सलमान खान की हीरोइन Mamta Kulkarni ने लिया संन्यास, लुक के साथ अब नाम भी बदल गया
सलमान खान की हीरोइन Mamta Kulkarni ने लिया संन्यास, लुक के साथ अब नाम भी बदल गया
Authored By: JP Yadav
Published On: Saturday, January 25, 2025
Updated On: Saturday, January 25, 2025
Mamta Kulkarni: अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने 'संन्यास' ले लिया है. उन्होंने बॉलीवुड में वापसी से इन्कार करते हुए कहा कि अब जीवन मानव कल्याण के लिए समर्पित है.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Saturday, January 25, 2025
Mamta Kulkarni : पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी (Former Bollywood actress Mamta Kulkarni) ने प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में जारी महाकुंभ 2025 (Prayagraj Maha Kumbh 2025) में अपने संन्यास का एलान किया. इस दौरान उन्होंने किन्नर अखाड़े में शामिल होने के बाद मानव कल्याण की दिशा में काम करने की शपथ ली. इस दौरान ममता कुलकर्णी ने अपना पिंडदान करके ‘संन्यास’ ले लिया और उन्हें ‘महामंडलेश्वर’ के रूप में प्रतिष्ठित किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में साध्वी मौजूद थीं. इसके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं. वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच ममता कुलकर्णी का सिंदूर और हल्दी से तिलक किया गया. इसके बाद ममता को दूध से स्नान कराया गया. अब वह ममता नंद गिरि कहलाएंगीं.
ममता कुलकर्णी ने संगम में लगाई डुबकी
अपना पिंडदान करके और फिर ‘संन्यास’ लेने का एलान करने के बाद ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) ने संगम के पवित्र जल में डुबकी भी लगाई. फिर किन्नौर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने ममता कुलकर्णी को दीक्षा दी. इस मौके पर ममता कुलकर्णी ने कहा कि उन्हें गुरुवार को ही महामंडलेश्वर बनने का न्योता मिला था. उन्होंने कहा कि उन्हें 20 साल से ध्यान और तप मेरे गुरु द्वारा जो भी मुझे प्राप्त हुआ. मैं सबको आध्यात्मिक जीवन के द्वारा स्वतंत्र करने के लिए आयी हूं और मुझे लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से बेहतर कोई और संस्था मिली ही नहीं, सोच ही नहीं सकती थी.
छोड़ दिया बॉलीवुड
ममता कुलकर्णी ने कहा कि सांसारिक जीवन में रहते हुए भी वह चाहती थीं कि स्वतंत्र रूप से जीवन जीयूं. उन्होंने स्वीकारा कि उन्हें बॉलीवुड में कभी जाना ही नहीं है, इसलिए 23 साल पहले बॉलीवुड को छोड़ दिया था. अभी वह मानव कल्याण के लिए काम करेंगीं और जो कुछ भी कमाएंगी उसे उन्हें समर्पित कर देंगीं. ममता कुलकर्णी ने बताया कि वह 23 साल से फिल्मी दुनिया से दूर रहकर धार्मिक यात्रा पर थी और एक दिन उन्हें अध्यात्म की शक्ति की अनुभूति महसूस हुई. उसके बाद उन्होंने सनातन धर्म के मार्ग पर चलने का मन बना लिया.
2 दशक से पर्दे से हैं गायब
गौरतलब है कि ममता कुलकर्णी ने कई बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों में अभिनय किया है, जिनमें से कुछ हिट रहीं हैं. पिछले कुछ सालों से वो स्क्रीन पर कम नजर आ रही थीं. भले ही ममता कुलकर्णी ने बॉलीवुड से दूरी बना ली, लेकिन उन्होंने नाना पाटेकर, सलमान खान, अक्षय कुमार और सनी देओल के साथ कई अच्छी फिल्में की हैं. बेशक अब ममता कुलकर्णी सिनेमाई दुनिया से दूर हो गई हैं, लेकिन उनके किरदार और फिल्में लोगों का मनोरंजन करती रहेगीं.
यह भी पढ़ें: 5 फ्लॉप हिंदी कॉमेडी फिल्में जिन्होंने थिएटर्स में नहीं लेकिन TV पर जीता दर्शकों का दिल, 3 तो Akshay Kumar की ही हैं
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।