States News
लालू प्रसाद की बेटी ने नीतीश कुमार का फिर किया WELCOME, ठंड के बीच बिहार में बढ़ गई सियासी ‘गर्मी’
लालू प्रसाद की बेटी ने नीतीश कुमार का फिर किया WELCOME, ठंड के बीच बिहार में बढ़ गई सियासी ‘गर्मी’
Authored By: JP Yadav
Published On: Tuesday, January 14, 2025
Updated On: Tuesday, January 14, 2025
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: लालू प्रसाद यादव के बेटी और लोकसभा सांसद मीसा भारती (Misa Bharti) ने मकर संक्रांति के दिन चौंकाने वाला बयान देकर भीषण ठंड में बिहार में सियासी गर्मी बढ़ा दी है.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Tuesday, January 14, 2025
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) में अभी कई महीने बाकी हैं, लेकिन आरोप-प्रत्यारोप का दौर अभी से जारी है. वहीं, बिहार में सत्ता की धुरी बन चुके नीतीश कुमार को अपने पाले में लाने के लिए राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) लगातार डोरे डाल रहा है. ताजा कड़ी में पाटलिपुल से राष्ट्रीय जनता दल की सांसद मीसा भारती (Misa Bharti Member of Parliament, Patliputra Loksabha) ने नीतीश कुमार को लेकर कहा है कि वह हमारे गार्जियन हैं. साथ ही यह भी कहा कि उनके लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं. वह यहीं पर नहीं रुकीं. बिहार में भावी राजनीतिक बदलाव का संकेत देते हुए मीसा भारती ने कहा कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है. नीतीश कुमार जब भी आना चाहें उनका स्वागत है. परिवार के सदस्य के लिए आमंत्रण की जरूरत नहीं है. इससे पहले लालू प्रसाद यादव भी नीतीश को गले लगाने की बात कह चुके हैं. जनवरी के पहले सप्ताह में लालू प्रसाद यादव ने साफ तौर से कहा था कि अगर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) एक बार फिर से उनके साथ गठबंधन में आते हैं तो उनके लिए दरवाजा खुला हुआ है.
मकर संक्रांति पर मां के घर आईं थी मीसा भारती
मिली जानकारी के अनुसार, मीसा भारती मंगलवार को बिहार की राजधानी पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर दही-चूड़ा भोज में शामिल हुई थीं. यहां बाहर बाहर निकलने के दौरान मीसा भारती ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दे डाला. दरअसल, मीडिया ने जब उनसे पूछा कि क्या सीएम नीतीश कुमार राबड़ी आवास में चूड़ा-दही खाने आएंगे? इस पर मीसा भारती ने कहा कि उनको बुलाने की क्या आवश्यकता है, वो तो परिवार के सदस्य हैं, उनको खुद आना चाहिए.
नीतीश को निमंत्रण की क्या जरूरत
इस मौके पर पत्रकारों से मुखातिब होने के दौरान मीसा भारती ने आगे कहा कि वह तो हमारे अभिभावक के तौर पर हैं. उनको अलग से निमंत्रण देने की कोई आवश्यकता नहीं है. मीसा ने बेहद खुशी के अंदाज में यह भी कहा परिवार के सदस्य को अलग से नहीं बुलाया जाता. मीसा भारती RJD के दिग्गज नेताओं में शामिल हैं, ऐसे में उनके इस बयान के सियासी मायने हैं.
क्या बिहार में होगा ‘खेला’
मंगलवार को राबड़ी देवी के आवास पर मकर-संक्रांति के मौके पर राबड़ी आवास पर RJD के कई वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे. मीसा भारती भी इसमें शामिल हुई थीं. इस मौके पर मकर संक्रांति को लेकर मीसा भारती ने कहा कि आज से सारे शुभ काम शुरू होंगे. उन्होंने इसी बयान में आगे जोड़ा कि आने वाले दिनों में बहुत कुछ अच्छा होगा. यह अच्छा क्या होगा? इसका खुलासा तो पाटलिपुत्र की RJD सांसद ने नहीं किया, लेकिन उनके बयान ने बड़ा संकेत दे दिया है. ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या नीतीश कुमार एक बार फिर RJD का साथ देंगे और सत्ता परिवर्तन होगा. यह अलग बात है कि RJD के दूसरे दिग्गज नेता और प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार से गठबंधन करने का विरोध कर रहे हैं. वह तो लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर हैं.