महाकुंभ हादसा पर एक्टिव हुआ आयोग, आगे के लिए प्रशासन ने भी कसी कमर
महाकुंभ हादसा पर एक्टिव हुआ आयोग, आगे के लिए प्रशासन ने भी कसी कमर
Authored By: सतीश झा
Published On: Thursday, January 30, 2025
Updated On: Thursday, January 30, 2025
महाकुंभ हादसे की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग ने गुरुवार को अपना कार्य शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस हादसे की जांच के लिए न्यायिक आयोग के गठन की घोषणा की थी। आयोग का कार्यालय लखनऊ के 10 जनपथ में स्थापित किया गया है। दूसरी ओर, आगामी विशेष तिथियों के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारियों को पहले से अधिक पुख्ता किया है। राज्य सरकार के आला अधिकारियों का लगातार निर्देश कुंभ मेला प्रशासन को दिया जा रहा है।
Authored By: सतीश झा
Updated On: Thursday, January 30, 2025
महाकुंभ हादसे (Maha Kumbh accident) के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने बुधवार देर शाम न्यायिक जांच के आदेश दिए थे और तीन सदस्यीय आयोग का गठन किया था। इस आयोग के अध्यक्ष इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश हर्ष कुमार हैं। जबकि पूर्व डीजीपी वीके गुप्ता और रिटायर्ड आईएएस डीके सिंह को आयोग का सदस्य बनाया गया है। यह आयोग समय सीमा के अंदर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने यह भी स्पष्ट किया कि पुलिस भी इस हादसे की जांच करेगी और उसके कारणों की गहराई से पड़ताल की जाएगी। सरकार की ओर से यह जानकारी दी गई है कि पत्रकार भी आयोग के कार्यालय में आकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
वसंत पंचमी स्नान के लिए प्रशासन ने कही ये बात
महाकुंभ (Mahakumbh 2025) के DIG वैभव कृष्ण ने कहा, “हम बसंत पंचमी के मुख्य स्नान पर्व की तैयारी कर रहे हैं। ड्यूटी को और मजबूत किया जा रहा है, पहले के निर्देशों के क्रम में जैसे 29 तारीख को VIP मूवमेंट की अनुमति नहीं थी, वैसे ही 3 तारीख को भी नहीं होगी, जगह-जगह ड्यूटी प्वाइंट बनाए गए हैं। भीड़ को प्रबंधित किया जा रहा है।”
एक बार फिर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ में हुई दुर्घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “अगर सरकार के इंतजाम अच्छे होते तो महाकुंभ में यह हादसा नहीं होता। जो कुछ भी हुआ है, उसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की है।” उन्होंने आगे कहा कि वह पीड़ितों से मिलने नहीं जाएंगे, क्योंकि अगर वह वहां गए तो भाजपा के लोग उन पर आरोप लगाएंगे कि हम इस दुखद घटना पर राजनीति कर रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा, “राष्ट्रपति का अभिभाषण होने जा रहा है, और मुझे उम्मीद है कि कुंभ में जिन लोगों की जान गई है, उनके प्रति संवेदना उस भाषण में भी दिखाई जाएगी।”
सरकार ने कही कड़ी कार्रवाई की बात
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “प्रयागराज की घटना को सरकार ने अत्यंत गंभीरता से लिया है। न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए उचित प्रबंधन सुनिश्चित करें
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रयागराज में हुई भगदड़ को गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव अनुराग जैन और रीवा संभाग के आयुक्त बीएस जामोद से फोन पर बातचीत की। उन्होंने मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा से महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए समुचित और प्रभावी व्यवस्थाओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
जनसंपर्क अधिकारी के.के. जोशी ने गुरुवार को जानकारी दी कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि महाकुंभ में एक दुखद घटना घटी, जिसमें कई श्रद्धालु असमय काल के गाल में समा गए। परमात्मा उन सभी दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। उन्होंने कहा कि प्रयागराज की दुर्घटना में मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की हुकुमबाई लोधी सहित प्रदेश के दो अन्य श्रद्धालुओं की असमय मृत्यु का समाचार दिल को छूने वाला है। तीनों मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसके अलावा, जिला प्रशासन द्वारा शोकाकुल परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की।
यह भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 : अमृत नहीं साधारण स्नान कर रहे साधु-संत, क्या है अमृत स्नान और साधारण स्नान में अंतर
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।