States News
लालू परिवार की राजनीति में भयंकर तूफान: ऐश्वर्या राय ने लगाए गंभीर आरोप
लालू परिवार की राजनीति में भयंकर तूफान: ऐश्वर्या राय ने लगाए गंभीर आरोप
Authored By: सतीश झा
Published On: Monday, May 26, 2025
Last Updated On: Monday, May 26, 2025
बिहार की राजनीति एक बार फिर परिवारिक विवाद के कारण चर्चा में है. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की पूर्व पत्नी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने अब खुलकर लालू परिवार (Lalu Family) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में भावनात्मक रूप से तीखे सवाल उठाए और खुद के साथ हुए व्यवहार को लेकर गंभीर आरोप लगाए.
Authored By: सतीश झा
Last Updated On: Monday, May 26, 2025
Aishwarya Rai Lalu Family Controversy: ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) के बयानों ने एक बार फिर लालू परिवार (Lalu Family) की राजनीति और पारिवारिक छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं. आने वाले दिनों में कोर्ट की प्रक्रिया और राजनीतिक हलचल इस मामले को किस दिशा में ले जाएगी, यह देखना बाकी है. लेकिन इतना तय है कि यह पारिवारिक कलह अब पूरी तरह सार्वजनिक हो चुकी है.
केवल एक राजनीतिक अवसर के रूप में इस्तेमाल किया
ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) ने कहा, “सब कुछ सबके सामने जाहिर है. मैं ये पूछना चाहती हूं कि जब इन लोगों को पता था कि ऐसी बात है, तो मेरी शादी क्यों कराई गई? मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की गई?” उन्होंने आगे आरोप लगाया कि उनके साथ मारपीट की गई और उन्हें केवल एक राजनीतिक अवसर के रूप में इस्तेमाल किया गया. “मुझसे पूछिए कि मुझे मारा क्यों? अब इनका सामाजिक न्याय कहां गया? ये सभी लोग एकजुट हैं, कोई अलग नहीं। बस चुनाव है इसलिए सब एक नाटक कर रहे हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अनुष्का (तेज प्रताप से कथित तौर पर जुड़ी नई महिला) के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और यह बातें उन्हें सिर्फ मीडिया से पता चलीं. “अब मेरा क्या होगा? बेटों की गलतियों को छुपाने के लिए सारी जिम्मेदारी लड़की पर डाल दी जाती है. इन्होंने मेरे लिए किया ही क्या?”
कोर्ट में लड़ाई की तैयारी
ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने यह भी कहा कि वे पहले से ही कोर्ट में अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रही हैं और अब न्यायपालिका से ही उम्मीद रखती हैं. हम कोर्ट में लड़ ही रहे हैं, अब जवाब उन्हें देना होगा।
पारिवारिक राजनीति या निजी संघर्ष?
लालू परिवार (Lalu Family) पहले भी अपने आंतरिक विवादों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रहा है. तेज प्रताप (Tej Pratap Yadav) और ऐश्वर्या की शादी 2018 में हुई थी, लेकिन जल्द ही विवाद सामने आ गए. मामला घरेलू हिंसा से लेकर आपसी कलह तक जा पहुंचा, जिसके बाद दोनों का रिश्ता तलाक की दहलीज पर आ गया.
राजनीति में लोक लज्जा बहुत जरूरी : सम्राट चौधरी
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के उस फैसले पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया. सम्राट चौधरी ने कहा कि राजनीति में “लोक लज्जा” (सामाजिक मर्यादा) का विशेष महत्व होता है और नेताओं को इसका ध्यान रखना चाहिए.
तेजप्रताप ने बार-बार किया अनुशासन भंग, तेजस्वी करें सदस्यता रद्द करने की पहल
JDU नेता नीरज कुमार ने RJD और लालू प्रसाद यादव परिवार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने तेजप्रताप यादव की अनुशासनहीनता को लेकर सवाल उठाए और कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है जब उन्होंने पार्टी के नियमों की अनदेखी की है. नीरज कुमार ने कहा, “तेजप्रताप यादव, लालू प्रसाद यादव के बेटे हैं. यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने अनुशासनहीनता दिखाई है. जब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती के साथ अपराध हुआ था, तब भी लालू यादव मौन थे.”
उन्होंने कहा कि अगर लालू यादव ने तेजप्रताप को पार्टी से निकाल दिया है, तो अब उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव को विधानसभा में उनकी सदस्यता रद्द करवाने के लिए आवेदन देना चाहिए. लालू यादव कहते हैं कि उन्होंने तेजप्रताप को पार्टी और सदन से बाहर कर दिया है, लेकिन तेजस्वी यादव कहते हैं कि वो मेरे बड़े भाई हैं. शब्दों से मत खेलिए, अगर वाकई गंभीर हैं तो सीधे सदस्यता समाप्त करने का आवेदन दीजिए.”
जेडीयू नेता के इस बयान ने राजद के अंदरूनी कलह और लालू परिवार के बीच चल रही खींचतान को और उभार दिया है. नीरज कुमार ने साफ कर दिया कि यह मामला सिर्फ पारिवारिक नहीं, बल्कि संवैधानिक और राजनीतिक गंभीरता से जुड़ा है.