Delhi Metro Commuters : नोएडा और दिल्ली के लाखों मेट्रो यात्रियों का सफर होगा और आसान, टिकट भी मिलेगा आराम से

Delhi Metro Commuters : नोएडा और दिल्ली के लाखों मेट्रो यात्रियों का सफर होगा और आसान, टिकट भी मिलेगा आराम से

Authored By: JP Yadav

Published On: Tuesday, July 22, 2025

Last Updated On: Tuesday, July 22, 2025

Delhi Metro Commuters : नोएडा और दिल्ली के लाखों मेट्रो यात्रियों का सफर होगा और आसान, टिकट भी मिलेगा आराम से
Delhi Metro Commuters : नोएडा और दिल्ली के लाखों मेट्रो यात्रियों का सफर होगा और आसान, टिकट भी मिलेगा आराम से

Delhi Metro Commuters : दिल्ली मेट्रो और नोएडा मेट्रो में सफर करने वालों को नई सुविधा मिलने जा रही है. इससे हजारों यात्रियों को रोजाना इसका लाभ होगा.

Authored By: JP Yadav

Last Updated On: Tuesday, July 22, 2025

Delhi Metro Commuters : दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और दिल्ली मेट्रो रेल निगम और नोएडा मेट्रो रेल निगम द्वारा संचालित ट्रेनों की सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. नोएडा और दिल्ली में संचालित मेट्रो में अब सफर के लिए जल्द ही यात्रियों को एक ही प्लेटफॉर्म पर दोनों मेट्रो की टिकट बुक करने की सुविधा मिलने जा रही है. इसके साथ ही आने वाले दिनों में एक ही कार्ड के जरिये नोएडा और दिल्ली मेट्रो में सफर करने का मौका मिलेगा.

जल्द मिलने लगेगी सुविधा

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Noida Metro Rail Corporation) ने यात्रियों की सहूलियत के मद्देनजर मोबाइल ऐप पर नई सुविधा का परीक्षण शुरू कर दिया है. इस ऐप से नोएडा की एक्वा लाइन और दिल्ली मेट्रो का क्यूआर कोड टिकट खरीद सकेंगे.इस व्यवस्था के लागू होने से यात्रियों को बार-बार ऐप बदलने जरूरत नहीं पड़ेगी. इसकी खास बात यह भी है कि जब तक टिकट का उपयोग नहीं होगा तब भी ऐप पर एक्टिव रहेगा और स्टेशन पर एंट्री गेट पर स्कैन करते ही उपयोग में नजर आएगा. NMRC के कार्यकारी निदेशक महेंद्र प्रसाद (NMRC Executive Director Mahendra Prasad) के मुताबिक, एक ही ऐप से यात्रियों को बेहतर सेवा देने के लिए नोएडा और दिल्ली मेट्रो का क्यूआर टिकट बुक करने की सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा एक ही कार्ड से दोनों मेट्रो में सफर की दिशा में भी काम तेजी से चल रहा है.

एक ही कार्ड से दिल्ली और नोएडा में मेट्रो का सफर

इसे धरातल पर उतारने के लिए पिछले दिनों कई बैठकें भी हुईं, जिनमें नोएडा मेट्रो और दिल्ली मेट्रो से जरूरी तकनीकी जानकारी मांगी गई है. इसके साथ ही यात्रियों के लिए दूसरी बड़ी राहत की तैयारी मंत्रालय स्तर पर चल रही है. केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने नोएडा और दिल्ली मेट्रो में एक ही कार्ड से यात्रा की सुविधा को लागू करने के लिए निर्देश तैयार किए हैं. गुरुग्राम में ऐसी कोई समस्या नहीं है, वहां की रैपिड मेट्रो में दिल्ली मेट्रो का कार्ड आसानी से चलता है.

ई-वॉलेट से टिकट की भी तैयारी

NMRC ने टिकटिंग सिस्टम को और बेहतर बनाने के लिए विभिन्न ई-वॉलेट के जरिए टिकट देने की योजना पर काम शुरू कर दिया है. यात्रियों को डिजिटल पेमेंट की सुविधा देने के लिए नोएडा मेट्रो नए कदम उठा रही है. इसके लिए एजेंसियों से प्रस्ताव (प्रपोजल) भी मांगे गए हैं. नोए़डा मेट्रो ने रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (RFP) जारी किया है और 6 अगस्त तक आवेदन की आखिरी तारीख रखी गई है.

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य राज्य खबरें