Special Coverage
Teddy Day 2025: अपने सबसे ख़ास को दें टेडी डे के दिन प्यारा टॉय टेडी बेयर
Teddy Day 2025: अपने सबसे ख़ास को दें टेडी डे के दिन प्यारा टॉय टेडी बेयर
Authored By: स्मिता
Published On: Friday, February 7, 2025
Updated On: Tuesday, February 11, 2025
संयुक्त राज्य अमेरिका के 26वें राष्ट्रपति थियोडोर "टेडी" रूजवेल्ट ने वर्ष 1902 में शिकार यात्रा के दौरान भालू पर गोली चलाने से इनकार कर दिया था. तभी से टेडी बियर देने की परंपरा शुरू हुई. जब वैलेंटाइन वीक मनाना शुरू हुआ, तो चौथे दिन टेडी डे का जश्न मनाया गया.
Authored By: स्मिता
Updated On: Tuesday, February 11, 2025
Teddy Day 2025: वैलेंटाइन वीक (Valentine Week 2025) की शुरुआत 7 फरवरी से हो गई है. इस कारण फिजां में प्यार और रोमांस का माहौल है. फरवरी प्यार का मौसम है. 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है. उससे पहले पूरा सप्ताह वैलेंटाइन वीक के रूप में मनाया जाता है. यह 7 फरवरी को रोज डे से शुरू होता है और 13 फरवरी को किस डे के साथ समाप्त होता है. सप्ताह का चौथा दिन यानी 10 फरवरी टेडी डे सेलिब्रेट करने का है. इस दिन का जश्न अपने प्यार को टेडी बेयर जैसा मुलायम और प्यारा खिलौना देकर मनाया जा सकता है. जश्न मनाने से पहले जानते हैं कि यह टेडी डे (Teddy Day 2025) कपल के बीच कैसे लोकप्रिय हुआ?
टेडी डे का इतिहास (Teddy Day History)
टेडी मुलायम खिलौने होते हैं और रोमांटिक डेट के लिए ये एक बेहतरीन तोहफा हैं. यह खिलौना हर उम्र के लोगों के बीच लोकप्रिय है. बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को टेडी पसंद होते हैं. इसके पीछे कई कारण भी हैं. सबसे पहले जानें कि टेडी को इसका नाम थियोडोर टेडी रूजवेल्ट के नाम पर दिया गया है. वे संयुक्त राज्य अमेरिका के 26वें राष्ट्रपति थे. टेडी बियर देने की परंपरा 1902 से शुरू हुई जब राष्ट्रपति थियोडोर “टेडी” रूजवेल्ट ने शिकार यात्रा के दौरान भालू पर गोली चलाने से इनकार कर दिया था. इस दिन लोग अपने प्रियजनों को ये सॉफ्ट टॉय उपहार में देते हैं, ताकि उनका दिन बेहतर हो. उन्हें पता चल सके कि उनके जीवन में ये खिलौने होने से उन्हें टेडी की तरह खुशी महसूस होती है. जब वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) मनाया जाने लगा, तो चौथे दिन साथी को टेड्डी बेयर देकर टेडी डे (Teddy Day 2025) सेलिब्रेट किया जाने लगा.
टेडी डे का महत्व (Teddy Day 2025 Significance)
इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए अपने पार्टनर के अलावा प्रियजनों को भी टेडी बियर उपहार में दे सकते हैं. उन्हें यह बताने के लिए एक व्यक्तिगत नोट भी लिखें कि वे आपके लिए कितने खास हैं. जश्न मनाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने आस-पास ढेर सारे सॉफ्ट टॉय रखें और उनके साथ पूरा दिन बितायें. ये मुलायम और प्यारे खिलौने रिलैक्स होने के एहसास से भर देंगे. आप टेडी की थीम पर डिनर डेट की योजना भी बना सकते हैं. इससे साथी और अपने प्रियजन के साथ यादगार पल बिता (Teddy Day 2025 Significance) सकते हैं.
टेडी बियर खिलौने के फायदे
टेडी बियर सॉफ्ट टॉय है. तनावपूर्ण समय के दौरान इस सॉफ्ट टॉय को साथ रखने से आराम मिलता है. व्यक्ति रिलैक्स महसूस करता है. ये सुरक्षा की भावना प्रदान करते हैं, जो उन्हें शिशुओं, बच्चों और वयस्कों के लिए एकदम सही साथी बनाता है. इसकी आराम देने वाली उपस्थिति के कारण ही टेडी बियर अक्सर संकट में लोगों को दिए जाते हैं. टेडी बियर के साथ खेलने से बच्चों को आवश्यक सामाजिक कौशल (Social Skill) विकसित करने में मदद मिलती है।