Sports News
ICC Men’s T20 Team of the Year 2024: कप्तान चुने गए रोहित शर्मा, जानिये विश्व के कौन-कौन क्रिकेटर हुए शामिल ?
ICC Men’s T20 Team of the Year 2024: कप्तान चुने गए रोहित शर्मा, जानिये विश्व के कौन-कौन क्रिकेटर हुए शामिल ?
Authored By: JP Yadav
Published On: Saturday, January 25, 2025
Last Updated On: Saturday, January 25, 2025
ICC Men's T20 Team of the Year 2024: आईसीसी पुरुष टी20 टीम ऑफ द ईयर 2024 (ICC Men's T20 Team of the Year 2024) में रोहित शर्मा के अलावा ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और अफगानिस्तान के राशिद खान को भी शामिल किया गया है.
Authored By: JP Yadav
Last Updated On: Saturday, January 25, 2025
ICC Men’s T20 Team of the Year 2024: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आईसीसी पुरुष टी20 टीम ऑफ द ईयर 2024 (ICC Men’s T20 Team of the Year 2024) का कप्तान चुना गया है. इसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी शामिल किया गया है.
प्रदर्शन की वजह से चुने गए कप्तान
कप्तान और बल्लेबाज दोनों के तौर पर 2024 रोहित शर्मा के लिए बहुत अच्छा रहा. पिछले साल जून में भारतीय टीम को दूसरा आईसीसी टी20 विश्व कप खिताब दिलाने में कप्तान रोहित शर्मा की अहम भूमिका थी. बतौर सलामी बल्लेबाज उन्होंने 11 मैचों में 42.00 के शानदार औसत से 378 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट से 160 था. 2024 में हुए टी-20 टूर्नामेंट में रोहित शर्मा ने तीन अर्धशतक जड़े थे. इसमें सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रन की शानदार पारी भी शामिल हैं.
हार्दिक पांडया को भी किया शामिल
आईसीसी पुरुष टी20 टीम ऑफ द ईयर 2024 में हार्दिक पांड्या को भी शामिल किया गया है. वह विश्व के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक हैं. टी-20 वर्ल्ड कप जिताने में उन्होंने भी अहम रोल निभाया था. उन्होंने 17 मैच में 352 रन बनाने के साथ 16 विकेट भी झटके थे. वह आईसीसी पुरुष टी20 आलराउंडर रैंकिंग में टॉप नंबर पर रहे. टी20 विश्व कप फाइनल की बात करें तो हार्दिक पांड्या ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए आखिरी ओवर में 16 रन बचाए थे. इसके साथ ही फाइनल में उन्होंने 20 रन देकर तीन विकेट झटके.
आईसीसी पुरुष टी20 टीम ऑफ द ईयर 2024
- रोहित शर्मा (कप्तान)
- हार्दिक पांड्या
- जसप्रीत बुमराह
- अर्शदीप सिंह
- ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)
- फिल सॉल्ट (इंग्लैंड)
- बाबर आजम (पाकिस्तान)
- निकोलस पूरन (विकेटकीपर; वेस्टइंडीज)
- सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे)
- राशिद खान (अफगानिस्तान)
- वानिंदु हसारंगा (श्रीलंका)
कई अन्य देशों के खिलाड़ी में इसमें शामिल
वहीं, 2024 में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह ने शानदार वापसी करते हुए शानदारी गेंदबाजी की थी. उन्होंने आठ मैच में 8.26 के शानदार औसत से 15 विकेट लिए. उन्हें आईसीसी के ‘पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के लिए नामांकित किया गया था. वहीं, अर्शदीप सिंह 2024 में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे, उन्होंने 18 मैचों में 13.50 की औसत से 36 विकेट झटके. भारतीय खिलाड़ियों के अलावा आईसीसी ‘पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम ऑफ द ईयर’ में दूसरे देशों के बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी भी शामिल हैं. इनमें ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड, इंग्लैंड के फिल सॉल्ट, पाकिस्तान के बाबर आजम, वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा, अफगानिस्तान के राशिद खान और श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा का नाम शामिल है.