Sports News
वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया को ICC और BCCI से कितने करोड़ का मिला इनाम?
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Monday, November 3, 2025
Last Updated On: Monday, November 3, 2025
Women’s World Cup 2025 Prize Money: भारत की महिला क्रिकेट टीम ने 47 साल के वनडे विश्व कप इतिहास में पहली बार खिताब जीतकर नया इतिहास रच दिया है. फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराते हुए टीम इंडिया ने न सिर्फ ट्रॉफी जीती बल्कि करोड़ों की इनामी राशि भी हासिल की.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Monday, November 3, 2025
Women’s World Cup 2025 Prize Money: भारत की महिला क्रिकेट टीम ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसकी प्रतीक्षा पूरे देश को दशकों से थी. महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर इतिहास रच दिया. यह पहली बार है जब भारतीय महिला टीम विश्व चैंपियन बनी है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद खिलाड़ियों पर इनामों की बारिश हो गई. ICC की ओर से लगभग 40 करोड़ रुपये की इनामी राशि और BCCI की ओर से 51 करोड़ रुपये का बोनस मिला. इस जीत ने महिला क्रिकेट के लिए एक नया युग शुरू किया है, जहां सम्मान, पहचान और आर्थिक सशक्तिकरण सब कुछ साथ बढ़ रहा है.
दरअसल, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही ICC ने ऐलान किया था कि इस बार महिला वनडे विश्व कप 2025 की विजेता टीम को अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशि मिलेगी और हुआ भी वही. टीम इंडिया ने जब खिताब जीता, तो उन्हें 4.48 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 39.55 करोड़ रुपये का इनाम मिला. यह रकम 2022 के महिला वनडे विश्व कप की तुलना में लगभग चार गुना ज्यादा है.
बीसीसीआई का महिला क्रिकेटरों को बोनस
इसके अलावा, बीसीसीआई ने भी जीत की खुशी में खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश कर दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि टीम को 51 करोड़ रुपये का बोनस देने का फैसला किया गया है. उन्होंने कहा, “यह भारतीय महिला टीम की शानदार जीत के प्रति सम्मान है.” सैकिया ने जय शाह का भी जिक्र किया, जिन्होंने एक महीने पहले ही महिला विश्व कप की प्राइज मनी में करीब 300% बढ़ोतरी करवाई थी.
महिला क्रिकेट को मिली नई पहचान
गौर करने वाली बात यह है कि ICC अध्यक्ष जय शाह ने टूर्नामेंट से पहले ही कहा था कि महिला क्रिकेट में निवेश बढ़ाने के लिए इस बार की इनामी राशि दोगुनी की जाएगी. पहली बार महिला और पुरुष विश्व कप की प्राइज मनी लगभग बराबर रखी गई. यह कदम महिला क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक बदलाव साबित हुआ. इससे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा और दुनियाभर में महिला क्रिकेट की लोकप्रियता को नई पहचान मिली.
महिला क्रिकेट टीम का एक नये युग में प्रवेश
भारत की इस ऐतिहासिक जीत और रिकॉर्ड इनामी राशि ने साबित कर दिया है कि अब महिला क्रिकेट किसी भी मायने में पीछे नहीं है. बढ़ते निवेश, बेहतर सुविधाएं और दर्शकों का समर्थन इस खेल को नई ऊंचाइयों तक ले जा रहा है. हरमनप्रीत एंड कंपनी की यह जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि एक प्रेरणा है. यह दिखाती है कि अगर जुनून हो, तो इतिहास बदला जा सकता है. यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट को सम्मान, पहचान और आर्थिक सशक्तिकरण की नई दिशा दे गई है.
यह भी पढ़ें :- Women’s World Cup 2025 Final: 47 साल बाद भारत बना विश्व चैंपियन, जानें इस जीत के मायने
















