भगदड़ के बाद सियासी बयानबाज़ी तेज, नेता कर रहे शांति की अपील
भगदड़ के बाद सियासी बयानबाज़ी तेज, नेता कर रहे शांति की अपील
Authored By: सतीश झा
Published On: Wednesday, January 29, 2025
Updated On: Wednesday, January 29, 2025
मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर महाकुंभ में श्रद्धालुओं का अपार जनसैलाब उमड़ा हुआ है। संगम में पुण्य स्नान के लिए भारी भीड़ जुटी, लेकिन मंगलवार देर रात संगम नोज पर भगदड़ मचने से माहौल अफरा-तफरी वाला हो गया।
Authored By: सतीश झा
Updated On: Wednesday, January 29, 2025
Mahakumbh 2025 Stampede: घटना के बाद राजनीतिक नेताओं के बयान आने लगे हैं, और सोशल मीडिया पर लोग अपने-अपने हिसाब से इस घटना पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ नेता श्रद्धालुओं से संयम और शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज महाकुंभ में संगम नोज पर भगदड़ की घटना के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रमुख संतों ने श्रद्धालुओं से आत्म अनुशासन बनाए रखने और अपने नजदीकी घाटों पर ही स्नान करने की अपील की है। राज्य सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार, संगम में पवित्र स्नान की इच्छा लेकर महाकुंभ नगर पहुंचे श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संत समाज ने यह अपील की है।
नेताओं की अपील
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है, अफवाहों पर ध्यान न दें।
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार हालात की समीक्षा कर रहे हैं।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रशासन से श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है।
- विपक्षी नेताओं ने भी हादसे पर दुख जताते हुए श्रद्धालुओं से शांति बनाए रखने की अपील की है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा: “महाकुंभ में अव्यवस्थाजन्य हादसे में श्रद्धालुओं के हताहत होने का समाचार बेहद दुखद है। श्रद्धांजलि! हमारी सरकार से अपील है कि: – गंभीर रूप से घायलों को एअर एंबुलेंस की मदद से निकटतम सर्वश्रेष्ठ हॉस्पिटलों तक पहुंचाकर तुरंत चिकित्सा व्यवस्था की जाए। – मृतकों के शवों को चिन्हित करके उनके परिजनों को सौंपने और उन्हें उनके निवास स्थान तक भेजने का प्रबंध किया जाए।
समाजवादी पार्टी ने दु:ख जताया
मौनी अमावस्या पर्व पर प्रयागराज महाकुम्भ में हुई भगदड़ पर समाजवादी पार्टी ने दु:ख जताया है। सपा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा, “भगदड़ अत्यंत दुखद और श्रद्धालुओं के हताहत होने की खबर हृदय विदारक है। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति दे और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना। शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना। सरकार से राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाने की अपील।” अयोध्या से सांसद व सपा के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद ने भी घटना पर दु:ख जताया है।
महाकुंभ भगदड़ पर मायावती का बयान, घटना को बताया ‘अति-दुःखद’
संगम स्थली पर महाकुंभ के दौरान हुई भगदड़ की घटना पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इसे अति-दुःखद और चिंतनीय बताया। मायावती ने कहा, “प्रयागराज की संगम स्थली पर महाकुंभ में हुई भगदड़ में जिन श्रद्धालुओं ने अपनी जान गंवाई है और जो घायल हुए हैं, यह घटना अत्यंत दुखद और चिंताजनक है। ऐसे समय में कुदरत पीड़ितों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे, पार्टी की यही कामना है।”
लोगों से संयम बनाए रखने का अनुरोध
महाकुंभ में मौनी अमावस्या के मौके पर मची भगदड़ के बाद जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने लोगों से संयम बनाए रखने का अनुरोध किया है। निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी ने घटना पर दु:ख जताते हुए अन्य घाटाें पर स्नान क अपील की है। अखिल भारतीय संत समिति एवं गंगा महासभा के महामंत्री स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि प्रशासन के निर्देशन का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें, किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। सभी श्रद्धालु जहां साथ मिले उसी जगह स्नान कर लें। अत्यधिक, अपरिमित भीड़ है। पूरे संगम क्षेत्र में हर घाट पर स्नान की व्यवस्था है। वहीं महाकुम्भ में भगदड़ होने से अखाड़ों ने अमृत स्नान रद्द कर दिया है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही प्रतिक्रियाएं
घटना के तुरंत बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हादसे से जुड़े फोटो और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। इसके साथ ही #MahakumbhStampede ट्रेंड कर रहा है, जिसमें लोग प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।