Sports News
सेफ नहीं हैं पाकिस्तान के क्रिकेटर! नसीम शाह पर गोली चलाने वाले कौन?
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Tuesday, November 11, 2025
Last Updated On: Tuesday, November 11, 2025
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah house firing news) के घर पर अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चलाईं, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. खैबर पख्तूनख्वा के लोअर दीर जिले में हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन घर की दीवारों और कार को नुकसान पहुंचा है. पुलिस ने 5 संदिग्धों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Tuesday, November 11, 2025
Pakistan Cricketer Naseem Shah: पाकिस्तान क्रिकेट में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. टीम के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah House Firing news) के घर पर सोमवार सुबह अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला कर दिया. यह घटना खैबर पख्तूनख्वा के लोअर दीर जिले के मयार इलाके में हुई, जहां 5 हमलावरों ने नसीम के घर पर फायरिंग की और फरार हो गए. गोलीबारी के दौरान घर के बाहर खड़ी एक कार को नुकसान पहुंचा और खिड़कियों के शीशे टूट गए. हालांकि राहत की बात यह रही कि परिवार का कोई सदस्य घायल नहीं हुआ. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और जांच जारी है. इस घटना ने एक बार फिर पाकिस्तान में खिलाड़ियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. वहीं नसीम शाह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए टीम के साथ मौजूद हैं और सीरीज में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
घर पर था क्रिकेटर, फैमिली बाल-बाल बची
जिस वक्त फायरिंग हुई, उस समय नसीम शाह का पूरा परिवार घर के अंदर ही था. खुशकिस्मती से किसी को भी चोट नहीं लगी. परिवार सुरक्षित है. लेकिन खुलेआम क्रिकेटर के घर पर गोली चल जाना हैरान करने वाला मामला है. नसीम शाह (Naseem Shah News) के घर पर गोली चलाने वाले पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सभी से पूछताछ जारी है और जांच तेज कर दी गई है. शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, सभी आरोपी लोकल इलाके के ही हैं. पुलिस ने नसीम शाह के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है. बताया जा रहा है कि हमले के दौरान परिवार के किसी भी सदस्य को नुकसान नहीं पहुंचा. युवकों ने नसीम के घर के गेट पर गोलियां चलाई थीं.
क्रिकेट पर असर नहीं, खेलेंगे वनडे सीरीज
नसीम शाह के परिवार ने मीडिया को बताया कि इस घटना का उनके करियर या सीरीज पर कोई असर नहीं पड़ेगा. वह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इसके अलावा जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 ट्राई सीरीज में भी हिस्सा लेंगे.
खैबर पख्तूनख्वा में अपराध कोई नई बात नहीं
यह पहली बार नहीं है जब लोअर दीर या खैबर पख्तूनख्वा किसी अपराध की वजह से चर्चा में आया हो. सितंबर में यहां सुरक्षा बलों ने आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया था, जिसमें 14 लोग घायल हुए और सात दीर स्काउट्स की मौत हुई थी. साल 2011 में लोअर दीर में हुए बम विस्फोट में भी चार लोगों की जान गई थी.
आज मैदान में उतरेंगे नसीम शाह
पाकिस्तान क्रिकेट टीम आज श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (PAK vs SL 1st ODI Match) का पहला मुकाबला खेलेगी. मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में होगा. बाकी दो मैच भी इसी मैदान पर खेले जाएंगे. दूसरा 13 नवंबर और तीसरा 15 नवंबर को. इसके बाद पाकिस्तान एक टी-20 त्रिकोणीय सीरीज में भी खेलेगा, जिसमें जिम्बाब्वे भी हिस्सा लेगा.
यह भी पढ़ें :- प्राकृतिक तरीके से कैसे करें मेटाबॉलिज़्म बूस्ट? डाइटिशियन ने बताए 5 सुपरफूड्स
















