Sports News
IND vs AUS T20I Series: 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से कैसे जीती टीम इंडिया, जानें कारण
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Saturday, November 8, 2025
Last Updated On: Saturday, November 8, 2025
India vs Australia T20I Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया पांचवां टी20 मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया. गाबा में खेले गए इस मैच में भारत ने 4.5 ओवर में बिना विकेट गंवाए 52 रन बनाए थे, लेकिन लगातार बारिश और बिजली गिरने की आशंका के कारण खेल आगे नहीं बढ़ सका. इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Saturday, November 8, 2025
India vs Australia T20I Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेला गया पांचवां और आखिरी टी20 मुकाबला मौसम की वजह से अधूरा रह गया. लगातार होती बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी के कारण मैच को रद्द करना पड़ा. जब तक खेल रुका, टीम इंडिया मजबूत स्थिति में थी और 4.5 ओवर में बिना विकेट गंवाए 52 रन बना चुकी थी. अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने तेज शुरुआत दी थी और मैदान पर शानदार लय में नजर आ रहे थे. बारिश के कारण सीरीज का यह आखिरी मैच पूरा नहीं हो सका, लेकिन टीम इंडिया ने पहले से ही 2-1 की अजेय बढ़त के साथ टी20 सीरीज जीत ली. इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने एक और खास उपलब्धि हासिल की. उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम गेंदों (528) में 1000 रन पूरे कर सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
टीम इंडिया का आक्रामक अंदाज
गाबा में खेले जा रहे पांचवें टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. भारत की सलामी जोड़ी अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज दिखाया. पहले ही ओवर में दोनों ने तेज रन बनाकर इरादे साफ कर दिए थे. ओवर खत्म होते-होते भारत का स्कोर 11 रन पर पहुंच गया. तीसरे ओवर में गिल ने लगातार चार चौके जड़ दिए, जिससे रनगति और बढ़ गई. अभिषेक दूसरे छोर पर उनका अच्छा साथ दे रहे थे.
बारिश आने से पहले तक भारत ने मजबूत शुरुआत कर ली थी. जब खेल रोका गया, तब अभिषेक शर्मा 13 गेंदों में 1 चौका और 1 छक्के की मदद से 23 रन बनाकर खेल रहे थे, जबकि शुभमन गिल 16 गेंदों पर 29 रन तक पहुंच चुके थे. खेल उस वक्त नहीं बारिश बल्कि बिजली गिरने के खतरे के कारण रोका गया था. कुछ देर बाद गाबा में तेज बारिश भी शुरू हो गई, जिससे मैच आगे नहीं बढ़ सका.
अभिषेक शर्मा के नाम शानदार रिकॉर्ड
इस बीच अभिषेक शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदों के लिहाज से सबसे तेज 1000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने सिर्फ 528 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की और सूर्यकुमार यादव (573 गेंदें) का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
टीमों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया. वहीं भारत ने एक बदलाव करते हुए तिलक वर्मा की जगह रिंकू सिंह को मौका दिया. सीरीज के पहले मैच में बारिश के कारण नतीजा नहीं निकल सका था. दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की, जबकि तीसरे मैच में भारत ने 5 विकेट से वापसी की. चौथा मैच जीतकर भारत ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
| भारत | ऑस्ट्रेलिया |
|---|---|
| अभिषेक शर्मा | मिचेल मार्श (कप्तान) |
| शुभमन गिल | मैथ्यू शॉर्ट |
| सूर्यकुमार यादव (कप्तान) | जोश इंग्लिस (विकेटकीपर) |
| रिंकू सिंह | टिम डेविड |
| अक्षर पटेल | जोश फिलिप |
| शिवम दुबे | मार्कस स्टॉइनिस |
| जितेश शर्मा (विकेट कीपर) | ग्लेन मैक्सवेल |
| वॉशिंगटन सुंदर | बेन ड्वार्शुइस |
| अर्शदीप सिंह | जेवियर बार्टलेट |
| वरुण चक्रवर्ती | नाथन एलिस |
| जसप्रीत बुमराह | एडम जंपा |
यह भी पढ़ें :- AUS vs IND 5th T20I Playing-XI: ब्रिस्बेन में सीरीज का आखिरी मुकाबला, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
















