट का विरोध
शिवसेना(UBT) सांसद अरविंद सावंत ने वक्फ बिल पर JPC की रिपोर्ट पर कहा कि समिति का गठन विधेयक में किए गए खंड बी के प्रावधानों पर चर्चा करने के लिए किया गया था. JPC अध्यक्ष से पूछा जाना चाहिए कि क्या गवाहों द्वारा दिए गए उत्तर JPC सदस्यों को दिए गए थे? नहीं, उन्हें नहीं दिया गया. JPC की बैठकों में खंड-दर-खंड चर्चा कभी नहीं हुई. इस वजह से हमने एक असहमति नोट दिया. उन्होंने हमारे द्वारा दिए गए असहमति नोट को हटा दिया है. हम आज पेश की जाने वाली वक्फ रिपोर्ट का विरोध करते हैं.
डिंपल यादव ने भी जताया विरोध
वक्फ बिल पर JPC की रिपोर्ट पर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि हम इस बिल का विरोध करते हैं. पूरा विपक्ष एक साथ है. सत्ता पक्ष के भी कुछ गुट इस मुद्दे पर हमारे साथ हो सकते हैं.