bihar politics : CM नीतीश कुमार के पैतृक गांव में एंट्री से क्यों रोके गए PK, तेजस्वी यादव ने भी किया चौंकाने वाला खुलासा

bihar politics : CM नीतीश कुमार के पैतृक गांव में एंट्री से क्यों रोके गए PK, तेजस्वी यादव ने भी किया चौंकाने वाला खुलासा

Authored By: JP Yadav

Published On: Monday, May 19, 2025

Last Updated On: Monday, May 19, 2025

bihar politics : CM नीतीश कुमार के पैतृक गांव में एंट्री से क्यों रोके गए PK, तेजस्वी यादव ने भी किया चौंकाने वाला खुलासा
bihar politics : CM नीतीश कुमार के पैतृक गांव में एंट्री से क्यों रोके गए PK, तेजस्वी यादव ने भी किया चौंकाने वाला खुलासा

bihar politics : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे आरसीपी सिंह ने जन सुराज की सदस्यता रविवार को ग्रहण कर ली.

Authored By: JP Yadav

Last Updated On: Monday, May 19, 2025

bihar politics prashant kishor: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक गांव कल्याण बिगहा में प्रवेश करने से जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को रविवार को प्रशासन ने रोक दिया. बताया जा रहा है कि प्रशांत किशोर नालंदा जिले के अपने दौरे के दौरान कल्याण बिगहा गांव के स्थानीय लोगों से बातचीत करना चाहते थे. दरअसल, PK मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक गांव से सरकार के ‘अधूरे’ वादों पर जवाब मांगने के लिए अपनी पार्टी का हस्ताक्षर अभियान शुरू करना चाहते थे, लेकिन जिला प्रशासन और सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें गांव में प्रवेश करने से रोक दिया. इसके पीछे अधिकारियों ने तर्क दिया कि जन सुराज पार्टी ने कल्याण बिगहा में ऐसी सभा आयोजित करने के लिए पूर्व में अनुमति नहीं ली थी.

जिला प्रशासन के अधिकारियों और PK में हुई तूतू-मैं-मैं

उधर, जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ तू-तू मैं-मैं में किशोर को ये कहते हुए सुना गया कि क्या आप मुझे गांव में प्रवेश करने से रोकेंगे? क्या मुझे गांव में जाने के लिए अनुमति की आवश्यकता है? मैं चाहता हूं कि आप इसे लिखित में दें, और फिर मैं लौट जाऊंगा। हम कानून का पालन करने वाले लोग हैं.

पीके ने रोके जाने पर जताई नाराजगी

इस पूरे मामले पर जिलाधिकारी ने कहा कि किसी विशेष स्थान पर जनसभा आयोजित करने के लिए पुलिस सहित जिला प्रशासन द्वारा काफी तैयारियां की जानी चाहिए. यही कारण है कि ऐसी सभाओं के लिए पूर्व अनुमति अनिवार्य है. चूंकि उन्हें 18 मई को केवल बिहारशरीफ में जनसभा आयोजित करने की अनुमति दी गई थी, इसलिए उन्हें बिहारशरीफ में उसी स्थान पर जाने के लिए कहा गया, जिसके लिए अनुमति दी गई थी. वहीं, किशोर को जहां रोका गया, वहां उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि वो स्थानीय लोगों से बातचीत करना चाहते थे लेकिन उन्हें रोक दिया गया.

‘आसा’ का जन सुराज पार्टी में विलय

गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी में शामिल होकर अपनी पार्टी (आप सब की आवाज) ‘आसा’ का विलय किया है. रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि अपनी पार्टी का विलय जनसुराज में करेंगे, लेकिन ऊपरवाले को यही मंजूर था. उन्होंने यह भी कहा कि जनता दल यूनाइटेड के नेताओं से अपील है कि जो लोग सीएम नीतीश कुमार की असली सोच से जुड़े थे, वह अब हमारे साथ आ जाएं, क्योंकि अब JDU में राजनीति और जनसेवा जैसी कोई चीज नहीं बची?

तेजस्वी ने किया बड़ा इशारा

आरसीपी सिंह के प्रशांत किशोर के साथ आने पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने किसी “बड़े खिलाड़ी” के होने की ओर इशारा किया है. तेजस्वी ने नाम लिए बिना कहा कि यह पूरी कवायद एक बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकती है. उन्होंने कहा कि दोनों नेता पहले जेडीयू में उच्च पदों पर रह चुके हैं और अब अचानक एकजुट हो जाना किसी विशेष रणनीति का संकेत है.

 

 

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य राज्य खबरें