12 Options of Voter ID Card : वोटर आईडी कार्ड नहीं तो घबराए नहीं, फटाफट नोट करें Voter ID Card के 12 ऑप्शन

12 Options of Voter ID Card : वोटर आईडी कार्ड नहीं तो घबराए नहीं, फटाफट नोट करें Voter ID Card के 12 ऑप्शन

Authored By: JP Yadav

Published On: Tuesday, February 4, 2025

Updated On: Tuesday, February 4, 2025

12 Options for Voter ID Card: Alternative Documents for Voting
12 Options for Voter ID Card: Alternative Documents for Voting

12 options of Voter ID Card : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025) में अगर मतदाता के पास वोटर आईकार्ड नहीं है तो चुनाव आयोग (EC) के नियम के मुताबिक, 12 विकल्पों में से एक लाना होगा.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Tuesday, February 4, 2025

12 options of Voter ID Card : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly Elections 2025) के अंतर्गत बुधवार (5 फरवरी) को सभी 70 सीटों पर मतदान होगा. इसके बाद परिणाम 8 फरवरी को घोषित किया जाएगा. भारतीय निर्वाचन आयोग (election commission of india) ने दिल्ली की सभी सीटों पर मतदान के मद्देनजर पूरी तैयारी कर ली है. चुनाव कर्मियों ने भी मोर्चा संभाल लिया है. EC के मुताबिक, दिल्ली में बुधवार (5 फरवरी) को मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू होगी और शाम 6 बजे तक चलेगी. वहीं, नियमानुसार, बुधवार शाम 6 बजे के बाद भी वोट डालने के लिए लगी लाइन में जो मतदाता मौजूद रहेंगे उन्हें भी वोट डालने के लिए उचित मौका मिलेगा और उन्हें वापस नहीं भेजा जाएगा.

कौन कर सकेंगे मतदान ?

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बुधवार (5 फरवरी) को होने वाले मतदान में 699 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में बंद हो जाएगी, जबकि नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. EC के मुताबिक, शहर में 2969 स्थानों पर 13,799 पोलिंग बूथों पर वोट डाले जाएंगे. नियमों के मुताबिक, 18 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता 5 फरवरी को मतदान प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे.

ये हैं वोटर्स आईडी के 12 विकल्प

वहीं, गूगल इलेक्टोरल सर्च पर जाकर या एंड्रॉइड और आईओएस पर जाकर मतदाता हेल्पलाइन ऐप के जरिये यह पता कर सकते हैं कि आपका नाम वोटर्स लिस्ट में है या नहीं? चुनाव आयोग के टूल के जरिये आप पता कर सकते हैं कि आप किस बूथ पर जाकर मतदान कर सकेंगे? अगर आपका नाम मतदाता सूची में है और आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो चुनाव आयोग 12 विकल्प देता है, जिससे आप मतदान कर सकेंगे.

  • आधार कार्ड(Adhar card)
  • वोटर आईडी कार्ड (Voter id card)
  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • दिव्यांग यूनिक आईडी कार्ड(Divyang Unique ID Card)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
  • मनरेगा जाॅब कार्ड (MGNREGA Job Card)
  • पेंशन दस्तावेज (फोटो सहित) (Pension Document (with Photo)
  • पासपोर्ट (Passport)
  • पासबुक (फोटो सहित बैंक/डाकघर द्वारा जारी) Passbook (issued by bank/post office with photo)
  • फोटोयुक्त सर्विस पहचान पत्र (केन्द्र/राज्य सरकार/ सार्वजनिक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी)
  • सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी आधिकारिक पहचान पत्र, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड
  • स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी) में से कोई भी एक दस्तावेज दिखाकर मतदान किया जा सकता है).

यह भी पढ़ें : चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था में पूरी दिल्ली करेगी एक दिन में ही मतदान, 70 सीटों पर 699 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य राज्य खबरें